पोस्ट नाम:- बिहार शिक्षक प्रमाण पत्र अपलोड ऑनलाइन 2021 || Bihar Teacher Certificate Upload Online
पोस्ट अपडेट:- 21.06.2021
अधिसूचना: प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, शिक्षा विभाग, बिहार ने पंचायती राज संस्थानों/ नगर संस्थानों के तहत वर्ष 2006 से 2015 तक नियुक्त शिक्षको के प्रमाण पत्र अपलोड करने के संबंध में ऑनलाइन सुचना जारी कर दी गई हैं | इक्छुक उम्मीदवार आवेदन से पहले सभी जानकारी पढ़ सकते हैं |
Primary Education Directorate, Education Department, Bihar
Bihar Teachers Certificates Upload 2021
Bihar Teacher Certificate Upload 2021 : आवेदन की सारी जानकरी दी गई हैं: महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतनमान, योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि ऑफिसियल सूचना संबंधित बातें बताई गई हैं |
मत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 21 जून 2021
- आवेदन की अंतिम तिथि: 20 जुलाई 2021
आवेदन शुल्क
- कोई शुल्क नही
>>Join Telegram<< |
Download Notification |
Bihar Teachers Certification Upload Online |
Age Limit
- Minimum Age:- N/A
- Maximum Age:- N/A
शिक्षा विभाग बिहार
▶ पंचायंती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान के अंतर्गत वर्ष 2006 से 2015 की अवधी में नियुक्त सभी शिक्षको के प्रमाण पत्रों की जाँच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो निगरानी विभाग द्वारा की जार रही हैं | जिलावार वैसे शिक्षको की सूची अपलोड की गई हैं जिनके नियुक्त से सम्बंधित सभी अभिलेख जाँच हेतु निगरानी विभाग को उपलब्ध कराया जाना हैं
▶ अतः शिक्षको को सूचित किया जाता हैं की शिक्षा विभाग के वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/educationbihar/citizenHome.html पर उपलब्ध https://appsonline.bih.nic.in/ लिंक के माध्यम से जिलावार अपलोड किए गए शिक्षको के नाम की सूचि का सावधानीपूर्वक अवलोकन करें |
▶ उक्त सूचि में जिस शिक्षक का नाम अंकित हैं, वे उसी पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपना निबंधन करेंगे | निबंधन के उपरांत प्राप्त “User ID” एवं “Password” से “Log-in” कर पोर्टल में उपलब्ध प्रपत्र में आवश्यक सुचना का अंकन करते हुए प्रपत्र में अंकित मूल प्रमाण पत्रों यथा मैट्रिक का अंकपत्र एवं प्रमाण-पत्र, इंटर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, स्नातक का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र, शिक्षक प्रशिक्षण का अक पत्र एवं प्रमाण पत्र, दक्षता परीक्षा अथवा टी.ईटी उतिर्नता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र (20 प्रतिशत वेटेज हेतु), मेधासुची, नियुक्त पत्र, जाती प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र का “Scan Copy” दिनांक:- 21.06.2021 से 20.07.2021 तक की अवधी में निश्चित रूप से अपलोड करेंगे |
▶ अंकनीय हैं की निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत जो सम्बंधित शिक्षक याचित अभिलेखों की प्रति वेबपोर्टल पर अपलोड नही करेंगे, उनके संबंध में माना जाएगा की उन्हें, उनकी नियुक्ति क वैधता के सन्दर्भ में कुछ नही कहना हैं तथा उनकी नियुक्त को प्रथम दृष्टता अवैध/ अनियमित मानते हुए नियमानुसार सम्बंधित नियोजन इकाई के माध्यम से उनकी सेवा समाप्त करने की करवाई की जाएगी एवं उनके द्वारा नियमित वेतन / वेतनमान के रूप में प्राप्त राशी की वशुली लोकमंग वसूली अधिनियम प्रावधान के तहत कर दी जाएगी |
List of Documents Required To Be Uploaded
(Less Than 400 KB, PDF Format)
- Matric Marksheet
- Matric Certificate
- Inter Marksheet
- Inter Certificate
- Graduation Marksheet
- Graduation Degree/ Certificate
- Teacher Training Marksheet
- Teacher Training Certificate
- Weightage
- Merit List
- Appointment Letter
- Caster Certificate
- Physical Certificate
- Physical Handicapped Certificate
- Residential Certificate
- Experience Certificate
- Other Certificate
- Applicant Photo (Prefered Dimension: 200 x 230 px, Less Than 50 kb, jpg Format)
- Applicant Signature (Prefered Dimension: 200 x 230 px, Less Than 50 kb, jpg Format)
How to Upload Certificates
- Step-1:- पंजीकरण (Registration)
- Step-2:- व्यक्तिगत जानकारी (Personel Details)
- Step-3:- शैक्षक योग्यता (Education Qualification)
- Step-4:- फोटो और हस्ताक्षर (Upload Photo & Signature)
- Step-5:- दस्तावेज (Upload Documents)
- Step-6:- आवेदन को अंतिम रूप दें और प्रस्तुत करें (Finalise And Submit Application)
महत्वपूर्ण लिंक | |
Registration | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
View Documents List | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
>>TELEGRAM | Join Now |
Technical Help Email Id | [email protected] |