Chaitra Navratri 2022: इस बार नवरात्र 2 अप्रैल से शुरू हो रही हैं, जानिए किस चीज पर सवार होकर आएगी माँ, क्या हैं शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2022 इस बार नवरात्र 2 अप्रैल से शुरू हो रही हैं, जानिए किस चीज पर सवार होकर आएगी माँ, क्या हैं शुभ मुहूर्त, इन राशी वालों को होगा बहुत लाभ

Chaitra Navratri 2022
Chaitra Navratri 2022

Chaitra Navratri 2022

चैत्र नवरात्र को लेकर तैयारियां चल रही हैं, हम सभी जानते हैं की पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारन चैत्र नवरात्री का पर्व उतने चहल- पहल से नही मना पाए थे. इस बार Covid-19 के नियमो लेकर पबधियाँ कम हो गई हैं. जिसको लेकर माँ के भक्तो में ख़ास उत्साह देखने को मिलेंगे |

आपको बता दें की पिछले वर्ष माँ के भक्त कोरोना पबधियों के कारन मंदिरों में नही जा पाएं थें. लेकिन इस वर्ष सभी बिना कोई कोरोना पाबंधी के माँ का दर्शन कर सकते हैं. माँ के भक्तो और श्रधालुओ द्वारा माँ के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर ली गई हैं. बाजारों से पूजन सामग्री से लेकर माँ के श्रृंगार के लिए वस्त्र, चुनरी, धुन, दीप, नारियल, फल आदि पहले से ही लेकर राखी जा रही हैं.

ताजा खबरों के जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करें

घोड़े पर सवार हो आ रही हैं माँ दुर्गा

इस साल 02 अप्रैल 2022, शनिवार से चैत्र नवरात्री (Chaitra Navratri) शुरू हो रही हैं, इस साल चैत्र नवरात्री पुरे दस दिनों तक चलेगी Chaitra Navratri शुभ मुहूर्त 2 अप्रैल को शुरू होगी और 11 अप्रैल 2022 तक रहेगी. इन 10 दिनों में विधि-विधान के साथ पूरी लगन से माँ दुर्गा के रूपों की पूजा करनी चाहिए, इससे घर में शुख-समृधि आती हैं. इस बार माँ दुर्गा घोड़े पर सवार हो कर आ रही हैं और भैस पर प्रस्थान करेगी.

यह हैं कलश स्थापना की शुभ मुहूर्त

आपको बात दें की चैत्र नवरात्री के पहले दिन घटस्थापना की जाती जाएगी. घाट स्थापना का शुभ मुहूर्त 02 अप्रैल को 08 बजकर 04 मिनट से 08 बजकर 29 मिनट तक शुभ का चौघडिया रहेगा. घटस्थापना के लिए कुल अवधी 25 मिनट के हैं.

Check Also

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link अक्षरा सिंह का एमएमएस वायरल विडियो डाउनलोड लिंक 2022

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link, Akshara Singh MMS Viral Video, Akshara Singh MMS …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *