eshram Yojana Kya Hain | ई श्रम कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन, eshram.gov.in

|| eshram Yojana Kya Hain | ई श्रम कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन | eshram.gov.in | E-Shram Yojana Online Registration | Eshram Card Online Apply | e-shram yojana benifits | e-shram shramev jayate ||

e-Shram Yojana Kya Hain:- ई श्रम कार्ड योजना हाल हि में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour And Employment) विभाग के द्वारा हाल ही में लांच (शुरू) किया गया है. इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा लाभ देने के उदेश्य से केंद्रीय स्तर पर डाटा इकठ्ठा करने के लिए शुरू किया गया हैं | e-shram योजना के अंतर्गत कामगारों का ई श्रम कार्ड बनाया जाएगा. जिसके माध्यम से इन्हें केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओ का लाभ सीधे-सीधे कामगारों को मिलेगा |

eshram Yojana Kya Hain ? / ई श्रम योजना

ई श्रम योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना हैं जो देश में मौजूद हर एक असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा इकट्ठा रखने का काम करेगा, वास्तविक रूप से यह एक नेशनल डाटा डाटाबेस (National Database of Uncategorized Workers) रहेगा जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी | इससे कामगारों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली लाभ सीधे और तेजी से मिल पाएगा |

असंगठित क्षेत्र क्या हैं?

असंगठित क्षेत्र यानि ऐसे क्षेत्र जिसका कोई संगठन नही है यानि साधारण शब्दों में आपको किसी भी प्रकार की सैलरी काम करने के लिए नही मिल रही हैं. ऐसा कार्य जिसमे कामगारों को हमेशा कार्य नही रहती हैं. इस योजना का लाभ वह सभी असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आने कामगारों को मिल पाएगा |

असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के कुछ उदहारण निम्नलिखित हैं :-

  • छोटे और सीमांत किसान
  • कृषि मजदुर
  • मचुआरे पशुपालन में लगे लोग
  • बीड़ी रोलिंग
  • लेवलिंग और पैकिंग
  • भवन निर्माण श्रमिक
  • चमड़े के कर्मचारी
  • बुनकरों
  • बुनाई
  • नमक कार्यकर्ता
  • ईट भट्टो में काम करने वाले
  • पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदुर
  • आरा मिल में काम करने वाले श्रमिक

ई श्रम योजना के लाभ / Benifits of eshram Yojana

  • सरकार असंगठित क्षेत्र के लिए जो भी योजना चला रही हैं या लेकर आएगी उन सभी योजनाओ का लाभ ई-श्रम कार्ड धारक को सीधे-सीधे मिल पाएगा |
  • अगर कोई व्यक्ति एक राज्य से दुसरे राज्य में कार्य करने जाता है तो उसकी सम्पूर्ण जानकारी सरकार के पास रहेगी, और इसी को देखते हुए सरकार द्वारा कल्याणकारी कार्य किये जाएंगे |
  • कार्ड बनवाते समय आप सभी महत्वपूर्ण बातें पूछी जाएँगी जैसे की आपने कहा काम सिखा हैं, अगर आपको कार्य की पूरी जानकारी नही है तो आपको कार्य की ट्रेनिंग भी डी जाएगी जिससे आप बहुत अच्छे से और आसानी से कार्य सिख पाएंगे |
  • आपके द्वारा बताये गये कार्य के अनुसार ही आपका डाटा कंपनी को शेयर किया जाएगा, जिससे की आपको रोजगार मिलने में आसानी हो |
  • इस डाटाबेस के आधार पर सामाजिक सुरक्षा योजनाए मंत्रालयों / सरकारों द्वारा लागु किया जाएगा |
  • प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत मजदूरो को 2 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. जिसमे एक साल का प्रीमियम सरकार की ओर से दिया जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM), PM सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) जैसे योजनाओ का लाभ मिलने में आसानी होगी |

