आपने टीवी सीरियल धारावाहिक “भाबी जी घर पर है” तो जरूर देखा होगा और इसमें किरदार निभा रहे सभी कलाकारों ने आपको हंसाया भी होगा। इस सीरियल “भाबी जी घर पर है” के अहम भूमिका में दीपेश भान को आज के समय में सब ही जानते है और यें टीवी सीरियल का एक मना जाना चेहरा बन चुके थे। लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे एक्टर दीपेश भान के बारे में और उनकी फैमिली के बारे में। जिसे सुनकर आपका दिल भी रोने लगेगा।
एक्टर दीपेश भान की अचानक से मौत! टेलीविजन उद्योग को हुआ एक भारी नुकसान
एक्टर दीपेश भान ने टीवी सीरियल “भाबी जी घर पर है” में अपनी एक पहचान बना दी थी। अपनी अदाकारी से उन्होंने बहुत से दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया। लेकिन दुर्भाग्यवश 41 साल के नौजवान एक्टर दीपेश भान की अचानक से 23 जुलाई 2022 को क्रिकेट खेलते हुए मौत हो गयी। इस खबर से पूरे टेलीविजन उद्योग को एक बहुत बड़ा झटका सा लगा है और टेलीविजन उद्योग के सभी कलाकार दीपेश भान की मौत से मानो सदमे में है। अगर हम एक्टर दीपेश भान की फैमिली की बात की जाये तो इनकी फैमिली में इनका 18 महीने का बेटा और वाइफ है। जिनका दीपेश के जाने के बाद से रो – रो कर बुरा हाल है। दीपेश भान की शादी साल 2019 में दिल्ली में हुई थी और साल 2021 में यह दोनों कपल पेरेंट्स बने थे। इन दोनों कपल का एक प्यारा सा 18 महीने के बेटा है।
रो रो के बुरा हाल है एक्टर दीपेश भान की पत्नी का और साल भर के बेटे का
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की एक्टर दीपेश भान की मौत की खबर सुनते ही कुछ ही घंटो बाद टीवी सीरियल “भाबी जी घर पर है” में मुख्य किरदान निभानी वाली सौम्या टंडन दीपेश भान के घर पहुंची थी। उन्होंने मीडिया को बताया की दीपेश भान की पत्नी और उनके बेटे मलखान का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने भावुक मन से अपनी बात जारी रखते हुए कहा की भगवान दीपेश भान के परिवार को ये दुख सहने की हिम्मत दे। आपको हम बता दे की साल 2021 में दीपेश भान की माँ का स्वर्गवास हो गया था। जिसकी जानकारी खुद दीपेश भान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से अपने फैंस को दी थी।
पत्नी के पास नौकरी नहीं! कैसे चुकायेगी लाखो का कर्ज
दीपेश भान की पत्नी के पास फिलहाल अभी कोई नौकरी नहीं है और उनके पति दीपेश ने बैंक से लाखो का कर्ज ले रखा है। जो अब दीपेश भान की पत्नी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। दीपेश भान ने मुंबई में घर खरीदने के लिए बैंक से लाखो का कर्ज लिया था। जिसकी वो हर महीने इनस्टॉलमेंट भरते थे। लेकिन अब यें कर्ज उनकी पत्नी के लिए सबसे बढ़ी चुनौती है साथ में दीपेश भान का 18 महीने का बेटा भी है, जिसकी जिमेदारी अब उनकी पत्नी के ऊपर है।