CSC Aadhar Print Live, Download Aadhar Card Without Mobile Number

CSC Aadhar Card Print Portal Live, Download Aadhar Card Without Registered Mobile Number

Download Aadhar Card Without Mobile Number

सरकारी फंड CSC Update

Download Aadhar Card Without Mobile Number

CSE Aadhar Card Print Portal Live

CSE जल्द ही आप सभी लोगो को Aadhaar Card Print करने का काम दे सकती हैं , इसके लिए CSC ने कुछ नई शुरुआत कर दी हैं अब सभी CSC संचालक Aadhaar Card को फिंगरप्रिंट के जरिये आधार कार्ड को आसानी से  कर सकेंगे | 

कॉमन सर्विस सेंटर जो पहले आधार कार्ड बनाने का काम किया करती थी ,कुछ कारण वजह से कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से आधार कार्ड बनाने का काम वापस ले लिया गया | अब पुनः इसमें आधार कार्ड की कुछ सुविधाएँ शुरू की जाने हैं , जैसे की आप पहले आधार कार्ड को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना प्रिंट नहीं करा सकते थे |लेकिन अब आप कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आपने आधार कार्ड को आसानी से प्रिंट करा सकते हैं | इसके लिए CSC ने PAC CODE खरीदने की सुविधा को शुरू की हैं | और जल्द ही UCL की भी सुविधा शुरू कर दी जाएगी

CSC के नई सुविधा के माध्यम से आप किसी  भी ग्राहक का आधार कार्ड उनके फिंगरप्रिंट के माध्यम से डाउनलोड करके प्रिंट कर सकेंगे इसके लिए ग्राहक के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो या न हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं | आप केवल ग्राहक का आधार नंबर और फिंगरप्रिंट से उनके आधार कार्ड  Download एंड Print कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं | 

PAC CODE की सुविधा क्या हैं ?

PAC CODE एक यूनिक संख्या होती हैं जिस संख्या को लेने के लिए आपको  CSC को कुछ पैसे देने होते हैं |  अभी CSC इस संख्या को देने के लिए रु 7.64 ले रही है | इसी PAC CODE के माध्यम से आप ग्राहक का आधार कार्ड डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है फिंगरप्रिंट के जरिये

एक आधार कार्ड प्रिंट का आप ग्राहक से रु 40 लेते होंगे और इस PAC CODE के लिए आपको केवल रू 7.64 पैसे लगेगी | आपको जो भी रु 30 से 32 बचत है आपका मुनाफा हैं | एक आधार कार्ड प्रिंट करने का | 

PAC CODE से आधार कार्ड  प्रिंट कैसे करें ?

इस यूनिक कोड के जरिये आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है की CSC ने अभी कोई नया लिंक जारी नहीं करवाया है , और नहीं CSC के द्वारा UCL की सुविधा दी गयी हैं | 

कहने का मतलब ये हुआ की अभी अगर आप PAC CODE खरीद भी लेते है आप E-Aadhaar Card डाउनलोड नहीं कर सकेंगे | जल्द ही CSC आप सभी के लिए कोई नया लिंक लाएगी जिसमे आप PAC CODE डाल कर आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं जैसे ही CSC के द्वारा UCL या नया लिंक जारी किया जायेगा हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से अपडेट कर देंगे | 

CSC से Aadhaar Card प्रिंट करने के लिए PAC CODE कैसे ख़रीदे ?

  1. सबसे पहले आप CSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये , वेबसाइट पे जाने के लिए लिंक निचे दी गयी हैं | https://registration.csc.gov.in/eaadhaarprint/
  2. वेबसाइट पे जाने के बाद Login with Digital Seva Connect पर क्लिक करे | 
  3. क्लिक करने के बाद अपनी CSC ID और Password को डालें |
  4. जब आपका डिजिटल सेवा पोर्टल आधार पोर्टल के साथ कनेक्ट हो जाता है तब आपको यहाँ पर पेमेंट करने के लिए बोला जायेगा | 
  5. Pay Now पे क्लिक करने के बाद सबसे पहले अपने CSC Connect के PASSWORD को दर्ज करना होगा उसके बाद आपको CSC WALLET PIN को दर्ज करना होगा ,जैसे ही आपका PAYMENT SUCCESSFULL  होता है PAC CODE दिख जाती हैं फिर इस कोड के जरिये आने वाले अपडेट के साथ आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
  6. नोट:- अभी CSC में केवल PAC CODE खरीदने का ही सर्विस शुरू किया गया है इस कोड के बदौलत आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभी कोई भी न्य लिंक या UCL नहीं दिया गया है | अतः आप सभी अभी आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे न्य नया लिंक या अपडेट आने तक इंतजार करे | 

Thanks For Read All Page

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *