IAS Tina Dabi: दोबारा शादी करने जा रही हैं IAS टीना डाबी, जानिए कौन हैं इनके दुल्हे राजा टीना डाबी नें अपने होने वालें पति के साथ शेयर की इन्स्टाग्राम पर फोटो, इनके के बारें में सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे
साल 2015 की सिविल सेवा परीक्षा में देश भर में UPSC टॉपर रहने वाली आईएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) दोबारा शादी करने जा रही हैं. टीना डाबी के जीवन में एक बार फिर से खुशियों का त्यौहार आने वाली हैं. आईएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और अपने प्रोफेशनल और निजी लाइफ से जुडी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
टीना डाबी सोशल मीडिया पर बताई अपने दिल की बात
आईएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) नें अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर 28 मार्च, सोमवार को एक पोस्ट शेयर किया इसमें टीना डाबी अपने होने वालें पति प्रदीप गवंडे के साथ दिख रही हैं. इस Tina नें इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा हैं की “आपके दिए हुए मुस्कान मैं पहन रही हूँ” सुनने और देखने में टीना की यह लाइन बिल्कुल सभी को दिलो को छु ले रही हैं.
यह काम करते हैं आईएस टीना डाबी के पति
आईएस टीना डाबी के पति प्रदीप गवंडे चुरू के कलेक्टर रह चुके हैं गवंडे की भी यह दूसरी शादी हैं, प्रदीप गवंडे ने भी अपने सोशल मीडिया पर टीना के साथ फोटो शेयर किए हैं | आपको बता दें की टीना डाबी और प्रदीप गवंडे दोनों वर्तमान में जयपुर में अपनी सेवा दें रहे हैं. प्रदीप गवंडे टीना डाबी से तीन साल सीनियर है.
यह भी पढ़ें:-
- CCL Scholarship Yojana 2022
- Mudra Loan Kaise Milta Hain
- मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका, जानिए हिंदी में
जानिए आईएस टीना डाबी के पहले पति कौन थें
टॉपर आईएस टीना डाबी नें उसी साल के सेकंड टॉपर रहे अहतर आमिर के साथ ट्रेनिंग के दौरान प्यार में पड़ गई थी. कुछ समय के बाद डेट करने के बाद इन दोनों नें वर्ष 2018 में शादी कर ली थी. लेकिन इन दोनों के रिश्ते ज्यादा दिनों तक नही टिक पाएं |