दोस्तों जहाँ एक तरफ हिंदी फिल्म और टीवी एक्ट्रेस अपने – अपने न्यू बेबी की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने फैन्स के साथ शेयर कर रहे है। वहीं अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है और वो है सिंगर, एक्टर और टीवी होस्ट आदित्य नारयण की बेटी की तस्वीर, जों इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे आदित्य नारयण की न्यू बोर्न बेबी के बारे में
23 मई को आदित्य नारयण ने सबको दिखाया अपने प्यारी बेटी का चेहरा
दोस्तों 1 दिसंबर वर्ष 2020 को एक्टर, टीवी होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण ने अपनी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल से शादी की थी और यह दोनों शादी के बंधन में बंध गये थे। 24 फरवरी 2022 को आदित्य नारयण की पत्नी एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल ने एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी के 3 महीने होने के बाद आदित्य ने अपनी बेटी की पहली झलक अपने फैन्स के साथ शेयर की और अपनी बेटी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट से शेयर की, जिसके बाद से उनकी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। आपको हम बता दें की आदित्य नारयण की बेटी का नाम त्विशा है, जों 24 मई को 3 महीने की हो गयी है। त्विशा की तस्वीर पोस्ट होने के बाद से लोगों का और आदित्य के दोस्तों का खूब प्यार उनकी बेटी त्विशा को मिल रहा है।
आदित्य नारायण की बेटी त्विषा का हस्ते हुए विडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल
दोस्तों आपको हम बता दें की 24 फरवरी 2022 को आदित्य नारयण पिता बन गये है और उनके घर में एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है, जिसका नाम उन्होंने और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल ने मिलकर त्विशा रखा है। अभी तक आदित्य ने अपनी बेटी की तस्वीर अपने फैन्स के साथ शेयर नही की थी। लेकिन 23 मई को आदित्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी बेटी त्विशा का चाँद से मुखड़े की तस्वीर को अपने फैन्स के साथ शेयर की और निचे कैप्शन में लिखा की “कल उनकी बेटी तीन महीने की हो जाएगी! ये रही हमारी खूबसूरत परी त्विशा नारायण”। तस्वीर में त्विशा ने सफेद रंग का रॉम्पर और हेयरबैंड लगाया है, जो काफी ही क्यूट लग रही है और और इसके बाद फिर आदित्य नारायण नें अपनी बेटी त्विषा का हस्ते हुए मुखड़ा वाला विडियो शेयर किया हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहें हैं. आदित्य नारायण की बेटी के क्यूट सी तस्वीर और विडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।