अनिल कपूर नें अपने आने वालें फिल्म Thar Trailer रिलीज़ करते समय बोला RRR, KGF Chapter 2 और Pushpa फिल्मों के बारें में, इन फिल्मो को लेकर अनिल कपूर ने बताई अपनी असलियत
बॉलीवुड जगत के अभिनेता अनिल कपूर को तो सभी जानते ही होंगे. अनिल कपूर अभिनेता बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के काफी पुराने हीरो हैं लेकिन इसका असर इनके फिल्मो पर नही दीखता हैं. अभिनेता अनिल कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्रीज को बहुत से सुपरहिट फिल्मे दिए हैं, अनिल कपूर की अगली फिल्म थार आने वालीं हैं जिसके ट्रेलर लॉन्च करते समय अनिल कपूर नें कुछ ऐसा बोला जिसे जिससे उनके पुराने समय का राज खुल गया |
अनिल कपूर नें बताया साउथ फिल्मों के सफलता का राज
अनिल कपूर ने अपने अगले फिल्म थार के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एंटीआर और राम चरण की मूवी RRR, आल्लु अर्जुन की मूवी और यश के कीजिएफ चैप्टर 2 के बारें में जमकर बातें की हैं |
इनकी अगली गिल्म थार आरही हैं जिसमे अनिल कपूर अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ अभिनय कर रहे हैं. अनिल कपूर नें अपनी आगामी फिल्म थार मूवी ट्रेलर लॉन्च के मौके पर KGF Chapter 2, RRR और Pushpa जैसी साउथ भारतीय सिनेमा फिल्मो के बारें में बात करते हुए कहा की. दक्षिण भारतीय हमेशा असाधारण फिल्मे बना रहे हैं, व हमेशा भारतीय सिनेमा की गतिशीलता को बदलने में सबसे आगे रहे हैं. उन्होंने बताया की मुझे ख़ुशी हैं की वे नए क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और सफल हो रहे हैं |
साउथ फिल्मो से शुरू हुआ था अनिल कपूर का करियर
अनिल कपूर ने THAR MOVIE TRAILER लॉन्च के दौरान बताया की मैंने अपने करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मो के साथ की थी और उन्हें इतना अच्छा करते हुए देखकर मुझे बहुत ही ख़ुशी होती हैं. वे एक प्रेरणा हैं, जितना ही बॉलीवुड उनसे अध्ययन करता हैं, उतना ही यहबड़े पैमाने पर हिंदी सिनेमा के लिए बेहतर होगा |
उन्होंने नें यह भी कहाँ की साउथ भारतीय सिनेमा बॉलीवुड के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करता हैं और भारतीय सिनेमा के लिए ताकत का स्तंभ रहा हैं |
थार मूवी में अनिल कपूर पर्दे पर अपने बेटे के साथ आएंगे नजर
अनिल कपूर नें अपनी आगामी फिल्म थार में अपने बेटे हर्षवर्धन के साथ पर्दे पर आएंगे नजर, अनिल कपूर अपने बेटे के साथ यह तीसरी फिल्म में नजर आएंगे इससे पहले AK vs AK और Abhinav Bindra Biopic जैसी फिल्मो में दोनों बाप-बेटे एक साथ कर चुके हैं काम, अब देखना यह हैं की Thar मूवी में इन दोनों बाप और बेटे की जोड़ी कितना कमाल दिखाती हैं |
One comment
Pingback: उर्फी जावेद के घर आया नया मेहमान, देखिए आखिर कौन हैं यह मेहमान जिसका स्वागत इतने जोरो-शोरो से हो रह