आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म में एक गाना बहुत ही फेमस हो रहा है। जिसके बोल है “हर हर संभु”। जिसे सुन कर हर भारतीय के मन में एक पोजिटिव एनर्जी सी आ जाती है और लोग इस गाने कों बहुत ही पसंद कर रहे है। यहाँ तक की बहुत से लोगों ने इस गाने कों अपने मोबाइल की रिंग टोन तक बना रखी है। लेकिन आज के हमारें इस आर्टिकल में हम बात करेंगे “हर हर संभु” गाने से जुड़े विवाद के बारे में। जो इन दिनों हाल ही में सुर्खियों में बना हुआ है। तो चलिए जानते है इस गाने के पीछे के विवाद के बारे में।
ये है “हर हर संभु” से जुड़ा असली विवाद सभी को जरुर जानना चाहिए
जैसा की आप सब जानते ही है की सावन के महीने में भगवान शिव का गाना “हर हर शंभू” लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और लोग इस गाने कों अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर रहे है। लेकिन अब इस गाने कों लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। जो इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ है और आग की तरह यह विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की कुछ समय पहले एक ट्वीट की वजह से विवाद काफी गरमाया गया था।
एक्ट्रेस नेहा मलिक की हॉट तस्वीरें हुई वायरल, जीन्स खोल दिखा दी सबकुछ देखिये वायरल तस्वीरे
जब सिंगर अभिलाषा पंडा जिन्होंने “हर हर संभु” का ओरिजिनल गाना गाया है। कुछ समय पहले उनका सोशल मीडिया में एक ट्वीट आया था और उसमें लिखा था की “हर हर संभु भजन मैंने लिखा है। मैंने गाया है। मीडिया फरमानी नाज कों दिखा रहा है। सनातनी की बेटी कों आप सब का साथ चाहिए। लेकिन जब ABP न्यूज ने अभिलाषा पंडा से बात की तो उन्होंने बताया की यह गाना उन्होंने गया है और अगर कोई भी मेरे गाने को गाता है। तो मूझे उससे कोई दिक्कत नहीं है। बल्कि खुशी होंगी की मेरा गाना लोगों कों इतना पसंद आ रहा है। की लोग इस गाने कों कॉपी कर रहे है।
Delighted to meet the immensely talented Abhilipsa Panda today.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) August 5, 2022
Her popular devotional track ‘Har Har Shambhu’ has struck a chord with the masses. Wished her the best in her endeavours. May she continue to enthral the nation with her voice. @AbhilipsaPanda_ pic.twitter.com/sm3WIazTyo
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की जब ABP न्यूज ने अभिलाषा पंडा से पूछा की आपके ट्वीट ने विवाद खड़ा हो गया तो। उनका कहना था वो यह आइडी उनके नाम की फेक है। वो मेरी आइडी नहीं है। ना ही मैंने फरमानी नाज के खिलाफ इस गाने को लेकर कोई ट्वीट किया था। जबकि इसके बाद सिंगर अभिलाषा ने अकाउंट बायो में लिखा की “हर हर शंभु गाने की सिंगर। यह मेरा ऑफिशियल अकाउंट है और बाकी अकाउंट फेक हैं। प्लीज सतर्क रहे”। इसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी अभिलाषा के इसी अकाउंट को टैग करके उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाये दी ।