E Shram Card Benefits: हमारें देश के गरीब किसान मजदूर, अपना घर छोड़ कर बाहर पैसे कमानें के लिए जातें हैं. इन सभी मजदूरों के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएँ चलाई जाती हैं. लेकिन इन योजनाओं का लाभ गरीब मजदूरों को नही मिल पाता हैं | इसलिए भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour Emloyment) द्वारा eshram portal लॉन्च किया गया है | इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपना रजिस्ट्रेशन कर ई-श्रम कार्ड बना सकते हैं | इस कार्ड के अंतर्गत को सभी प्रकार का लाभ सीधे श्रमिक मजदूरों की दिया जाएगा |
E Shram Card Benefits
भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्रों के कामगारों और मजदूरों के लिए कई कल्याणकारी योजनाए चलाई हैं | कई कामगार जागरूकता की कमी के कारण इन अवसरों के लाभ नही ले पातें हैं| आप ई श्रम पोर्टल पंजीकरण के लाभों की जाँच कर सकते हैं| e shram card, ehsram.gov.in, e shram card downlaod, eshram card registration process, e shram login.
E Shram Card Benefits in Hindi- ई-श्रम कार्ड के मुख्य लाभ
सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड के अंतर्गत मिलने वालीं कुछ मुख्य लाभ वितीय सहायता, सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ, बेरोजगारी के समय नौकरी का अवसर, 1 वर्ष के लिए प्रीमियम वेब, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) आकस्मिक बीमा कवरेज, ट्रैक श्रमिक कार्यबल, आकस्मिक मृत्यु और स्थाई विकलांगता के लिए 2 लाख रूपये और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रूपये के लाभों को दिया जाएगा |
How to Apply For E Shram Card
आवेदक सबसे पहले eshram.gov.in वेबसाइट पर जायें| इस वेबसाइट के होम पेज पर Self Registration का विकल्प दिखेगा| यहाँ आपसे आपका आधार कार्ड नंबर मांगी जाएगी| सभी जानकरियों को दर्ज कर E Shram Card Self Registration कर लेना हैं| इसके बाद आप ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे| ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |
Note:- E Shram Card Self Registration करने के लिए उम्मीदवार के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य हैं|
Important Document for Apply E Shram Card
- श्रमिक का आधार कार्ड
- श्रमिक का राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- श्रमिक का जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- चालू मोबाइल नंबर
One comment
Pingback: Janani Suraksha Yojana 2022: महिलाओं को 2000 रुपयें मिलेंगे, जानें कैसें