Bihar Ration Card Online Apply || बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

|| बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? || Bihar Ration Card Online Apply || EPDS Bihar Ration Card Online Apply || Apply New Ration Card || Bihar Ration Card Apply Online in Hindi || Download Bihar Ration Card List || Bihar New Ration Card Download ||

Bihar Ration Card Online Apply: बिहार वासियों के लिए बहुत अच्छी खुशखबरी हैं | बिहार के लोगों को जिस चीज की इंतिजार थी वह बिहार राज्य सरकार द्वारा सर्विस शुरू कर दी गई हैं, जी हाँ अब बिहार में भी ऑनलाइन माध्यम से राशन कार्ड बनवा सकते हैं | इसके लिए बिहार सरकार ने एक नई पोर्टल शुरू की हैं जिसके माध्यम से आप राशन कार्ड से सम्बंधित सभी कार्य आसानी से घर बैठे कर सकते हैं | इस आर्टिकल में Bihar Ration Card Online Apply करने के बारें में सभी बातें विस्तार रूप से बताई गई हैं | इसलिए उम्मीदवार व आवेदन पुरी आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

Bihar Ration Card Online Apply

हम, अपने इस आर्टिकल में बिहार में न्यू राशन कार्ड बनावानें के बारें में और राशन कार्ड में नयें सदस्य का नाम जोड़ने के लिए विस्तार रूप से बताने जा रहें | दराशल बिहार में राशन कार्ड ऑनलाइन नही बन रहें थे, लेकिन अभी-अभी बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड खुद से ऑनलाइन बनाने के लिए नया लिंक जारी कर दिया गया हैं | अब आप घर बैठे New Ration Card बनवा सकते हैं और Ration Card New Member Add कर सकते हैं | इस आर्टिकल में हमने सब कुछ विस्तार रूप से बताया हुआ हैं | इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

बिहार राशन कार्ड न्यू पोर्टल

बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई न्यू पोर्टल से आप निम्नलिखित कार्य घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं :-

  1. न्यू राशन कार्ड आवेदन
  2. राशन कार्ड में संशोधन
  3. Ration Card Downlaod
  4. राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना
  5. Ration Card से परिवार के सदस्य का नाम हटाना
  6. राशन कार्ड सरेंडर करना इत्यादि

Bihar Ration Card Online Apply Link

राज्य के वे सभी इक्छुक उम्मीदवार जिनका राशन कार्ड नही बना हैं  या किसी सदस्य का नाम जोड़ना है राशन कार्ड में जो चाह कर भी अपना राशन कार्ड नही करवा पा रहे थे  | ऐसे में बिहार सरकार द्वारा न्यू राशन कार्ड अप्लाई का प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं | सभी इक्छुक उम्मीदवार अब घर बैठे New Ration Card के लिए Apply कर सकते हैं या घर के सदस्यों का नाम Add (जोड़) सकते हैं |

Bihar Ration Card Key Highlights

योजना का नाम बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 2022
शुरू किया गया राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के नागरिक
स्टेटस Active/ चालू
उद्देश्य बिहार के सभी लोगों को राशन कार्ड के अंतर्गत जोड़ना और उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध करना
लाभ सभी पात्र लाभार्थिओं को राशन उपलब्ध, सरकारी योजना का लाभ, राशन कार्ड विशेष पहचान पत्र के रूप में उपलब्ध करना |
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन/ ऑफलाइन
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here

Types of Ration Card / बिहार में राशन कार्ड के प्रकार

✔ बिहार में राशन कार्ड मुख्या रूप से तीन प्रकार के होते हैं, और यह अलग-अलग श्रेणी के लोगों को दिया जाता हैं, जो की निम्नलिखित हैं:-

  1. APL Ration Card Bihar :- इस राशन कार्ड का पूरा नाम Above Poverty Line है जो गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवारों को दिया जाता हैं, इस तरह के राशन कार्ड का रंग केसरिया रंग होता हैं |
  2. BPL Ration Card Bihar :- इस राशन कार्ड का पूरा नाम Below Poverty Line है जो गरीबी रेखा से निचे गुजर-बसर करने वाले परिवारों को दिया जाता हैं , और इस राशन कार्ड का रंग गुलाबी होता हैं |
  3. AAY Ration Card Bihar:- इसका पूरा नाम Antyodaya Ration Card होता हैं , जो आर्थिक रूप से कमजोर बहुत पिछड़े वर्ग को दिया जाता हैं और इस प्रकार के राशन कार्ड का रंग पीले होता हैं |

