दोस्तों साल 2000 में आयी फिल्म “हेराफेरी” और फिर साल 2006 में आयी फिल्म “फिर हेराफेरी” भला किसे नहीं याद होंगी। जिसमें खिलाडी अक्षय कुमार से लेकर एक्टर सुनील शेट्टी और परेश रावल के दमदार रोल ने सब को हंसा दिया था। लेकिन सूत्रों के अनुसार अब खबर आ रही है की फिल्म “हेरा फेरी -3” भी जल्द दर्शकों को देखने को मिल सकती है। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम जानेगे फिल्म “हेराफेरी -3” के बारे में
जल्द आ रही है फिल्म “हेराफेरी -3” दर्शकों में उत्साह की लहर
दोस्तों हाल ही में फिल्म “हेराफेरी” के पुरे 21 साल होने की खुशी में इस फिल्म के प्रोडूसर ने एक पार्टी रखी थी, जिसमें फिल्म “हेराफेरी -3” का भी ऐलान कर दिया गया है। साल 2000 में आयी फिल्म “हेराफेरी” और साल 2006 में आयी फिल्म “फिर हेराफेरी” के कुछ सीन आज भी हम याद करते है, तो हमारे चेहरे में अपने आप हंसी आ जाती है। इसी बिच हाल ही में इस फिल्म के प्रोडूसर रहे फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्म “हेराफेरी -3” को लेकर बड़ा खुलासा किया है और कहा है की जल्द ही दर्शकों को फिल्म “हेराफेरी -3” सिनेमा घरों में देखने को मिल सकती है। प्रोडूसर रहे फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्म “हेराफेरी -3” को लेकर आगे कहा है की इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तैयार हो चुकी है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।
हेराफेरी 3 में दर्शको को पहले से भी ज्यादा आएगा मजा
फिल्म “हेराफेरी” के प्रोडूसर रहे फिरोज नाडियाडवाला ने आगे कहा की “हम इस बार स्क्रिप्ट को लेकर थोड़ा ज्यादा ध्यान दे रहे है” और दर्शकों कों इस बार फिल्म में पहले से ज्यादा मज़ा आने वाला है। इसी दौरान किसी ने फिरोज नाडियाडवाला से सवाल किया की क्या फिल्म “हेराफेरी -3” वहीं से कंटिन्यू होंगी, जहाँ से फिल्म “फिर हेराफेरी” खत्म हुई थी। इस सवाल का जवाब देते हुए प्रोडूसर फिरोज नाडियाडवाला ने कहा की हाँ, फिल्म वहीं से शुरू होगी जहाँ से फिल्म “फिर हेराफेरी” खत्म हुई थी