BSF Group B Recruitment 2022: सीमा सुरक्षा बल के तरफ से भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी की गई हैं. वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस आर्टिकल में BSF Group B Recruitment 2022 की सम्पूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया एवं आवेदन प्रक्रिया आदि के बारें में विस्तार रूप से बताई गई हैं |
BSF Group B Recruitment 2022
सीमा सुरक्षा बल के तरफ से ग्रुप बी में इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. वैसे उम्मीदवार जो सुरक्षा बल ग्रुप बी भर्ती में रूचि रखते हैं और इस भर्ती में मांगी गई शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ताओं को परिपूर्ण करते हैं, तो वह BSF Group B Recruitment 2022 में आवेदन कर सकते हैं. इस आर्टिकल में बीएसएफ ग्रुप बी भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार रूप से बताई गई हैं |
BSF Group B Recruitment Overview
Post Name | BSF Group B Recruitment 2022 |
Authority | Border Security Force (BSF) |
Job Name | Inspector, Sub Inspector |
Category | Recruitment |
Total No. of Posts | 90 |
Salary | Rs.44,900-,42,400/- |
Recruitment Apply Mode | Online |
Selection Process | Written Exam, PST |
Official Website | rectt.bsf.gov.in |
Join Telegram | Click Here |
BSF Group B Recruitment Important Date
उम्मीदवार बीएसएफ ग्रुप बी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए दिनांक 25 अप्रैल, 2022 से लेकर दिनांक 8 जून, 2022 के बिच ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |
BSF Group B Recruitment Education Qualification
Inspector: Degree in architecture from a recognized University or Institution.
Sub Inspector (Works): Pass Three years Diploma in Civil Engineering from an Institute recognized by the Central or State Government.
Junior Engineer/ Sub Inspector (Electrical): Pass Three years Diploma in Electrical Engineering from an Institute recognized by the Central or State Governments.
BSF Group B Recruitment Age Limit
बीएसएफ ग्रुप बी भर्ती के लिए उम्मीदवार के आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि से की जाएगी. इस तरह उम्मीदवार की आयु अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए. आयु सीमा में छुट नियमानुसार दी गई हैं जो ऑफिसियल सुचना में देख सकते हैं |
BSF Group B Recruitment Application Fee
इस भर्ती में आवेदन शुल्क की बात करें तो समान्य, ओबीसी और एडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क रूपये 100 हैं और अन्य सभी वर्गो के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क फ्री हैं. उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन/ऑफलाइन जमा कर सकते हैं |
How to Apply BSF Group B Recruitment Form 2022
- आवेदक को सबसे पहले सीमा सुरक्षा बल के ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर ‘Recruitment Openings’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- उसके बाद BS “Group B’ के सामने “Apply Here” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा जो 7 स्टेपो में पूरा करना होगा |
- Personal Information, Adress Details, Other Details, Qualifications Details, Work Experience, Certificate & Document और Criteria को पूरा कर आवेदन को पूर्ण करना होगा |
- और फिर आवेदन सबमिट करके आवेदन को प्रिंट कर लेना होगा |
Application Form | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Candidates can Apply BSF Group B Recruitment Form From Online Mode.
BSF Group B Salary/ Pay matrix level 7 is Rs.44,900 to 1,42,400 as per 7th CPC