क्या है हर हर संभु से जुड़ा विवाद एक ट्वीट नें कर दिया बवाल, ये हैं असली वजह

आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म में एक गाना बहुत ही फेमस हो रहा है। जिसके बोल है “हर हर संभु”। जिसे सुन कर हर भारतीय के मन में एक पोजिटिव एनर्जी सी आ जाती है और लोग इस गाने कों बहुत ही पसंद कर रहे है। यहाँ तक की बहुत से लोगों ने इस गाने कों अपने मोबाइल की रिंग टोन तक बना रखी है। लेकिन आज के हमारें इस आर्टिकल में हम बात करेंगे “हर हर संभु” गाने से जुड़े विवाद के बारे में। जो इन दिनों हाल ही में सुर्खियों में बना हुआ है। तो चलिए जानते है इस गाने के पीछे के विवाद के बारे में।

har har shambhu controversy abhilipsa panda farmani naaz

ये है “हर हर संभु” से जुड़ा असली विवाद सभी को जरुर जानना चाहिए

जैसा की आप सब जानते ही है की सावन के महीने में भगवान शिव का गाना “हर हर शंभू” लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और लोग इस गाने कों अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर रहे है। लेकिन अब इस गाने कों लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। जो इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ है और आग की तरह यह विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की कुछ समय पहले एक ट्वीट की वजह से विवाद काफी गरमाया गया था।

एक्ट्रेस नेहा मलिक की हॉट तस्वीरें हुई वायरल, जीन्स खोल दिखा दी सबकुछ देखिये वायरल तस्वीरे

जब सिंगर अभिलाषा पंडा जिन्होंने “हर हर संभु” का ओरिजिनल गाना गाया है। कुछ समय पहले उनका सोशल मीडिया में एक ट्वीट आया था और उसमें लिखा था की “हर हर संभु भजन मैंने लिखा है। मैंने गाया है। मीडिया फरमानी नाज कों दिखा रहा है। सनातनी की बेटी कों आप सब का साथ चाहिए। लेकिन जब ABP न्यूज ने अभिलाषा पंडा से बात की तो उन्होंने बताया की यह गाना उन्होंने गया है और अगर कोई भी मेरे गाने को गाता है। तो मूझे उससे कोई दिक्कत नहीं है। बल्कि खुशी होंगी की मेरा गाना लोगों कों इतना पसंद आ रहा है। की लोग इस गाने कों कॉपी कर रहे है।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की जब ABP न्यूज ने अभिलाषा पंडा से पूछा की आपके ट्वीट ने विवाद खड़ा हो गया तो। उनका कहना था वो यह आइडी उनके नाम की फेक है। वो मेरी आइडी नहीं है। ना ही मैंने फरमानी नाज के खिलाफ इस गाने को लेकर कोई ट्वीट किया था। जबकि इसके बाद सिंगर अभिलाषा ने अकाउंट बायो में लिखा की “हर हर शंभु गाने की सिंगर। यह मेरा ऑफिशियल अकाउंट है और बाकी अकाउंट फेक हैं। प्लीज सतर्क रहे”। इसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी अभिलाषा के इसी अकाउंट को टैग करके उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाये दी ।

Check Also

Anjali Arora MMS Viral Video

Anjali Arora MMS Viral Video 2022 अंजलि अरोड़ा का विडियो हुआ वायरल, यहाँ से करें डाउनलोड

Anjali Arora MMS Viral Video 2022, Famous Girl Anjali Arora Video Viral 2022, Instagram Star …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *