Bihar NMMSS Scholarship: 12 हजार रुपयें प्रति वर्ष 9वी से 12वी के छात्रों को मिलेंगे, जानें कैसे

Bihar NMMSS Scholarship: राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना- शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्र/छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना (National Means-cum-Merit Scholarship Scheme) प्रारंभ किया गया हैं | इस योजना के अंतर्गत राज्य के राजकीय/राजकीयकृत/राज्य सरकार/भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों/ मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों/ मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं विधिवत् रूप से अध्यनरत छात्र/ छात्राओं को कक्षा 9वी से कक्षा 12वी तक की पढाई के लिए मानव संचालन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 12000/- रूपये छात्रवृति प्रदान की जाएगी | इस पोस्ट में छात्रवृति योजना की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार रूप से बताई गई हैं, कृप्या इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें |

Bihar NMMSS Scholarship Key Highlight

Yojana Bihar NMMSS Scholarship Yojana 2022
शुरू किया शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार
श्रेणी सरकारी योजना
लाभ 12 हजार रूपये प्रति वर्ष 9वी से 12वी तक के छात्र/छात्राओं को मिलेंगे
लाभार्थी छात्र/छात्राएँ
योजना की स्थिति चालू
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
Notification Click Here

Bihar NMMSS Scholarship 2022

हमारें देश में बहुत से ऐसे बच्चें हैं जो पढना चाहते हैं परन्तु उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारन वह पढाई नही कर पातें हैं, उन सभी बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जानें वाली NMMSS Scholarship Yojana बहुत ही लाभदायक साबीत होंगी | इस स्कॉलरशिप के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के 9वी से 12 कक्षा तक रहें छात्रों को सरकार द्वारा प्रति वर्ष 12 हजार छात्रवृति राशी प्रदान की जाती हैं | इस राशी का उपयोंग छात्र अपने पढाई के खर्च में कर सकता हैं |

Who Can Apply for Bihar NMMSS Scholarship

  1. आवेदक शैक्षिक सत्र 2020-21 मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों/ मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों के छात्र/छात्रा आवेदन कर सकते हैं |
  2. छात्र/छात्रा 55 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा VIII (8वी) परीक्षा उतीर्ण किया हों |
  3. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं निःशक्त छात्र/छात्राओं के लिए उतीर्णअंक में 5 प्रतिशत की छुट होगी |
  4. Covid-19 के दौरान सत्र 2020-21 में जो छात्र/छात्रा कक्षा VII से VIII प्रमोट किए गये हैं, वह सभी इस स्कॉलरशिप परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं |
  5. आवेदक के परिवार की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 1.5 लाख (एक लाख पचास हजार रूपये) से अधिक नही हों |

नोट:- इस परीक्षा हेतु आवेदक को कोई भी शुल्क देय नही हैं |

बिहार कृषि विभाग भर्ती 2022

Scholarship Important Dates

Online Application Portal पर विद्यालय का पंजीकरण 01-01-2022 15-01-2022
पंजीकृत विद्यालय का SCERT द्वारा सत्यापन 01-01-2022 17-01-2022
आवेदकों द्वारा Online Application Portal पर Registration, Online Application Submission 03-01-2022 23-01-2022
आवेदकों द्वारा सबमिट किए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन का विद्यालय स्तर पर Approval 03-01-2022 25-01-2022
Online प्रवेश पत्र प्राप्त करना 17-02-2022 27-02-2022
परीक्षा तिथि 27-02-2022
Answer Key Upload तिथि 02-03-2022
परीक्षार्थियों की आपतियों की प्राप्ति  10-03-2022

Important Document For Bihar NMMSS Scholarship

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण प्रत्र कुल वार्षिकआय 1.5 लाख तक का अनुमान्य हैं |
  • निःशक्तता प्रमाण पत्र

Bihar NMMSS Scholarship अप्लाई ऑनलाइन

  • सबसे पहले आवेदक को bihar-nts-nmmss.in ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा | इस वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा |
  • Bihar NMMSS Scholarship
  • इस पेज पर N.M.M.S.S. Examination सेक्शन में Candidate Registration & Login का विकल्प मिलेगा | इसके पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको सबसे पहले New User Register Here के लिंक पर क्लिक कर अपना अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना हैं |
  • Bihar NMMSS Scholarship
  • यूजर आईडी, पासवर्ड डाल कर लॉग इन करेंगे |
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करना हैं और सबमिट कर देना हैं |
  • सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट कर सकते हैं |

Bihar NMMSS Scholarship 2022 Selection Process

चयन प्रक्रिया:- इस योजना के अंतर्गत छात्रवृति प्रदान करने हेतु अहर्ता प्राप्त छात्र/छात्राओं का चयन SCERT, Patna के द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा द्वारा किया जाएगा |

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *