Atal Pension Yojana in Hindi: [APY] अटल पेंशन योजना में मिलेंगे हर महीनें पेंशन, जानें इस योजना के बारें में

Atal Pension Yojana in Hindi: भारत सरकार अपने देश के नागरिकों के फायदें के लियें हमेशा नयें-नयें योजनाएं लाती रहती हैं |  भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अटल पेंशन योजना की शुरुआत 01 जून 2015 को किया गया हैं | इस योजना के तहत देश के गरीब लोग प्रति माह रुपयें 1000 से लेकर 5000 तक पेंशन पा सकते हैं | दराशल जब लोग कम करते-करते थक जातें और और बूढें हों जातें तो उन्हें पैसे मिलने का कोई स्रोत नजर नही आता हैं. ऐसे में सभी लोगो के लिए अटल पेंशन योजना बहुत ही लाभदायक हैं | चलिए इस आर्टिकल में हम बात करते हैं अटल पेंशन योजना के बारें में, अटल पेंशन योजना के लाभ, योग्यता, पेमेंट और आवेदन प्रक्रिया के बारें में इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

हमने, अपने इस आर्टिकल में अटला पेंशन योजना के बारें में विस्तार रूप से बताया हैं | जो इच्छुक उम्मीदवार व आवेदक अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन पाना चाहते हैं, सरकार के योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़ें |

Atal Pension Yojana Key Highlight

योजना का नाम Atal Pension Yojana (APY)
शुरू किया गया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा
शुरू हुई 01 जून 2015
लाभ पेंशन
लाभार्थी भारतक के नागरिक
योजना की स्थिति चालू
आवेदन के प्रकार ऑनलाइन/ऑफलाइन
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here

Atal Pension Yojana (APY)

अटल पेंशन योजना में आवेदन करने वालें आवेदक को प्रति माह के हिसाब से प्रीमियम के राशी जमा करने होते हैं | उसके बाद जैसे ही आवेदक की आयु 60वर्ष पूरी हो जाती है तो सरकार के द्वारा निरंतर प्रति माह पेंशन मिलने लगते हैं, जो की आवेदक के बुढ़ापे का सहारा बन सकता हैं मानें तो यह आर्थिक मदद सरकार तरफ से मिलने लगता हैं | इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए तभी इसका लाभ लें पाएंगे | निचे हम जानेंगे की किस उम्र में जुड़ने पर कितने प्रीमियम जमा करने होते हैं और 60वर्ष पुरे हो जानें पर कितना पेंशन प्रति माह मिलता हैं |

Atal Pension Yojana Benefits in Hindi

अटल पेंशन योजना को असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को पेंशन प्रदान करने के लिए आरंभ कियें गएँ हैं | इस योजना के अंतर्गत आवेदक का आयु 60 वर्ष पूर्ण हो जानें पर सरकार द्वारा रू1000 से लेकर 5000 की पेंशन प्रति माह दी जाती हैं | जिससे की वह बुढ़ापे में भी आत्म निर्भर रहेंगे अपने बच्चो से पैसे मागने की जरूरत नही पड़ेगी | आपको बता दें की पेंशन फण्ड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथोरिटी के नए अपडेट के अनुसार अब वह सभी आयकर दाता इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिनका आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के भीतर हैं | इसके साथ आयकर अधिनियम के सेक्शन 80CCD (1b) के अंतर्गत इस योजना में किए गएँ योगदान पर भी लाभ प्राप्त कर सकत हैं |

अटल पेंशन योजना में जुड़ने के लिए आयु और योगदान अवधि

APY में शामिल होने की न्यूतम आयु 18 वर्ष हैं और अधिकतम आयु 40 वर्ष हैं. बाहर निकलने और पेंशन शुरू करने की आयु 60 वर्ष होगी | इसलिए, न्यूतम आवधि APY के तहत ग्राहक द्वारा योगदान की राशी 20 वर्ष या उससे अधिक होगी |

आपको बता दें की यदि आप 18 वर्ष की उम्र में इस APY में जुड़ना चाहते हैं तो आपको 210 रुपयें का प्रीमियम हर महीने देना होगा तथा जिनकी आयु 40 वर्ष है तो उन्हें 297 से लेकर 1,454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा |

Important Documents for Atal Pension Yojana

  • Students Aadhar Card
  • Passport Size Photo
  • Voter ID Card
  • Mobile Number
  • Residential Certificate
  • Income Certifcate

How to Apply in Atal Pension Yojana

अटल पेंशन योजना 2022 में शामिल होने के लियें उम्मीदवारों का बैंक खाता होना अनिवार्य हैं तथा लाभार्थी का बैंक खाता मोबाइल नंबर से लिंक होने चाहिए | जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस योजना में आवेदन करना चाहते है वह किसी भी राष्ट्रीय बैंक में जाकर अटल पेंशन योजना का खाता खोल सकते हैं |

APY Exit and Pension Payment

60 वर्ष पुरें होने पर, ग्राहक गरंटीकृत मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए सम्बंधित बैंक को अनुरोध प्रस्तुत कर सकते हैं | यदि आप 60 वर्ष से पहले अटल पेंशन योजना से बहार निकलना चाहते हैं तो इसकी अनुमति नही हैं, हालाँकि, इसे केवल असाधारण परिस्थितियों में ही अनुमति दी जाती हैं, अर्थात लाभार्थी या टर्मिनल की मृत्यु की स्थिति में |

Atal Pension Yojana (APY) Contribution Chart

  • यदि अटल पेंशन योजना Contribution Chart देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको www.npscra.nsdl.co.in के वेबसाइट पर जाना होगा | इस वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा | जैसा की आप निचे फोटो में देख सकते हैं |Atal Pension Yojana in Hindi: [APY] अटल पेंशन योजना में मिलेंगे हर महीनें पेंशन, जानें इस योजना के बारें में
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर NPS Lite/ APY का विकल्प दिखाई देगा उसपे क्लिक करना हैं|
  • APY Lite/APY के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा | इस पेज में आपको Atal Pesnion Yojana से जुडी सभी जानकारी मिल जाएगी |
  • इस पेज में सबसे निचे APY-Contribution Chart का विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक करते ही आपके सामने APY-Constribution Chart in Pdf Format खुल कर आजायेग |Atal Pension Yojana in Hindi: [APY] अटल पेंशन योजना में मिलेंगे हर महीनें पेंशन, जानें इस योजना के बारें में

Atal Pension Yojana (APY) Important Links

APY Scheme Details Click Here
APY- Contribution Chart Click Here
APY Presentation Click Here
Enrollment details of APY Click Here
APY Subscriber Registration Form Click Here
Subscriber Details Modification and Change of APY-SP Form Click Here
APY Death & Spouse Continuation Form Click Here
APY Application fo Banks to be registered Under Atal Pension Yojana Click Here

Check Also

Mukhyamantri Balika Protsahan Yojana

Bihar Inter Scholarship 2022 मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना 2022,के लिए इस दिन से आवेदन शुरू

Bihar Inter Scholarship 2022: बिहार विद्यालय से इंटर पास छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप राशी मिलने …