कंगना रानौत की फिल्म धाकड़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया हैं. और कंगना रानौत को मिला नया चेहरा
कंगना रानौत की आने वाली फिल्म धाकड़ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया हैं. ट्रेलर से यह पता चलता हैं कंगना रानौत इस फिल्म में एजेंट अग्नि का किरदार निभा रही हैं. इसमें इन्होने काफी एक्शन भरा सीन अपनाई हुई हैं. धाकड़ फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब चैनल पर आखिरकर रिलीज़ कर दिया गया हैं और यह ट्रेलर कुल 2 मिनट 42 सेकंड का हैं | तो चालिए बात करते हैं की आखिर इस ट्रेलर से क्या अदाजा लगाया जा सकता हैं |
धाकड़ ट्रेलर के झलक से यह पता चलता हैं की कंगना रानौत इस फिल्म में एक एजेंट अग्नि का किरदार निभा रही हैं. इसमें मध्य भारत के कोयला खनन क्षेत्र से संचालन एशिया के सबसे मानव तश्करी सिंडकेट का पता एजेंट को लगाना होता हैं. इस फिल्म में एजेंट अग्नि सिंडिकेट का पूरा पता लगनें के लिए अलग-अलग रूप लेती हैं. इसमें एजेंट से जुड़ी कुछ अतीत की भी कहानी हैं जिससे की एजेंट कुछ समय के लिए सदमे में आजाती हैं. एजेंट अग्नि के रूप में कंगना हॉट और एक्शन से भरपूर किरदारें निभाई हुई |
इस फिल्म में एजेंट ज्यादातर गन, तलवार और मारपीट एक्शन ही कर रही हैं. बहुत ही कम ऐसा ट्रेलर में बहुत ही कम हॉट सीन देखने को मिला हैं लेकिन फिल्म में पूरा मिल सकता हैं. फिल्म में एजेंट अग्नि का आखिरी शब्द हैं आत्मा को शरीर से अलग करना मेरा व्यवसाय है और इसी के साथ ट्रेलर समाप्त होती हैं |
धाकड़ फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वालें एक्टरों का नाम इस प्रकार हैं कंगना रानौत जो की एजेंट अग्नि का रोल कर रही हैं, दिव्या दुत्ता जो रोहिणी का किरदार निभा रही हैं, अर्जुन रामपाल यह राद्रवीर के रूप में नजर आरहें हैं, यह फिल्म रजनीश घई द्वारा निर्देशित हैं. बाकी की कहानी तो फिल्म आने के बाद ही पता चल पाएगा |