GST Suvidha Kendra खोल कर कमा सकते हैं महीने का लाखों रूपये, जानिए पूरी प्रक्रिया

GST Suvidha Kendra Franchise Registration: जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के तारीख में अगर कोई भी चीज कोई भी कंपनी मार्केट में भेजता है तो उसे सरकार को GST टैक्स देना पड़ता है ऐसे में आप जीएसटी सुविधा केंद्र खोलकर अच्छा खासा पैसा महीने में कमा सकते हैं इसके लिए आपको जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको कंपनी जो जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने की सर्विस भारत में प्रदान करते हैं उनसे संपर्क कर कर आपको इसका फ्रेंचाइजी लेना होगा ऐसे में आपके मन में सवाल आएगा कि आप जीएसटी सुविधा केंद्र फ्रेंचाइजी कैसे खोलेंगे खोलने की प्रक्रिया क्या डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे योग्यता क्या होगी अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने हैं

GST Suvidha Kendra
GST Suvidha Kendra

GST Suvidha Kendra क्या है

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि जब देश में जीएसटी लागू किया गया व्यापार करने वाले बिजनेसमैन को कई प्रकार की दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ा इसी प्रकार के परेशानियां दिक्कत को दूर करने के लिए कई कंपनियों ने जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के बारे में विचार किया आप इन कंपनियों से संपर्क कर कर आप अपना खुद का जीएसटी सुविधा केंद्र खोल सकते हैं और महीने में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं I  हर माह 30 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं। जीएसटी सुविधा केंद्र  एक ऐसा सेंटर  है जिसके द्वारा छोटे व्यापारियों और मध्यम व्यापारियों को मदद करना हैं। जीएसटी के बारे में अनेक प्रकार के सुविधाएँ ग्राहक को मुहैया कराई जाती है।

GST Suvidha Kendra Franchise देने वाली कंपनियां कौन-कौन सी है-

  • सीएससी,
  •  वक्रांजी,
  •  वीके वेंचर एवं वैनविक टैक सलूशन
  •   मास्टर जीएसटी,
  • बोट्री सॉफ्टवेयर,
  • मास्टर इंडिया और वेप डिजिटल सर्विसेज (Master GST, Botry Software, Master India and Vape Digital

GST Suvidha Kendra के द्वारा दी जाने वाली सर्विस कौन-कौन सी हैं

  • GST से जुड़े हुए सभी प्रकार की सर्विस यहां पर प्रदान की जाती है इसके अलावा मोबाइल चार्ज करना हुआ pan कार्ड बनाना है बिजली के बिल का भुगतान करना इत्यादि
  •  जीएसटी नम्बर के लिए रजिस्ट्रेशन
  •  एकाउंटिंग एंड बुक कीपिंग,
  • आयकर ऑडिट, उद्योग आधार एवं सीए सर्टिफिकेशन आदि की सुविधा यहां प्रदान की जाती हैं
  • जीएसटी रिटर्न फाइल करने की सुविधा

यह भी पढ़ें:-

GST Suvidha Kendra खोलने की योग्यता

  • कम 12 वी तथा ग्रेजुएट पास होना चाहिए |
  • उनका पूरा ज्ञान होना आवश्यक है
  • इसके अलावा कंप्यूटर के MS एक्सेल के बारे में basic जानकारी होनी आवश्यक
  •  दो कंप्यूटर, एक प्रिंटर/स्कैनर, कार्ड स्वाइप मशीन, मोर्फो डिवाइस, इन्टरनेट कनेक्शन होना आवश्यक
  • 100 लेकर 150 वर्ग फीट की जगह का होना आवश्यक है I

GST Suvidha Kendra खर्च कितना आएगा

जीएसटी सुविधा केंद्र अगर आप खोलते हैं और आपके पास अगर जगह पहले से हैं तो इस प्रकार के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 30000 से लेकर ₹40000 का खर्च आएगा इसके विपरीत अगर आपके पास जगह नहीं है तो उसे खरीदने के लिए खर्च और कंप्यूटर और जो भी आवश्यक उपकरण है उसका खरीदने का खर्च यानी अगर हम कुल खर्चों को मिला दे तो इस प्रकार के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास 200000 से लेकर ₹300000 की राशि का होना आवश्यक है तभी आप जैसी सुविधा केंद्र खोल पाएंगे I

GST Suvidha Kendra Franchise Registration करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप जिस कंपनी के माध्यम से जीएसटी सुविधा केंद्र खोलना चाहते हैं उसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें
  • अब आप इस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको कांटेक्ट us के नीचे Request Call back ऑप्शन का अपचयन करेंगे
  • आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा जहां आपको सभी प्रकार के जरूरी जानकारी का विवरण यहां पर अच्छे ढंग से देना है I
  • फिर आपकोRequest Call back क्या ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद कंपनी के अधिकारी की तरफ से आपके मोबाइल पर फोन आएगी
  • इसमें कंपनी के अधिकारी आपको जीएसटी कंपनी के बारे में सही प्रकार के आवश्यक जानकारी का विवरण देंगे और आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार जीएसटी केंद्र खोल सकते हैं I
Is GST Suvidha Kendra Government Approved?

Yes, GST Suvidha Kendra is a Genuine Franchise Bussiness Provider Company.

What is GST Suvihda Kendra Registration Fees?

For GST Suvidha Kendra Registration, Rs.25000 as security money along with 18% GST has to be deposited.

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *