दोस्तों आज काल का समय सोशल मीडिया और इंटरनेट का है, जहाँ आपको कुछ ना कुछ देखने को मिल ही जाता है। कोई ऐसी चीज आपको देखने को मिल जाती है, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुक पाती है। तो कोई चीज ऐसी दिख जाती है, जिसे देखने के बाद आप भावुक हो जाते है। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक ऐसी वीडियो की, जो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। जिसमें एक दूल्हे ने वरमाला ड़ालते समय किया कुछ ऐसा काम, की सिर पीटते नज़र आयी दुल्हन। तो चलिए जानते है इसके पीछे का राज
शराब के नशे में जयमाला के स्टेज पर पंहुचा दूल्हा, दुल्हन कि जगह साली के गले में डाल दी वरमाला
दोस्तों शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है और हर शख्श इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार करता है। कहते है ना शादी का लड्डू जों खाये वो पछताये और जो ना खाये वो भी पछताये। इसलिए ज्यादातर लोग शादी के इस लड्डू को खा ही लेते है। अक्सर देखा जाता है शादी के दिन दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए कुछ ना कुछ स्पेशल करते ही रहते है। हँलाकि देखा गया है कि कभी – कभी शादी के दिन कुछ अजीबो – गरीब घटनायें भी हो जाती है। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमें दूल्हा अपनी ही शादी में शराब पीकर आता है और जैसा ही उसे जयमाला के लिए स्टेज पर लाया जाता है, वो बिलकुल होश में नहीं रहता है।
दोस्तों वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे दुल्हन सबसे पहले दूल्हे को वरमाला पहनाती है। इसके बाद जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन को वरमाला पहनाने ही वाला होता है तो वह नशे कि हालत में इतना धुत होता है की सामने खड़ी साली के गले में वरमाला डाल देता है। जिसे देख कर वहाँ सब के सब लोग हैरान रह जाते है और दूल्हे कि इस अजीबों – गरीब हरकत देखकर गुस्सा हो जाते है। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसको अभी तक हज़ारो की संख्या में लाइक भी आ चुके है। जों भी इस वीडियो को देख रहा है उसकी हंसी नहीं रुक रही है और बहुत से लोग इस वीडियो कों देखकर गुस्सा भी हो रहे है साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।
One comment
Pingback: तमन्ना भाटिया ने पहना ऐसा ड्रेस की दिख गया सब कुछ, वायरल विडियो देखिये यहाँ से