CG Vyapam Vacancy 2022: खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक भर्ती ऑनलाइन आवेदन

CG Vyapam Vacancy 2022: Chattisgarh Professional Examination Board Raipur, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालय द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (Food Civil Supllies Inspector) के भर्ती पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कियें हैं| इच्छुक उम्मीदवार CG Vyapam Vacancy 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 07 जनवरी 2022 से कर सकते हैं| इस आर्टिकल के माध्यम से CG Vyapam Food Civil Supllies Inspector Vacancy 2022 भर्ती के सभी जानकारी विस्तार रूप से बताया गया है. इसलिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरी नोटिफिकेशन पढना अनिवार्य हैं |

CG Vyapam Vacancy 2022

Post Name CG Vyapam Food Civil Supplies Inspector (FCFI22) Vacancy 2022
Organization Chattisgarh Professional Examination Board
Category Recruitment
Total Number of Vacancy 84
Qualification Graduate
Salary Rs.20,000-45,000/- (Approx)
Recruitment Apply Mode Online
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here

Important Dates for CG Vyapam Vacancy 2022

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू तिथि: 07 जनवरी 2022
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2022 (रविवार) रात्रि 11;59 बजे तक
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2022
  • आवेदन में सुधार करने की तिथि: 31 जनवरी 2022
  • एडमिट कार्ड: 11 फ़रवरी 2022
  • परीक्षा की संभावित तिथि: 20 फ़रवरी 2022
  • परीक्षा केंद्र: प्रदेश के 16 जिला मुख्यालयों में

Application Fee for CG Vyapam Vacancy 2022

  • General: Rs.350/-
  • OBC: Rs.250/-
  • SC/ST/PH: Rs.200/-
  • Candidates can pay the Application fee through an online debit card, credit card, and net banking Mode.

Age limitation for CG Vyapam Vacancy 2022

उम्मीदवार की आयु दिनांक 01.01.2022 को 21 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थाई निवासी के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष के जगह पर 40 वर्ष होगी | छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/महिला तथा अन्य पात्र घोषित उम्मीदवारों को शासन के नियमानुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी, किन्तु सभी देय छुट को मिलाकर, उनकी अधिकतम आयु-सीमा 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए |

Education Qualification CG Vyapam Vacancy 2022

शैक्षणिक योग्यताएं:- आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया हों |

CG Vyapam Post Wise Recruitment Details 2022

Post Name Category Total No. of Post
खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (Food Civil Supplies Inspector) General 36
OBC 12
SC 10
ST 26
Grand Total 84

CG Vyapam Food Civil Supplies Inspector Salary/Pay Scale Details

वेतनमान:- वेतन मैट्रिक्स लेवाल-7, Rs.20,000-45,000/- (Approx)

How to Apply Online for CG Vyapam Recruitment 2022

CG Vyapam खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक (Food Civil Supplies Inspector) पद भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे बताएं गए स्टेपो को अपनायें

  • आवेदक सबसे पहले vyapam.cgstate.gov.in के वेबसाइट पर जायें इस वेबसाइट के होम पेज पर “Online Application” का विकल्प मिलेगा, उसपे क्लिक करें | जैसा की आप देख सकते हैं |CG Vyapam Vacancy 2022
  • “Online Application” के लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जो “Online Applicatio(Active tab)” का विकल्प आयेगा जैसे की आप फोटो में देख सकते हैं, उसपे क्लीक करना हैं |CG Vyapam Vacancy 2022 Apply Online Form
  • इस पेज में (FCFI)-22 का विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक करना हैं, इसके बाद एक नया पेज खुलेगा 9 नंबर पर “Online Application form-FCFI22” ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना हैं |
  • एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करने की बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं|G Vyapam Vacancy 2022
  • इस पेज में दों ऑप्शन दिखाई दें रहे हैं, इन विकल्पों को भरने के बाद आपके सामने “Application Form” खुल कर आजाएगा |
  • अब आप फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें और फिर “Submit” बटन पर क्लिक करें |
  • इन सभी प्रक्रियाओ को अपना कर आप CG Vyapam Vacancy 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट कर सकते हैं |
Important Links
Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Telegram Join Now

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *