Hindustan Petroleum Corporation Limited Bharti 2022 हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2022

Hindustan Petroleum Corporation Limited Bharti 2022: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तरफ से भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी की गई हैं. वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती 2022 की सम्पूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया एवं आवेदन प्रक्रिया आदि के बारें में विस्तार रूप से बताई गई हैं |

Hindustan Petroleum Corporation Limited Bharti 2022
Hindustan Petroleum Corporation Limited Bharti 2022

Hindustan Petroleum Corporation Limited Bharti 2022

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. वैसे उम्मीदवार जो HPCL Recruitment 2022 में रूचि रखते हैं और इस भर्ती में मांगी गई शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ताओं को परिपूर्ण करते हैं वह इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस आर्टिकल में Hindustan Petroleum Corporation Limited Bharti 2022 की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार रूप से बताई गई हैं |

Hindustan Petroleum Corporation Limited Bharti Overview

Post NameHindustan Petroleum Corporation Limited Bharti 2022
Authority Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL)
Job NameVarious Post
CategoryRecruitment
Total No. of Posts186
SalaryRs.26,000- 76,000/-
Recruitment Apply ModeOnline
Selection ProcessComputer Based Test (CBT)
Official Websitewww.hindustanpetroleum.com
Join TelegramClick Here

Hindustan Petroleum Corporation Limited Bharti Important Date

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती में इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 22 अप्रैल, 2022 से लेकर 21 मई, 2022 के बीच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी निचे बताई गई हैं |

Hindustan Petroleum Corporation Limited Bharti Education Qualification Details Post Wise

Operations Techincian: Diploma in Chemical Engineering.

Boiler Technician: Diploma in Mechanical Engineering, Desirable First class Boiler Attendant Competency Certificate.

Maintenance Technician (Mechanical): Diploma in Mechanical Engineering.

Maintenance Technician (Electrical): Diploma in Electrical Engineering.

Maintenance Technician (Instrumentation): Diploma in Instrumentation Engg or Instrumentation and Control Engg or Instrumentation and Electronics Engg or Electronics and Communication Engg or Electronics and Telecommunication Engg.

Lab Analyst: B.Sc. (Maths, Physics, and Chemistry) with 60% Marks in Chemistry or M.Sc. (Chemistry) 1st class (60%).

Jr Fire & Safety Inspector: Science Graduate (40%) with valid HMV License.

Hindustan Petroleum Corporation Limited Bharti 2022

PNB Bank Peon Bharti 2022

Eastern Railway Recruitment 2022

Post Office Staff Car Driver Bharti 2022

Hindustan Petroleum Corporation Limited Bharti Age Limit

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु की गणना दिनांक 1 जनवरी, 2022 से की जाएगी इस प्रकार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा में छुट नियमानुसार दी गई दिया गया हैं. जो की अधिकारिक सुचना में देख सकते हैं |

Hindustan Petroleum Corporation Limited Bharti Details Post Wise

  • Operations Techinician- 94
  • Boiler Techinician- 18
  • Maintenance Technician (Mechanical)- 14
  • Maintenance Technician (Electrical)- 17
  • Maintenance Technician (Instrumentation)- 9
  • Lab Analyst- 16
  • Jr Fire & Safety Inspector- 18

Hindustan Petroleum Corporation Limited Bharti Application Fee

इस भर्ती में आवेदन शुल्क की बात करें तो इस प्रकार हैं UR, OBC-NC और EWS के लिए आवेदन शुल्क रूपये 590/- और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों जैसे SC, ST और PwBD के उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नही रखे गए हैं. उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं |

How to Apply Hindustan Petroleum Corporation Limited Bharti Form 2022

  • सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com पर जाना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Career” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा “Click Here to Apply” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद “Sighn up for New Registration” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • Registration Form में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा और सबमिट करना होगा |
  • इसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन होना होगा |
  • और फिर आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों भरना होगा, अवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करना होगा और शुल्क भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा |
Application FormClick Here
Download NotificationClick Here

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *