Bihar Ration Card Me Name Kaise Jode राशन कार्ड में नाम जुड़ना शुरू ऐसे करें आवेदन

Bihar Ration Card Me Name Kaise Jode राशन कार्ड में नाम जुड़ना शुरू ऐसे करें आवेदन Bihar Ration Card New Member Add पुराने राशन कार्ड में नाम जोड़े आवेदन हुआ शुरू

Bihar Ration Card Me Name Kaise Jode
Bihar Ration Card Me Name Kaise Jode

दोस्तों स्वागत है आप सभी की इस आर्टिकल में, यदि आप बिहार के निवासी हैं और आपके पास पुराना राशन कार्ड उसमे नए सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं, तो अब आप अपने पुराने राशन कार्ड में न्यू मेम्बर जोड़ सकते हैं, तो यदि आपको भी राशन कार्ड में नया नाम जोड़ना हैं. तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े क्यूंकि Bihar Ration Card Me Name Kaise Jode इसके बारें में हम इस आर्टिकल में विस्तार से बतानें जा रहे हैं |

Bihar Ration Card Member

बिहार सरकार राज्य के नागरिको को राशन कार्ड बनाती हैं और इस राशन कार्ड के अंतर्गत प्रति माह लोगो को खाध पदार्थ जैसे चावल, गेहू, चीनी आदि कम दाम में प्रतिमाह के हिसाब से देती हैं | इस राशन कार्ड में सभी सदस्यों को नाम होता हैं, यदि कोई व्यक्ति बहुत पहले राशन कार्ड बनवाया हैं तो कुछ समय बाद परिवार के सदस्य बढ़ने पर लोग यह सोचते हैं की कैसे नये सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़े , ताकि नये सदस्य के नाम पर भी सरकार के तरफ से राशन मिलने लगे | तो यदि आप अपने राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ा चाहते हैं तो इस आर्टिकल में विस्तार रूप में बताया गया है की कैसे आप अपने राशन कार्ड में नया नाम जोड़ सकते हैं | तो चालिय शुरू करते हैं:-

Bihar Ration Card Add New Member Overview

Post Name बिहार राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े एवं नाम कैसे हटाये
श्रेणी योजना
राशन कार्ड बिहार सरकार
लाभार्थी बिहार के नागरिक
बिहार राशन कार्ड में नाम जोड़ने का प्रकिया ऑफलाइन
राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु आवेदन करने का समय सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक
आवेदन शुल्क फ्री
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here

राशन कार्ड में नाम जुड़वाने हेतु अवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • सभी परिवार का एक साथ फोटो 3 पीस
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खता प्रथम पृष्ठ छायाप्रति

Also Read:-

Bihar Ration Card Online Apply 2022

Bihar Ration Card List Download 2022

Bihar Ration Card Me Name Kaise Jode

यदि आप बिहार राशन कार्ड में नाम जोड़ना चाहते तो उसके लिए आपको ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | निचे बताये गये आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • बिहार राशन कार्ड में नाम जुड़वाने हेतु सबसे पहले Jan Vitran Ann ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • उसके बाद इस वेबसाइट के निचे आना हैं Useful info का विकल्प दिखाई देगा | यहाँ Praptra-K & KH Form विकल्प होगा उसपे क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद फॉर्म Pdf Form डाउनलोड हो जायेगा | इस फॉर्म के मदद से तीन कार्य किए जा सकते हैं पहला नये राशन कार्ड का निर्गमन दूसरा राशन कार्ड में संसोधन (नाम में संसोधन, नाम जोड़ना, नाम हटाना) और तीसरा राशन कार का प्रत्यर्पण (Surrender)/रददीकरन
  • इसके बाद राशन कार्ड में नाम जोड़ने/हटाने के लिए प्रपत्र (ख) फॉर्म को प्रिंट कर लेना हैं |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा और फॉर्म में सभी परिवार एक वाला फोटो लगाना होगा |
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी सभी आवश्यक दस्तावजो के छायाप्रति को संलगन करना होगा |
  • अंत में आवेदक को खुद इस फॉर्म को अंचल/ब्लाक कार्यालय में जाकर अपने इस प्रपत्र-ख को जमा करना होगा और इसका रसीद प्राप्त करना होगा |

अतः इस प्रकार सभी राशन कार्ड धारक अपने पुराने राशन कार्ड में ऑफलाइन नया नाम जोड़ सकते हैं या हटा सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

बिहार राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े: आवेदन फॉर्म डाउनलोड

FAQ’s Bihar Ration Card

Bihar Ration Card Mein Nam Kaise Jode?

बिहार राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से प्रपत्र-ख आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और फॉर्म को भर कर अंचल/ब्लाक कार्यालय में जमा करना होगा |

बिहार राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम कैसे जोड़े?

बिहार राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम ऑनलाइन से जोड़ने के लिए सेवा अभी शुरू नही की गई हैं |

Bihar ration card new name add online Portal Available?

“No” New name added in ration card through offline mode only.

Bihar ration card mein naam kaise hataye?

बिहार राशन कार्ड से नामा हटाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से प्रपत्र-ख आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और फॉर्म को भर कर अंचल/ब्लाक कार्यालय में जमा करना होगा |

Bihar ration card me sudhar kaise kare?

बिहार पुराने राशन कार में सुधार करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा और फॉर्म को भरकर अंचल कार्यालय/ अनुमंडल कार्यालय में जमा करना होगा |

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *