भोजोपुरी के पॉवर स्टार और सुपरस्टार पवन सिंह की फिल्म हर हर गंगे की सूटिंग हुई शुरू, हर हर गंगे फिल्म होगा भोजपुरी का सबसे महंगा फिल्म, इस फिल्म में साउथ के एक्टर करेंगे काम , देखिए हर हर गंगे फिल्म की पूरी कहानी
पवन सिंह की हर हर गंगे फिल्म की सूटिंग हुई शुरू
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज के पॉवर स्टार और सुपरस्टार कहें जानें वालें पवन सिंह की फिल्म “हर हर गंगे” की सूटिंग दिंनाक 21 मई, 2022 से वनारासी में शुभ मुहूर्त के साथ शुरू हो गई हैं. पवन सिंह फिल्म हर हर गंगे भोजपुरी का सबसे महंगे फिल्मो में से एक होने वाला हैं. इस फिल्म के लीड रोल में सुपरस्टार पवन सिंह, अरविन्द अकेला (कल्लू) जी और स्मृति सिन्हा नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की सबसे बड़ी बात यह की भोजपुरी का यह फिल्म पुरे इंडिया के लिए कई भाषाओँ में बनने वाली हैं |
फिल्म में नजर आएंगे साउथ के एक्टर
पवन सिंह के फिल्म हर हर गंगे में साउथ के जानें मैंने एक्टर अमित तिवारी भी नजर आने वाली हैं. यह बात सुर्ख़ियों में हैं की साउथ का कोई एक्टर अब भोजपुरी फिल्मो में करने आरहा हैं. इस फिल्म की सूटिंग वनारासी में पुरे जोरो शोरो से शुरू हुई हैं. भोजपुरी के दर्शको को इस बात का बेसब्री से इंतजार हैं की भोजपुरी फिल्म कुछ अच्छा करें और नाम करें |
स्वच्छ गंगा अभियान पर बनेगा यह फिल्म
आपको बता दें की पवन सिंह जी नें मीडिया से बातचीत करते समय बताया की इस फिम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ गंगा अभियान के तहत निर्मल गंगा के महत्व को दिखाया जाएगा |
पवन सिंह जी की यह फिल्म स्वच्छ गंगा से जुड़ी कहानियों पर बन रही हैं. इसलिए इस फिल्म की ज्यादातर सूटिंग बाबा विश्वनाथ और गंगा मईया के किनारें वनारासी में ही होने वाली हैं.
नजर आएंगे यह बड़े बड़े कलाकार
इस फिल्म में पवन सिंह के साथ अरविन्द अकेला (कल्लू) जी नजर आने वालें हैं. अभिनेत्री के रूप में स्मृति सिन्हा नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही फिल्म की सबसे ख़ास बात या की इसमें साउथ फिल्मो के जानें में एक्टर अमित कुमार तिवारी नजर आने वालें हैं. इस फिल्म का बजट बहुत ही ज्यदा हैं क्यूंकि इस फिल्म को कई भाषाओँ में बनाया जा रहा हैं |