Gadi Number Se Malik Ka Name Kaise Pata Kare | गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें

Gadi Number Se Malik Ka Name Kaise Pata Kare | गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें | Vehicle Details By Number, बाइक, ऑटो, बस हमारी जिंदगी का अहम् हिस्सा बन चूका हैं, वैसे में आज हम आपको बतायेंगे की कैसे आप गाड़ी के मालिक का नाम, पता, एजेंसी सब कुछ पता कर सकते हैं. वो भी सिर्फ 5 मिनट में इसके लिए आपके पास सिर्फ गाड़ी का नंबर होना चाहिए |

Gadi Number Se Malik Ka Name

Gadi Number Se Malik Ka Name Kaise Pata Kare

किसी भी गाड़ी की जानकारी मुख्य रूप से दो तरीके से पता लगया जा सकता हैं. पहले ऑनलाइन परिवहन सेवा के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से और दूसरा एम परिवहन एप की सहायता से. आज हम आपको यह दोनों तरीका बतायेंगे. की कैसे आप घर बैठे किसी भी गाड़ी की जानकारी निकाल सकते हैं |

  1. परिवहन सेवा के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से
  2. mParivahan App के माध्यम से

Online Gadi Ke Number se malik ka name kaise pata kare

सबसे पहले हम जानते हैं की वेबसाइट के माध्यम से गाड़ी की डिटेल कैसे चेक कर सकते हैं |

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें |
  • Gadi Number Se Malik Ka Name
  • इसमें RC Status के ऑप्शन दिखाई देगा उसपे आपको क्लिक करना होगा. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा |
  • यहाँ आपको पहले गाड़ी नंबर लिखना हैं और फिर कैप्त्चा कोड दर्ज करके “Vahan Search” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करते ही आपके सामने गाड़ी की पूरी जानकारी खुल कर आजायेगी |

mobile me gadi number se malik ka name kaise pata kare

दूसरा तरीका हैं आप “mParivahan App” की सहायता से गाड़ी नंबर डाल कर किसी भी गाड़ी के बारे में सब कुछ पता कर सकते हैं |

  • सेबल पहले आपको Google Play Store से “mParivahan App” डाउनलोड करना होगा |
  • Gadi Number Se Malik Ka Name
  • एप डाउनलोड करने के बाद एप को खोलना हैं |
  • एप में आपको आरसी सेलेक्ट करना हैं |
  • Gadi Number Se Malik Ka Name
  • आगे आपके सामने गाड़ी नंबर का ऑप्शन आएगा. इस सर्च बॉक्स में गाड़ी नंबर दर्ज करके सर्च बटन पे क्लिक करना होगा |
  • इसके नाद आपके सामने गाड़ी की पूरी जानकारी खुल् कर आपके सामने आजायेगी |

Check Also

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link अक्षरा सिंह का एमएमएस वायरल विडियो डाउनलोड लिंक 2022

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link, Akshara Singh MMS Viral Video, Akshara Singh MMS …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *