फिल्मी जगत के जानें मानें अभिनेता बोबी देओल को कौन नही जनता हैं, इन्हें तो बच्चा-बच्चा जनता हैं. चलिए इनके बारें में कुछ शब्दों में हम आपको परिचय करवा देते हैं. बॉबी देओल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज के वो चेहरे हैं जिनके ऊपर दो-दो सुपरस्टार का हाथ हैं जिनमे से एक उनके पिता धर्मेन्द्र हैं और दुसरे उनके बड़े भाई सन्नी देओल. यह दोनों फ़िल्मी दुनिया के वो जानें मानें सुपरस्टार हैं जिन्हें सिर्फ भारत के ही लोग नही बल्कि पुरे दुनिया के लोग जानतें हैं. इतने बड़े घर के और सुपरस्टार एक्टर के बेटे और भाई होते हुए भी बॉबी देओल एक्टर नही बनना चाहते हैं. उसके पीछे थी बड़ी वजह आइए जानतें हैं की आखिर क्या वजह थी जिसके कारन बॉबी देओल एक्टिंग और फ़िल्मी दुनिया में नही आना चाहते थें |
बॉबी देओल नही बनना चाहते थें एक्टर यह थी वजह
वैसे तो बॉबी देवल के पिता धर्मेन्द्र फ़िल्मी जगत के काफी पुराने अभिनेता हैं और बॉबी के बड़े भाई सन्नी देओल भी बॉबी देओल से पहले काफी नाम कमा चुके थे. लेकिन बॉबी को उस समय तक कुछ हाथ नही लगा था. इतने बड़े सुपरस्टार के बेटे और भाई होने के बावजूद वह फ्लिमो में कैसे काम करें यह बात वह समझ नही पा रहे थे की इसी बीच उनकी शादी हो गई. इसके कुछ दिनों बाद ही बॉबी को बच्चे भी हुए उस वक़्त तक बॉबी का सेहत कुछ ठीक नही रह रहा था. और ठीक नही रहने के कारन बॉबी अपने करियर पे ध्यान नही दें पा रहे थें. ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया हैं |
जब बच्चो नें बॉबी देओल से पूछा था सवाल तो बॉबी की बोलती बंद हो गई थी
बॉबी देओल का हमेशा घरों में रहना काम पर नही जाना बच्चे शुरू से देखते आ रहे थे. लेकिन जब बच्चे कुछ होश में हुए तो उनके बच्चे नें बॉबी देओल से पूछा की पापा आप काम करने क्यों नही जातें. तब जाकर बॉबी की आंख खुली और वह अपने करियर को लेकर पूरी तरफ से मन बना लिया की अब जीवन में कुछ करना हैं अपने लिए और अपने बच्चो के लिए. उसके बाद से उन्होंने कड़ी मेहनत की और फ़िल्मी दुनिया में सफलता हाशिल किया |