ई श्रम आवश्यक दस्तावेज / Important Docments for eshram Yojana

  • आधार कार्ड (Mobile Number Linked)
  • Mobile Number
  • Bank Pasbook
  • Rastion Card / Bijli Bill
  • Cast Certificate
  • Income Certificate
  • Work Certificate

ई श्रम कार्ड बनवाने के तरीका

e-shram कार्ड बनवाने का दो तरीका 1. CSC के माध्यम से और 2. खुद से ऑनलाइ

आगर आप ईश्रम कार्ड सीएससी के माध्यम से बनवाना चाहते हैं आपको आपके नजदीकी CSC सेंटर जाना होगा और वहा से आप आवेदन कर सकते हैं | और आगर आप खुद से ही ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन की प्रक्रिया विस्तार रूप से निचे बताई गई |

eshram Card Registration Fee

भारत सरकार द्वारा इसके आवेदन के लिए कोई भी शुल्क नही रखा गया हैं. लेकिन आप अगर Universal Account Numner (UAN) कार्ड में किस भी प्रकार का डाटा अपडेट करवाते हैं तो. तो आपको Rs.20/- का भुगतान करना होगा |

eshram Card Apply Process Step By Step

• सबसे पहले आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Mininstry of Labour & Employment) के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें |

• वेबसाइट के ‘Home Page’ पर “Register on e-shram‘ का लिंक दिखाई देगा जैसा की निचे फोटो में देख सकते हैं उसपे क्लिक करना होगा |

eshram Yojana

• अब आपको अपना Aadhar Card नंबर दर्ज करना होगा, (ध्यान रहे अगर आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए) ‘Captcha Code‘ दर्ज करे और ‘Send OTP‘ के बटन पर क्लिक करें, जैसा की आप निचे देख सकते हैं |

eshram Yojana Online registration

• अब आपके सामने एक न्य पेज खुलेगा जिसमे आपके बारे में कुछ जानकारी पूछी जाएगी जो इसप्रकार हैं:-

  1. Personal Information
  2. Address
  3. Education Qualification
  4. Occupation
  5. Bank Details
  6. Previews Self-declaration
  7. UAN Card Download And Print

• इन सभी प्रक्रियायों को पूरा करने के बाद सेल्फ डिक्लेरेशन कम्पलीट करना होगा तब आपको UAN Card दिख जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं, और भविष्य में जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं |

FAQ eshram Yojana

Q 1. ई श्रम कार्ड क्या हैं और इसका क्या लाभ हैं?

➡ NDUW Card केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई eshram Card का ही एक नाम हैं, और इस कार्ड को बनवाने के बाद केंद्र सरकार के पद देश के हर एक असंगठित क्षेत्र के कामगारों की जानकारी पहले से मौजूद रहेगी, इससे केंद्र सरकार के द्वारा मिलने वाली लाभ कामगारों को तेजी से मिल पाएगा | इस कार्ड के और भी फायेदे है जो की इस आर्टिकल में ऊपर बताया गया हैं |

Q 2. UAN Card की क्या कोई वैधता सीमा होती हैं?

➡ नही यह कार्ड जीवन भर के लिए मान्य होगा, अगर आप एक बार यह कार्ड बनवा लेते हैं तो फिर भविष्य में कार्ड बनवाने की आवश्यकता नही पड़ेगी |

Q 3. NDUW Card Apply / Registration Fee?

➡ इस कार्ड को बनवाने के लिए कोई भी शुल्क नही देना होता हैं, लेकिन अगर आप कोई सुधार (Update) करवाते हैं तो आपको Rs.20/- रूपये देने होते हैं |

Q 4. ई श्रम कार्ड कौन बनवा सकता हैं?

➡ यह कार्ड भारत के वह हर एक नागरिक बनवा सकता हैं जो असंगठित क्षेत्र में आते हैं |

Check Also

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link अक्षरा सिंह का एमएमएस वायरल विडियो डाउनलोड लिंक 2022

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link, Akshara Singh MMS Viral Video, Akshara Singh MMS …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *