सिद्धार्थ मल्होत्रा और शारदा कपूर की फिल्म एक विलन मूवी तो आपने जरुर देखि होगी. यह फिल्म वर्ष 2014 में आई यह एक रोमांस और एक्शन मूवी हैं. इस फिल्म नें करोडो लोगों का दिल जीता था. और काफी लोग इसे पसंद किये इतना पसंद किये थे की अब इसका दूसरा ‘एक विलन रिटर्न्स’ मूवी भी आरहा हैं. इस लेकिन इस बार एक विलन रिटर्न्स मोवी में सबकुछ नया देखने को मिलेगा. क्यूंकि इस बार इस फिल्म में बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक बेहतरीन अदाकार नजर आने वालें हैं, तो आइए जानतें हैं आनें वालें फिल्म एक विलन रिटर्न्स के बारें में की इस फिल्म में कितना रोमांस और एक्शन देखने को मिलेगा, और बॉलीवुड के कौन-कौन सितारें इसमें नजर आने वालें हैं |
8 साल बाद एक बिलेन रिटर्न्स मूवी आ रहा हैं, अधूरे कहानी को पूरा करने
8 साल पहले एक विलेन फिल्म आई थी जिसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा और शारदा कपूर लीड एक्टर थे और बात करें विलन की तो वो रितेश देशमुख जो को राकेश महाद्कर का किरदार निभा रहे थे. एक विलन मूवी में राकेश महाद्कर नें 18 लड़कियों का मर्डर कर दया था. ठीक इसी कहानी को पकड़ते हुए अब एक विलन रिटर्न्स फिल्म आ रही हैं जिसका ट्रेलर 30 जून 2022 को रिलीज़ किया गया हैं |
एक विलन रिटर्न्स मूवी में इस बार सबकुछ बदल गया हैं हीरो से लेकर और विलन तक, इस फिल्म में बॉलीवुड के दो सुन्दरी तारा सुतारिया और दिशा पटानी नजर आने वाली हैं. बात करें तीन सितारें की तो अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर एक साथ नजर आयेंगे. अब ट्रेलर देख कर इसमें ये अंदाजा लगाना मुश्किल हैं की कौन हीरो हैं और कौन विलन हैं. ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगी |
एक विलन रिटर्न्स में दिशा पटानी और तारा सुतारिया की रोमांस से भरी बोल्ड सीन को देख, लोग सकेंगे अपना आँख
इस फिल्म एक विलन रिटर्न्स की ट्रेलर देखने से ये पता चलता हैं की जो इस फिल्म में विलन हैं वो सिर्फ उन लड़कियों को टारगेट करता हैं जिनके एक तरफा लवर्स हैं. और आपको बता दें एक विलन रिटर्न्स मूवी ट्रेलर देखने से या पता चलता हैं की इस फिल्म में एक्शन, मिस्ट्री के साथ-साथ रोमांस का मजा भी दिशा पटानी और तारा सुतारिया देंगे. बाकी की कहानी फिल्म रिलीज़ होने बाद ही पता चल पाएगा |