अब Whatsapp पर मिलेगा Vaccine Certificate, ऐसे करें डाउनलोड जाने पूरी प्रक्रिया आसान भाषाओं में
Covide-19 Vaccine Certificate: कोरोना एक बार फिर से डराने लगा हैं. Delta+ Varient के बाद अब कई देशो में Omicron का दर सताने लगा हैं| Omicron का कुछ केस भारत में मिल चूका हैं. अगर आप भी सोच रहे है की अब कोरोना जा चूका हैं, तो ये आप बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं, कोरोना से खुद को भी बचाना है और लोगो को भी बचाना हैं |
Download Covid-19 Vaccine Certificate From WhatsApp
अगर आप Covid-19 Vaccine ले चुके हैं और Vaccine Certificate Download करना चाहते है तो, ऐसे में आज आपको बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं, इस तरह आप Corona Vaccine Certificate Whatsapp से भी डाउनलोड कर सकते हैं |
Whatsapp से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपके फ़ोन में व्हट्सएप्प होना चाहिए | तो चलिए जानते हैं की कैसे Covid-19 Certificate Whatsapp से डाउनलोड कर सकते हैं |
WhatApp से कोरोना वैक्सीन डाउनलोड करें |
व्हाट्सएप्प से कोरोना वैक्सीन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको फ़ोन में ये नंबर 9013151515 सेव करना होगा | उसके बाद इस नंबर पे “Hii” लिख कर मैसेज करना हैं |
मैसेज करने के बाद उधर से मैसेज आयेगा जिसमे “8 Options” दिए होंगे इसका मतलब आप कोरोना से सम्बंधित 8 प्रकार की सहायता व्हाट्सएप्प से ले सकते हैं |
“8 Options” में से आपको 2 नंबर वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना हैं और “2” लिख कर “Send” कर देना हैं | फिर से आपके WhatsApp पर चार ऑप्शन वाला मैसेज आयेगा और फिर से आपको, 2 लिख कर सेंड कर देना हैं |
Demat Account Meaninig in Hindi |
JKPSC Recruitment 2021 |
Covid-Vaccine Certificate Download |
Income Tax Department Recruitment 2021 |
Integral Coach Factory Recruitment 2021 |
इसके बाद आपके नंबर पे “OTP” आयेगा जिसे आपको टाइप करके भेज देना हैं | इसके बाद आपके पास आपका नाम लिख कर मैसेज आयेगा | और आपको इधर से “1” टाइप करके भेज देना हैं |
अब आपका Covid-19 Certificate आपके व्हाट्सएप्प पर भेज दिया जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं |
अगर आपको Whatsapp से Covid-19 Vaccine Certificate डाउनलोड करने से सम्बंधित कोई परेशानी हैं तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं |