दोस्तो एक्टर अक्षय कुमार का नाम टॉप 10 बॉलीवुड स्टार में आता है, जिन्होंने बालीवुड को बहुत सी सुपरहिट फिल्म दी है। एक्टर अक्षय कुमार ने अपने फिल्म की शुरुवात साल 1991 में आई फिल्म “सौगंध” से की थी। लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करेगे एक्टर अक्षय कुमार ने एक बार एक फिल्म के दौरान अपनी को स्टार शांतिप्रिया के डार्क स्किन का उड़ाया था मजाक। तो चलिए दोस्तो जानते है इसके पीछे की स्टोरी के बारे में
अक्षय कुमार ने अपनी को-स्टार की स्किन का उड़ाया था मजाक
दोस्तो आपने साल 2000 में आई फिल्म “हेरा फेरी” तो जरूर दिखी होगी, जिसमें एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को काफी हंसाया था। लेकिन इसी बीच हाल ही में इस फिल्म में रही उनकी कोस्टार शांतिप्रिया ने अक्षय कुमार पर आरोप लगाया है और कहा है की “हेरा फेरी” फिल्म के दौरान एक्टर अक्षय कुमार ने उनके डार्क स्किन का मजाक उड़ाया था और उनके साथ मजाक भी किया था। एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने बताया की फिल्म “इक्के पे इक्का” की शूटिंग के दौरान मैने पैरो पर जुराब पहने थे और अक्षय कुमार ने मेरे पहले पैर देखे और फिर मेरा चेहरा, जो मेरी स्किन से मेल नही खा रही थी। इसके बाद वहां बैठे सब लोग मेरे पर हंसने लगे थे
आगे वह बताती है की अक्षय कुमार मेरे बहुत अच्छे दोस्त है और मैं जानती हूं की वो दिल से बहुत ही शरीफ और अच्छे है। उन्होंने मेरे साथ सिर्फ मजाक किया था। यह इंटरव्यू जल्द ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया और अचानक से सुर्खियां बन गई है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्थ चल रहे है।