EPDS Bihar Ration Card Online

Bihar के लोगों को इस EPDS Bihar Ration Card के जरिए राज्य सरकार के द्वारा कम कीमत पर लाभार्थी को गेहू, चावल, केरोसिन, चीनी (Weight, Rice, Kerosene, Sugar) इत्यादि खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाते हैं | कोई भी पात्र लाभार्थी अपने मनचाहे डीलर दुकान से अपना राशन ले सकते हैं | साथ ही “One Nation One Ration Card Scheme” के अंतर्गत पात्र लाभार्थी अपना राशन कार्ड गाव के किसी भी डीलर से एल सकते हैं और अगर वह दुसरे राज्य में है तो वहां अपना सब्सिडी का राशन स्टेट माइग्रेशन की प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |

Bihar Ration Card List 2022 Download

Epds Bihar Ration Card के लाभ

बिहार में राशन कार्ड से बहुत से अनिगिनत लाभ हैं | राशन कार्ड की जरुरत बहुत से सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए पड़ती हैं, राशन कार्ड के प्रमुख लाभ निचे बताया गया हैं |

  • राशन कार्ड को आप पहचान पत्र के रूप में प्रयोग कर सकते हैं |
  • बिहार राज्य में वोटर आईडी कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी आप राशन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में उपयोग कर सकते हैं |
  • राशन कार्ड के जरिए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आपकी पत्रता की जाँच आसानी से की जा सकती हैं |
  • राशन कार्ड होने के बाद आपको राज्य सरकार द्वारा खाद्य पदार्थ जैसे की गेहू, चावल, केरोसिन, चीनी इत्यादि कम कीमतों पर दी जाती हैं |
  • Ration Card धारको को बिजली के कनेक्शन लेने में एवं बिजली बिल में भी छुट मिलती हैं |
  • बिहार में कुछ ऐसे भी सरकारी योजना हैं जो जिसका लाभ लेने के लिए सिर्फ राशन कार्ड धारक ही आवेदन कर सकते हैं |
  • दैनिक जीवन में राशन कार्ड की जरुरत समय-समय पर पड़ती रहती हैं , राशन कार्ड के और भी बहुत सारे फायदे हैं |

Bihar Ration Card के लिए अवश्यक पात्रता एवं दस्तावेज

  • अवेदाज बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • राशन कार्ड में प्रधान का नाम में महिला या पुरुष में से किसी भी नाम दे सकते हैं | ज्यदातर बिहार में महिला को प्रधानता दी जाती हैं |
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्य का विवरण
  • परिवार के सभी सदस्यों का फोटो (एक साथ)
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक का प्रथम पृष्ठ का छाया प्रति

बिहार में राशन कार्ड बनवाने के तरीका

Bihar में राशन कार्ड बनवाने के लिए तीन-चार विकल्प हैं | चलिए जानते हैं की बिहार में राशन कार्ड कैसे बनवा सकते हैं ?

  1. ब्लॉक आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से :- बिहार में राशन कार्ड के लिए आवेदन आप अपने ब्लाक में जाकर आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से ऑफलाइन फॉर्म जमा करके राशन कार्ड बनवा सकते हैं |
  2. सरपंच, मुखिया के माध्यम से :- समय समय पर मुखिया के पास राशन कार्ड बनाने के लिए ब्लाक से फॉर्म भेजी जाती हैं | इसलिए आप मुखिया के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं |
  3. जीविका दीदी के माध्यम से :- राज्य सरकार द्वारा कभी-कभी राशन कार्ड बनाने के लिए जीविका दीदी को भी आदेश दिया जाता हैं | इसलिए आप जीविका दीदी के माध्यम से भी आवेदन दे सकते हैं (लेकिन यह हमेशा शुरू नही रहता हैं )
  4. ऑनलाइन के माध्यम से:- बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड बनवाने के लिए नया पोर्टल जारी किया गया हैं जिसके माध्यम से अब आप ऑनलाइन घर बैठे ही Bihar Ration Card Apply कर सकते हैं | जिसकी प्रक्रिया विस्तार रूप से नीचे बताई गई हैं |

Bihar Board 12th Admit Card Downlaod 2022

How to Apply Online for Ration Card

यदि आप बिहार में खुद से घर बैठे राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं या राशन कार्ड में किसी सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं तो निचे बताएं गएँ चरणों को अपनाएं:-

  • सबसे पहले आवेदक को खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Food and Consumer Protection Department, Goverment of Bihar) के ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाना होगा | उस वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा. जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं |Bihar Ration Card Online Apply || बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
  • Bihar epds वेबसाइट के होम पेज पर Important Links Section में “Apply for Online RC” का विकल्प दिखाई देगा उसपे क्लिक करना हैं | उसके बाद नया पेज खुलेगा |
  • इस पेज पर सबसे पहले आपको अपना Registration करना हैं | Registration करने के लिए “To Register Click Here” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा | इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों जैसे Applicant Name, Email ID, Mobile नंबर दर्ज करना है और इसके बाद Password बना लेना हैं | और OTP को सत्यापित कर देना हैं |
  • उसके बाद आपके Email और Mobile Number पर Login ID और Password भेज दिया जाएगा |Bihar Ration Card Online
  • अब आपको मिलें हुए User ID और Password से Login Here हो जाना हैं | पोर्टल पर लॉग इन होने के बाद कुछ इस प्रकार से आपके सामने New Apply, Rural और Urban का विकल्प दिखाई देगा | इसमें से आप जिस भी क्षेत्र से आते उस विकल्प पर क्लिक कर लेना हैं |
  • और Apply New Ration Card Form खुलकर आजाएगा |
  • नया राशन कार्ड अप्लाई करने के लियें फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना हैं | और उसके बाद फॉर्म को Finan Submit कर देना हैं |bihar ration card apply form online
  • इस प्रकार से अब बिहार में नया राशन कार्ड खुद से घर बैठे बना सकते हैं |Bihar Ration Card Online Apply Final Submit

इस आर्टिकल में हमने Bihar Ration Card Online Apply करने के बारें में सभी जानकारी सही-सही साँझा किया हैं | यदि Bihar Ration Card Online Apply से जुड़ी आपका कोई सवाल हैं तो आप निचे कमेंट कर पुच्छ सकते हैं | हम कोशिस करेंगे की आपके सवालों का जवाब जल्द-जल्द दें पाएं |

Direct Link For Bihar Ration Card Online Apply

Direct Link for Ration Card Registration Click Here
Applicant Login Click Here
User Manual Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here Click Here

FAQ Bihar Ration Card

क्या बिहार में राशन कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं?

जी हाँ, बिहार सरकार द्वारा बिहार में नया राशन कार्ड बनवाने के लिए एक नया वेबसाइट लॉन्च किया हैं | जिसके माध्यम से अब बिहार के नागरिक घर बैठे राशन कार्ड बनवा सकते हैं |

बिहार राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडें?

बिहार सरकार द्वारा Bihar Epds के वेबसाइट पर एक नया लिंक जारी कर दिया गया हैं | जिसके माध्यम से अब आप अपने राशन कार्ड में नए सदस्य का न जोड़ सकते हैं |

What are Important Documents for epds Bihar ration card Online Apply?

Aadhar Card, Voter Card, Income Certificate, Residential Certificate, Photo with all Family, Mobile Number, Email इत्यादि

How to Download Bihar Ration Card Online?

बिहार राशन कार्ड epds.bihar.gov.in के वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं |

Ration Card List Bihar 2022 कैसे चेक करें?

यदि आप बिहार न्यू राशन कार्ड सूची देखना चाहते हैं तो आप epds के ऑफिसियल वेबसाइट से देख सकते हैं |

What is Bihar Ration Card Helpline Number?

बिहार में राशन कार्ड सहायता के लिए कोई भी नंबर अभी जारी नही किया गया हैं | यदि जारी की जाएगी तो आपको इस वेबसाइट के माध्यम से अपडेट कर दी जाएगी |

Check Also

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link अक्षरा सिंह का एमएमएस वायरल विडियो डाउनलोड लिंक 2022

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link, Akshara Singh MMS Viral Video, Akshara Singh MMS …