How to Apply Birth Certificate Online ? | जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं ? | जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाए | How to Apply for Birth Certificate Online 2021 | जन्म प्रमाण के लिए आवेदन कैसे करें |
इंडिया में जन्म प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता बहुत से सरकारी जगहों पे होती हैं, यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो वहां भी जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती हैं या आगर आप अपने आधार कार्ड में जन्म तिथि में सुधार करवाना चाहते हैं तो आपसे जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) माँगा जाता हैं | आज हमको जन्म प्रमाण बनाने की सारी बताने जा रहे हैं |
जन्म प्रमाण / मृत्यु प्रमाण
यदि कोई न्यू बोर्न बेबी (new born baby) या बच्चा अगर हॉस्पिटल (Hospital) में जन्म लेता हैं तो हॉस्पिटल द्वारा बच्चे के माता पिता को बर्थ सर्टिफिकेट प्रोवाइड कर दिया जाता हैं ! लेकिन वही अगर बच्चे का जन्म घर पर हुआ हैं और आप जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से बना सकते हैं अब अपोको जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए मन में कई सारे सवाल आते हैं जैसे की बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए किन – किन चीजो की जरुरत पड़ती हैं, और बर्थ सर्टिफिकेट के फयदे क्या – क्या हैं, घर बैठे ऑनलाइन (Birth Certificate) कैसे बनवाएं ? (How to Apply Birth Certificate Online) जन्म प्रमाण पत्र बनाने की सारी प्रक्रिया निचे बताई गई हैं |
Birth certificate rule
भारत में जन्म और मृत्यु का पंजीकरण (RBD) अधियम, 1969 और रजिस्ट्रार जनरल के प्रावधानों के तहत किया जाता हैं ! भारत को मुख्य रजिस्ट्रार की गतिविधियों के समन्वय और एकीकरण की जिम्मेदारी सौपी जाती हैं ! प्रत्येक राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशो में बर्थ्स डेथ के मुख्य रजिस्ट्रार कार्यान्वयन अधिकारी होता हैं ! और जन्म और मृत्यु का पंजीकरण राज्य सरकार द्वारा नियुक्त स्थानीय रजिस्ट्रारो द्वारा किया जाता हैं ! सिविल पंजीकरण, घटनाओ की एक निरंतर, स्थाई, अनिवार्य स्थान होता हैं |
आवश्यक दस्तावेज (Required Documents for Birth Certificate)
यदि जन्म घर पर हुआ हैं –
- माता पिता द्वारा भरा हुआ डिक्लेरेशन फॉर्म !
- पते की प्आरमाणित कॉपी ! जैसे वोटर आईडी कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस, वाटर, टेलीफोन बिल, पासपोर्ट, वैलिड राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट !
- एज डिक्लेरेशन फॉर्म
- बर्थ रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- हॉस्पिटल सर्टिफिकेट
➡ सरकारी नौकरी
- भारतीय नौसेना भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021 !
- बिहार लोक सेवा आयोग ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021 !
- भारतीय वायु सेना भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021 !
- कृषि विभाग भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021 !
यदि जन्म हॉस्पिटल में हुआ है -➡
- यह संस्था के प्रभारी का कर्त्तव्य हैं, की वे संबंधित रजिस्ट्रार को ऐसी घटना की रिपोर्ट करें !
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के फ़ायदे (Benefits of Birth Registration in Indian)
- स्कूल में एडमिशन के लिए बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate) जरुरी होता हैं !
- एज प्रूफ (Age Proof) के लिए लाइफ टाइम जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं !
- भारत में जन्म हुआ इसका एक प्रूफ बन जायेगा !
- नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (NPR) में रजिस्टर के काम आ सकते हैं !
- पासपोर्ट बनाने में Birth Certificate) बहुत काम आता हैं !
- कोर्ट मैरिज (Court Marriage) के वक़्त बर्थ सर्टिफिकेट आपकी एज प्रूफ काम आता हैं !
- सरकारी योजनाओ का फायदा उठाने में !
बर्थ सर्टिफिकेट ऑफलाइन (Birth Certificate Registration) कैसे बनाए ?
- सबसे पहले आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म होना चाहिए यह फॉर्म आप अपने आस पास के मुंसीपाल कारपोरेशन (municipal corporation office) जाके ले सकते हैं !
- इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरें !
- फॉर्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेजो का कॉपी अत्तैच करें !
- अगर बच्चा न्यू बोर्न बेबी हैं तो आपको ये काम बच्चा पैदा होने के 21 दिन के भीतर करना होगा तो इसके लिए हॉस्पिटल से दिए गए स्लीप को साथ में सबमिट करें !
- सारी वेरिफिकेशन चेक और सही होने के बाद आपके एड्रेस पे बर्थ सर्टिफिकेट भेज दिया जायेगा अब आपके मन सवाल होगा बर्थ सर्टिफिकेट कितने दिन बाद बन जाता हैं तो ये सारी चीजे जमा कर देने के बाद एक से दो (1-2 weeks) में आपका जन्म प्रमाण पत्र आपके पते पर भेज दिया जाता हैं !
➡ सरकारी योजनाओ
- बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन !
- जीवन ज्योति बीमा योजना आवेदन !
- घर का नक्शा घर पर कैसे मंगाए !
- प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन !
- बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन !
How to Apply Birth Certificate Online ?
- जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले आपको http://crsorgi.gov.in/ के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट कुछ इसप्रकार से दिखेगा |
- Home Page पर आपको बाय साइड में User Login का ऑप्शन दिखाई देगा ! यहाँ अगर आपके पास यूजर आईडी पासपोर्ट हैं तो लॉग इन कर सकते हैं !
- अब आपको यहाँ पर आपको जनरल यूजर के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा !
- रजिस्ट्रेशन करने से आपको आपका यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा जिससे लॉग इन कर सकते हैं!
- जैसे ही लॉग इन करेंगे आपके सामने Apply Birth Certificate का ऑप्शन आजायेगा !
- Apply Birth Certificate के बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने जन्म प्रमाण पत्र की फॉर्म खुल कर अजएगी !
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज कर देनी हैं !
- जानकारी दर्ज करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना हैं !
FAQ about of Birth Certificate
Q. 1. जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए निर्धारित समय अवधी क्या है ?
Ans:- जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 21 दिनों की सामान्य अवधी (जन्म की तारिख से) निर्धारित की गई हैं !
Q. 2. क्या 21 दिनों के बाद जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं ?
Ans:- यदि जन्म की कोई भी घटना 21 दिनों के भीतर पंजीकरण के लिए रिपोर्ट नही की जाती हैं, तो निर्धारित शुल्क के भुगतान के अधिनियम 13 की धारा 13 के तहत, निर्धारित बिलंब पंजीकरण प्रावधान के तहत किसी भी समय रिपोर्ट की जा सकती हैं ! और जन्म प्रमाण पत्र बनाया जा सकता हैं !
Q. 3. जन्म प्रमाण पत्र आवेदन शुल्क क्या हिं ?
Ans:- यदि निर्धारित समय जन्म से 21 दिनों के अंदर में अगर जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जाता हैं तो कोई भी शुल्क नही देना होता हैं !