पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को कैसे जोड़े ऑनलाइन, How to Link Pan Card with Aadhar Card Online आयकर विभाग के अनुसार अगर पैन कार्ड को अगर आधार कार्ड से निर्धारति समय तक लिंक नही किया गया तो आपके पैन कार्ड को निष्क्रिय किया जा सकता हैं | पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हैं | और इसके लिए आयकर विभाग के तरफ से पहले से ही सुचना जारी कर दी गई हैं | अब आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ने की तारिख आगे बढाकर 31 मार्च 2021 कर दी हैं. आयकर विभाग के अनुसार अगर पैन को निर्धारित समय अवधी में आधार से नही जोड़ा गया तो आपका पैन निष्क्रिय कर दिया जायेगा |
How to Link Pan Card with Aadhar Card Online
Aadhar Card को Pain Card से आप ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से या SMS या नजदीकी ईमेल के माध्यम से जोड़ सकते हैं. परन्तु ध्यान रहे आपने आधार कार्ड नंबर या कोई भी पर्सनल जानकारी किसी अंजन व्यक्ति को शेयर / साझा नही करें. सरकारी की माने तो बायोमेट्रिक पहचान पत्र आधार से अब तक 32.71 करोड़ स्थाई खाता संख्या ‘Pain’ जोड़े जा चुके हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) 12 अंको वाली आधार कार्ड जारी करती हैं, जबकि आयकर विभाग किसी, व्यक्ति या इकाई को (अंग्रेजी और अंको को मिलाकर 10अंको वाला पैन कार्ड जारी करता हैं |
विजली विभाग भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021
वन विभाग भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021
पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड कैसे जोड़े
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने ‘Income Tax Department’ ऑफिसियल वेबसाइट का Home Page खुल कर आजायेगी जैसा की आप देख सकते हैं |
- Home Page पर आपको “Link Aadhar” का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपे आपको क्लिक करना होगा |
- क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का फॉर्म खुल कर आजायेगा |
- इसमें आपको पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर, नाम और कैप्त्चा कोड डालकर लिंक आधार के लिंक पर क्लिक करना होगा |
- कुछ समय में आपका आधार पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
SMS के माध्यम से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना
- जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड में रजिस्टर्ड होगा उस मोबाइल नंबर से टाइप करें UIDPAN.
- उसके बाद 12अंको का आधार नंबर टाइप करें |
- फिर 10 अंको का पैन कार्ड नंबर टाइप करें |
- उसके बाद 567678 या 56161 पर मैसेज को सेंड होगा |
- मैसेज टाइप करते दौरान स्पेस का इस्तेमाल नही करना हैं |
- एक साथ में ही लिखना हैं UIDPAN बिना स्पेस के साथ ‘Aadhar Number’ अरु बिना स्पेस के साथ ‘Pain Number’ लिखना हैं |
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी साझा करने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । pfms scholarship की सभी जानकारी यहां देखें