पवन सिंह और ज्योति सिंह का रिश्ता बचेगा या नही आज होगा फैसला, सुपरस्टार पवन सिंह पहुचेंगे कोर्ट

दोस्तों आजकल तलाक लेना और शादी करना आम सी बात हो गयी है। अक्सर हमें बॉलीवुड से लेकर साउथ के स्टार तक के तलाक और शादी की खबरे कहीं बार न्यूज़ में देखने और सुनने को मिल ही जाती है। लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह के तलाक के बारे में, जों वो जल्द ही अपनी दूसरी पत्नि से लेने जा रहे है। तो क्या है यें माजरा, चलिए जानते है इसके पीछे की स्टोरी के बारे में

pawan singh jyoti singh

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह लेने जा रहे है अपनी दूसरी पत्नी ज्योति से तलाक, फैन्स हुए काफी दु:खी

दोस्तों भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह को भला कौन नहीं जानता है, जिन्होंने अपने गाने और अदाकरी से लाखो – करोड़ो लोगों को अपना दीवाना बनाया है। आपको हम बता दें की पवन सिंह ने दो शादी की है। पवन सिंह की पहली शादी नीलम से वर्ष 2014 में हुई थी। बताया जाता है की दोनों के रिश्ते काफी ही अच्छे चल रहे थे, लेकिन शादी के कुल 6 महीने बाद ही उनकी पहली पत्नी नीलम ने अचानक पंखे से लटक कर ख़ुदकुशी कर ली थी, जिसका जिगर आज भी वो दु:खी मन्न से कहीं बार करते है। इसके बाद वर्ष 2018 में घर वालो के कहने पर पवन सिंह ने ज्योति नाम की लड़की से दूसरी शादी की थी। लेकिन अब खबर आ रही है की भोजपरी के सुपरस्टार पवन सिंह अब अपनी दूसरी पत्नी ज्योति से तलाक लेने जा रहे है। उनकी दूसरी पत्नी ज्योति ने बिहार के “आरा फैमिली कोर्ट” में तलाक लेने के लिए अर्जी भी दायर कर दी है। लेकिन किसी कारणवश पवन सिंह कोर्ट नहीं पहुँच पाए और कोर्ट ने उन्हें 26 मई की तारीख मुकर्रर की है| जिसके बाद से पवन सिंह के फैन इस बात को लेकर बेहद ही दु:खी है।

आपको हम बता दें की पवन सिंह की पत्नी का आरोप है की उनके पति पवन सिंह ने उनके विरुद्ध जाकर उनका दो बार गर्भपात करवाया है साथ ही यह भी आरोप लगाया है की शादी के कुछ दिन बाद से ही उनके पति पवन सिंह उन्हें मारा – पिटा करते थे और उन्हें गंदी – गंदी गालियाँ भी देते थे। इसलिए उन्होंने बिहार के “आरा फैमिली कोर्ट” में पहुंचकर अंतरिम भरण-पोषण की न्यायालय से मांग की है।

Check Also

Anjali Arora MMS Viral Video

Anjali Arora MMS Viral Video 2022 अंजलि अरोड़ा का विडियो हुआ वायरल, यहाँ से करें डाउनलोड

Anjali Arora MMS Viral Video 2022, Famous Girl Anjali Arora Video Viral 2022, Instagram Star …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *