Bihar Labour Card Online Registration 2022: बिहार सरकार के तरफ से बिहार के मजदुर और गरीबो के लिए बहुत अच्छी खबर आरही हैं. बिहार में नया लेबर कार्ड बनवानें के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. यदि आप भी बिहार के निवासी हैं और मजदूरी का कार्य करते हैं आर्थिक रूप से कमजोर हैं, तो आप भी अब बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन लेबर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | इस आर्टिकल में लेबर कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी विस्तार रूप से बताई गई हैं. इसलिए सभी आवेदक लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले इस पुरे आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |
Bihar Labour Card Registration 2022
यदि आपको यह पता नही हैं की लेबर कार्ड क्या होता हैं, तो हम आपको बता दें की लेबर कार्ड एक खास प्रकार का कार्ड होता हैं. जिसे राज्य सरकार द्वरा बनाई जाती हैं. यह कार्ड केवल उन्ही लोगों को दिया जाता हैं जो मजदूरी का कार्य करते हैं. लेबर कार्ड से मजदूरों को एक अलग पहचना मिलती हैं. इस कार्ड के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाओं का लाभ मजदूरों को दिया जाता हैं. जो की आप निचे विस्तार रूप से देख सकते हैं |
Bihar Labour Card Overview
Post Name | Bihar Labour Card Online Registration 2022 |
Authority | Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board |
Category | Yojana |
Yojana Name | Labour Card |
Beneficiary | Labourers of Bihar |
Benefits | Different types of benefits under the Labor Card |
Who Can Register For Labour Card | Poor Laborer |
Registration Mode | Online/Offline |
Official Website | bocw.bihar.gov.in |
Join Telegram | Click Here |
Bihar Labour Card Benefits Details in Hindi
बिहार लेबर कार्ड के अंर्तगत मजदूरों को विभिन्न प्रकार से लाभ सरकार द्वारा दिए जातें हैं, जो की निचे देख सकते हैं
- बिहार में लेबर कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वालें मजदूरों का बनाया जाता हैं |
- लेबर कार्ड के अंतर्गत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ का लाभ लाभ सीधे लाभार्थी को और उसके परिवार को दिया जाता हैं. जिससे मजदूरों के आर्थिक स्थिति में सुधार होगा |
- बिहार में मजदूरों के बेटी के विवाह हेतु सरकार द्वारा रूपये 55,000 प्रदान किए जातें हैं |
- मजदूरों के बच्चो के उच्च शिक्षा के लिए रूपये 60,000 तकसहायता राशी प्रदान की जाती हैं |
- मजदुर का उम्र 60 वर्ष हो जानें के बाद उसे रूपये 1000/- प्रति माह पेंशन दिए जातें हैं |
- इतना ही नही यदि मजदुर का बच्चा बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स प्राप्त करता हैं, तो उसे प्रोत्साहन राशी दी जाती हैं |
- लेबर कार्ड मजदूरों के लिए एक विशेष प्रकार कर कार्ड होता हैं |
List of works under Bihar Labor Card बिहार लेबर कार्ड के अंतर्गत कार्यो के नाम
- राजमिस्त्री
- राजमिस्त्री हेल्पर
- भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्यो में संलग्न अकुशल कोटि के कामगार
- बढई
- लोहार
- पेंटर
- सेटरिंग एवं लोहा बंधने का कार्य करने वालें
- भवन में बिजली एवं संलग्न कार्य करने वालें इलेक्ट्रीशियन
- भवन में फर्श/फ्लोर टाइल्स का कार्य करने वालें मिस्त्री तथा उनके हेल्पर
- गेट ग्रील एवं बिल्डिंग का कार्य करने वालें
- कंक्रीट मिश्रण करने वालें/कंक्रीट मिक्सर मशीन चलनें वालें तथा कंक्रीट ढोने वालें
- महिला कामगार जो सीमेंट मिक्स धोने कार्य करती हैं
- रोलर चालक सड़क, पुल एवं बांध निर्माण कार्य में लगे हुए मजदुर
- सड़क, पुल एवं बांध भवन निर्माण में विभिन्न आधुनिक यंत्र को चलानें वालें मजदुर
- पुल, सड़क, बांध और भवन निर्माण कार्य में लगे चौकीदार
- भवन निर्माण में जल प्रबंधन का कार्य करने वालें प्लम्बर/ फिटर इत्यादि
- ईट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने का कार्य करने वालें मजदुर
- बिहार सरकार रेलवे टेलीफोन हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण में लगे और कुशल अस्थाई कामगार
- मनरेगा के अंतर्गत (बागवानी एवं वानिकी को छोड़कर) उपरोक्त सभी कार्य दृष्टआयुक्त हैं
Bihar Labour Card Registration Important Documents बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजो
- आवेदन फॉर्म
- मजदुर का आधार कार्ड
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज़ दो फोटो
- परिवार के सदस्यों का नाम
- मोबाइल नंबर
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
Bihar Labour Card Online Registration Process 2022
यदि आप बिहार लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो निचे बताएं गए निम्न चरणों को अपनाएं:-
- सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट bocw.bihar.gov.in पर जाना होगा |
- इस वेबसाइट के होम पेज पर “Labour Registration” का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करना होगा |
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज में कई विकल्प दिखाई देंगे जैसे: Apply For New Registration, Online For Old Registered Construction Workers, View Registration Status, View Payment Status और Registration Renewal का विकल्प दिखाई पड़ेगा. अब यहाँ आवेदक को अपने कार्य अनुसार विकल्पों का चयन करना होगा और आगे बढ़ना होगा |
- नया लेबर कार्ड बनवानें के लिए इस पेज में “Apply For New Registration” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा “Verify Aadhar” के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आधार नंबर और आवेदक का नाम दर्ज करते हुए “Authenticate” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- उसके बाद लेबर कार्ड फॉर्म खुलेगा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा और सबमिट करना होगा |
Bihar Labour Card Apply 2022 | Click Here |
Join Telegram | Click Here |