Breaking News

धर्मेन्द्र के घर बहुत जल्द बजने वाली हैं शहनाई, सुन्नी देओल और बॉबी देओल बनने जा रहे हैं संबंधी

दोस्तों बॉलीवुड में कुवारो की लिस्ट में जिस स्टार का नाम सबसे ऊपर आता है, उसका नाम है बॉलीवुड में भाई के नाम से मशहूर एक्टर सालमान खान। लेकिन इनके बाद एक और नाम इस लिस्ट में जुड़ा है और वो है धरेन्द्र के भतीजे अभय देओल का, जों 48 वर्ष की उम्र के हो चुके है और अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। लेकिन हाल में खबर आयी है की अभय देओल अब जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे है। तो चलियें जानते है अपने इस आर्टिकल में इसके पीछे की स्टोरी के बारे में

dharmendra abhay deol

बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर सनी देओल और बॉबी देओल के चचेरे भाई अभय देओल जल्द करने जा रहे है शादी, एक्टर धर्मेंद्र के घर जल्द बजेगी शहनाई

“देव डी” और “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाने वाले धरेन्द्र के भतीजे अभय देओल अब जल्द ही शादी करने वाले है और यें खुलासा उन्होंने खुद ही एक इंटरव्यू के दौरान किया है। आपको हम बता दें की इससे पहले भी अभय देओल की शादी की खरबे अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होती रहती थी। लेकिन तब अभय देओल ने सामने से आकर, इन सब खबरों को नाकारा और कहा की यें सब अफवाह है और वह जब भी शादी करेंगे खुल कर सबके सामने बताएंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उनसे शादी का सवाल किया गया तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने मीडिया को बताया की वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। जिसके बाद से यें खबर सोशल मीडिया में काफी तेज़ी से वायरल हो रही है और इस बात से अभय देओल के फैन्स काफी खुश नज़र आ रहे है।

धर्मेन्द्र के घर बहुत जल्द बजने वाली हैं शहनाई, अभय देओल खुलकर आएं सामने

आपको हम बता दें की बॉलीवुड एक्टर अभय देओल अपनी आने वाली फिल्म “जंगल क्राई” को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है। इसी दौरान मीडिया ने उनसे उनकी शादी को लेकर सवाल किया, तो एक्टर अभय देओल ने जवाब देते हुए कहा की वो जल्द ही शादी करने वाले है। मीडिया ने उनसे उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल किया, तो अभय देओल ने मीडिया के इस प्रश्नन का जवाब नहीं दिया और अपनी बात को घुमाते हुए कहा की जल्द ही वो शादी के बंधन में बंध जायेगे। आपको हम बता दें की साल 2021 में अभय देओल ने अपने दोस्त शीलो शिव सुलेमान के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर थी। जिसके बाद से यें अटकले लगाई जा रही थी की यें दोनों डेटिंग कर रहे है।

Check Also

Mask Girl Viral Video Download Link

Mask Girl Viral Video Download Link मास्क गर्ल वायरल विडियो यहाँ से HD में करें डाउनलोड

Mask Girl Viral Video Download Link, Mask Girl MMS Viral Video Download Link, Mask Girl …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *