भोजपुरी फिल्मों के बादशाह कहे जानें वालें सुपरस्टार पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह एक नया गाना ‘अब किसका घर जलाओगे’ रिलीज़ हुआ हैं. इस गानें में अक्षरा सिंह नें अपने दिल के दर्द को गानें को माध्यम से सबको बता दिया हैं. इस गानें के से अक्षरा नें एक तीर दो निशानें लगाईं हैं. इसको लेकर भोजपुरी समाज में एक बार फिर से धमाल मच गया हैं. आपको बता दें की पवन सिंह भोजपुरी के सुपरस्टार हैं, तो अक्षरा सिंह भी भोजपुरी की क्यूट और खुबसूरत हेरोइनो में से एक हैं. यह दोनों एक्टर काफी लोकप्रिय हैं दोनों के फैन्स फोल्लोविंग काफी ज्यादा हैं. जैसे ही अक्षरा सिंह का नया गाना रिलीज़ हुआ उसके बाद लोगो का रिएक्शन शुरू हो गया हैं. चलिए जानतें हैं पवन सिंह और अक्षरा सिंह के लव स्टोरी की कहानी आखिर क्या हैं |
भोजपुरी की शेरनी और पवन सिंह की पुराणी प्रेमिका अक्षरा सिंह का गाना ‘अब किसका घर जलाओगे’ का पोस्टर भी बेहद दिलचस्प देखने को मिल रही हैं. अक्षरा सिंह का यह गाना 28 अप्रैल, 2022 को रिलीज़ हुआ हैं. इस गानें के पोस्टर में अक्षरा सिंह लहंगा पहने बैठी हुई हैं और उनके उपर सोंग का टाइटल हैं. इस गानें के रिलीज़ होने के बाद शुरू होता हैं सबसे बड़ा बवाल यह गीत यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया हैं. रिलीज़ होते ही लोगों नें इस गानें को बेहद पसंद करना शुरू किया और इसी के साथ पवन सिंह अक्षरा के पुराने प्रेम का चिट्ठा फिर से खोल दिया हैं. इस गानें पर लोग बहुत ही इंट्रेस्टिंग कमेंट कर रहे हैं यह आपको जरुर पढना चाहिए |
एक फैन्स नें कहाँ इस गानें के माध्यम से पवन सिंह को सबक जरुर मिलेगा, एक नें कहाँ यह गाना पवन सिंह जी समर्पित हैं, एक नें तो लिख दिया की पता नही ए पवन सिंह और कितनो का दिल तोड़ेगा, एक नें तो कुछ हद से भी ज्यादा बोल दिया की आप इतनी समझदार हो फिर भी पवन सिंह जैसे घमंडी आदमी के झांसे में कैसे आगई, उससे अलग रहो और जिंदगी में आगे बढो, के नें बोला की पवन सिंह भैया में अक्षरा में के बीच इतना घर प्यार हैं की गाना ट्रेंडिंग में आगया, एक नें बोल दिया की अक्षरा अभी भी पवन सिंह को चाहती हैं इसलिए ऐसा गीत निकाली हैं |
आपको बता दें की अक्षरा सिंह के इस गानें पर इतने सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्यूंकि पवन सिंह की दूसरी शादी होने के बाद पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी एक बार फिर से उलझन में हैं. क्यूंकि खबरें यह आरही हैं की पवन सिंह अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह को छोड़ने का निर्णय लिया हैं और मामला अभी न्यायलय में हैं. इसी बीच सही समय देख कर अक्षरा सिंह नें भी पवन सिंह के लिए अपना यह गाना रिलीज़ कर दी हैं. और लोगो का कहना हैं की यह गाना पवन सिंह के लिए हैं |
One comment
Pingback: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह तीसरी शादी करने जा रहे हैं, अक्षरा सिंह ने बोल दी यह बात