Gram Panchayat Work Details Online | ग्राम पंचायत में हुए कार्यो की जानकारी

Gram Panchayat Work Details Online | ग्राम पंचायत में हुए कार्यो की जानकारी | Gram Panchayat All Work Details | Gram Panchayat Sarkari Work Details

क्या आप भी जानना चाहते हैं की आपके ग्राम पंचायत में सरकार के द्वारा कौन-कौन सी कार्य सफलतापूर्वक सम्पूर्ण कर दी गई हैं, भारत सरकार या राज्य सरकार के तरफ से आपके ग्राम पंचायत में किस निर्माण के लिए कितना बजट दिया और कितना पास हुआ हैं |

अब तक आपके ग्राम पंचायत में कितना कार्य करवाया गया हैं | और किस-किस कार्य में कितना रुपया खर्च हुआ हैं, यह सभी जानकारी आप घर बैठे अपने मोबाइल से पता कर सकते हैं, कहने का तात्पर्य है की आप ग्राम पंचायत में हुई सभी कार्य जैसे निर्माण कार्य, सौचालय का कार्य, नरेगा का कार्य, बजट इत्यादि के बारे में आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से चेक कर सकते हैं |

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करें सिर्फ एक क्लिक पे

Gram Panchayat Work Details | ग्राम पंचायत कार्यो की जानकारी

  • ग्राम पंचायत की जानकारी हासिल करने के लिए सबसे पहले Google में “NREGA” लिख कर सर्च करना हैं | इसके बाद The Mahatma Gandhi National Rural Employment का वेबसाइट खुल कर आजायेगा जैसा की देख सकते हैं |
  • Gram Panchayat Work Details
  • वेबसाइट खुलने पर Gram Panchayat का ऑप्शन फोटो में लाल रंग से चिन्हित की गई हैं उसपे क्लिक करना हैं | क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार से वेबसाइट खुल कर आजायेगी |
  • Gram Panchayat Work Details
  • यहाँ आपको “Generate Reports” का ऑप्शन दिखेगा उपसे क्लिक करना हैं | क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार से नया पेज ओपन होगा |
  • Gram Panchayat Work Details
  • इस नये पेज पे भारत के सभी राज्यों का नाम दिखेगा अब इसमें से आप कोई भी राज्य चुन सकते हैं जिस राज्य के पंचायतो की जानकारी चाहिए हो |
  • राज्य के चुनाव करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का नया पेज आएगा यहाँ आपको अपने Financial Year, District Name, Block और Panchayat का चुनाव करना हैं और ‘Proceed’ के बटन पर क्लिक करना हैं |
  • Gram Panchayat Work Details
  • Proceed पे क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खुल कर आएगा | इस पेज में आपके ग्राम पंचायत का रिपोर्ट अलग-अलग खुल कर आजायेगा यहाँ से आप अपनी से जिस रिपोर्ट के बारे में देखना देख सकते हैं |

WWW.SARKARIFUND.COM

Gram Panchayat Complaint

इतना ही नही अगर आपको निर्माण कार्य या किसी और कार्य में अनियमितता नजर आती हैं, तो आप जनसुनवाई में सीधे शिकायत कर सकते हैं. भारत सरकार ने गांव-गांव में विकास कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए इस सुविधा की शुरुआत की हैं. आप इन तरीको को अपनाकर अपने प्रधान (मुखिया, जिला पंचायत पर भी नजर रख सकते हैं. यहाँ निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप और भी जानकारी देख सकते हैं

ग्राम पंचयत विकास कार्यो की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Check Also

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link अक्षरा सिंह का एमएमएस वायरल विडियो डाउनलोड लिंक 2022

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link, Akshara Singh MMS Viral Video, Akshara Singh MMS …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *