Bihar Kaushal Vikas Yojana Training 2022: 12वी और ITI पास छात्र बिहार सरकार फ्री ट्रेनिंग के लिए, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Kaushal Vikas Yojana Training 2022: यदि आप बिहार के रहने वालें हैं बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे है तो आप सब के लिए बिहार सरकार तरफ से बहुत ही अच्छी खबर आ रही हैं | यदि आप 12वी  कक्षा या ITI पास कर चुके हैं और नौकरी की तलाश कर रहे तो Bihar Kaushal Vikas Yojana Training 2022 में 6 महीने का फ्री ट्रेनिंग दिया जायेगा | इस ट्रेनिंग के करने के बाद सभी उम्मीदवारों को रोजगार के लिए सुनहरें अवसर प्रदान किए जायेंगे | इस आर्टिकल में Bihar Kaushal VIkas Yojana 2022 की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार रूप से बताई गई हैं | इसलिए सभी उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

Bihar Kaushal Vikas Yojana Training 2022

सिपेट हाजीपुर एवं सिपेट भागलपुर में  कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु बिहार राज्य के बेरोजगार युवकों/युवतियों को ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं | इस ट्रेनिंग की अवधी 6 महीने हैं | प्रशिक्षण के पश्चात संस्थान के द्वारा उम्मीदवारों को रोजगार एवं स्व रोजगार के लिए तकनिकी सहायता/परामर्श उपलब्ध कराई जाएगी | इस प्रशिक्षण में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | Bihar Kaushal Vikas Yojana Training 2022 के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी निचे पढ़ सकते हैं |

Bihar Kaushal Vikas Yojana Training 2022: 12वी और ITI पास छात्र बिहार सरकार फ्री ट्रेनिंग के लिए, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Kaushal Vikas Mission Highlight

Post Name Bihar Kaushal Vikas Yojana Training 2022
शुर किया गया राज्य सरकार द्वारा
लाभ फ्री प्रशिक्षण और रोजगार एवं स्वरोजगार में संस्था सहायता
लाभार्थी बिहार राज्य के बेरोजगार युवा/युवती
योग्यता 12वी/IIT पास
आवेदन करने की अंतिम तिथि 28.02.2022
Official Website Click Here
Telegram Click Here

Bihar Kaushal Vikas Yojana Training 2022 Age Limit

इस प्रशिक्षण में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होने चाहिए | आयु सीमा में छुट: पिछड़ा वर्ग- 03 वर्ष एवं अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति- 05 वर्ष

Bihar Kaushal Vikas Yojana Training Period

निः शुल्क रोजगारोन्मुख आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, बिहार कौशल विकास योजना ट्रेनिंग की अवधि 960 घंटा यानी 06 माह हैं |

Eligibility For Bihar Kaushal Vikas Yojana Training 2022

इस ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षनिक योग्यता 12वी/ITI पास होना चाहिए |

Make My Trip Scholarship Yojana 2022

Bihar Anganwadi Labharthi Yojana 2022

बिहार कौशल विकास योजना ट्रेनिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • शैक्षनिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 6 पीस
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

How to Apply Online in Bihar Kaushal Vikas Yojana Training 2022

  • सबसे पहले उम्मीदवार को www.cipet.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इस वेबसाइट के होम पेज के मेन्यु बार में CIPET Hajipur या CEPET Bhagalpur (जहाँ भी आप ट्रेनिंग लेना चाहते हाँ) के विकल्प पर क्लिक करना हैं |
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा TO REGISTER FOR VARIOUS JOB ORIENTED SKILL DEVELOPMENT TRAINING PROGRAMME TO BE CONDUCTED AT CIPET : CSTS, HAJIPUR विकल्प पर क्लिक करना हैं |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा | फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें और डॉक्यूमेंट को अपलोड करें |
  • उसके बाद फॉर्म को Submit कर देना हैं |
  • इसके बाद विभाग द्वारा उम्मीदवार का चयन किया जायेगा |
  • चयनित उम्मीदवारों को Security Money के रूप में नामांकन के समय 1000/- जमा करना होगा | यह पैसा बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM), पटना को जमा होगा | प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात या राशी उम्मीदवार के खातें में BSDM के द्वारा वापस कर दिया जायेगा |

Bihar Kaushal Vikas Mission Training 2022 Notification:- Click Here

FAQ Bihar Kaushal Vikas Mission

बिहार कौशल विकास मिशन क्या हैं?

बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगारों युवा और युवतियों को फ्री प्रशिक्षण दिया जाता हैं | इस ट्रेनिंग के पुरे करने के बाद संस्था द्वारा उम्मीदवारों को रोजगार व स्वरोजगार के लिए तकनिकी सहायता दी जाएगी |

बिहार कौशल विकास योजना ट्रेनिंग की अवधी क्या हैं?

यह ट्रेनिंग 960 घंटा (06 माह) का हैं |

बिहार कौशल विकास योजना ट्रेनिंग आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं?

Bihar Kaushal Vikas Mission Training में आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 फ़रवरी 2022 हैं |

Eligibility for Bihar Kaushal Vikas Mission Training 2022

इस प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवार की योग्यता 12वी और ITI पास होना चाहिए |

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …