How to Open Aadhar Card Center? | आधार सेवा केंद्र कैसे खोलें? | आधार कार्ड सेंटर

|| How to Open Aadhar Card Center? | आधार सेवा केंद्र कैसे खोलें? | आधार कार्ड सेंटर | Aadhar Center | Aadhar Enrollment Agency Registration Online | Aadhar Seva Kendra | Aadhaar Card Center Registration ||

आधार सेवा केंद्र कैसे खोलें:- जैसा की हम सभी जानते हैं की आज आधार कार्ड का कितना महत्व हैं. आधार कार्ड सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण आईडी कार्ड हैं. ऐसे में अगर आप एक Cyber Cafe, या CSP वाले, या फिर Internet के दुकानदार हैं और Aadhar Card Center खोलना चाहते हैं, तो आज की इस आर्टिकल में आधार कार्ड सेण्टर कैसे खोले (How to Open Aadhar Card Center?) से जुडी सभी महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं |

New Aadhar Card Center kaise Khole

Aadhar Card Center Kya Hain?

Aadhar Card Center (आधार सेवा केंद्र) पर आधार कार्ड से जुडी सभी कार्य किए जाते हैं, जैसे की न्यू आधार कार्ड अप्लाई, आधार कार्ड में सुधर करना, अपडेट करना, नाम में सुधार करना, जन्म तिथि में सुधार करना, पता / Address में सुधार करना और भी अन्य कार्य जो आधार कार्ड से जुड़े होते हैं |

Aadhar Card Highlight

Post Name Aadhar Card Center Kaise Khole? | आधार सेवा केंद्र कैसे खोलें? | आधार कार्ड सेंटर
Organization UIDAI
Started By Central Government
When was started Aadhaar? 28 January 2009, India
Beneficiary India People
Status Active/ चालू
Official Website https://uidai.gov.in
Demographical Aadhar Center Registration Website https://eseva.csccloud.in/ucl/

आधार कार्ड नामांकन केंद्र कितने प्रकार के चल रहे हैं?

  1. बायोमेट्रिक आधार सेंटर
  2. डेमोग्राफी आधार सेंटर

बायोमेट्रिक आधार सेंटर क्या हैं? बायोमेट्रिक आधार सेंटर कैसे खोले?

Biometric Aadhar Center अगर आप ग्रामीण या शहरी क्षेत्र से आते है तो आपके नजदीकी ब्लॉक या बैंक में Aadhar Card Enrollment Center बनाया गया होगा जिसे बायोमेट्रिक आधार केंद्र कहते हैं. इस Aadhar Center पर आधार से जुडी सभी तरह के कार्य किए जाते हैं, जैसे की आधार कार्ड बनाना, आधार कार्ड नाम, पता में सुधार करना और जन्म तिथि में सुधार और भी अन्य कार्य किए जाते हैं |

डेमोग्राफी आधार केंद्र क्या हैं? Demography Aadhar Center kaise Lein?

डेमोग्राफी आधार सेंटर पर कुछ सिमित कार्य ही कार्य सकते हैं, जैसे आधार कार्ड में सुधार करना, Name, Date of Birth, Gender, Address, Mobile Number, Email ID और भी अन्य कार्य किया जाता हैं. डेमोग्राफी आधार सेंटर खोलने के लिए आपके पास CSC सेंटर होना चाहिए और उस CSC सेंटर से आपके पास किसी भी बैंक जे एक छोटे ब्रांच यानि BC एजेंट शिप होना चाहिए. तभी आप Demography आधार सेंटर के लिए ऑनलाइन घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसके आवेदन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी निचे बताई गई हैं |

👉Link Aadhar Card with Pan Card Online
👉Aadhar Card Download From CSE VLE
👉eshram Card Yojana Online Apply
👉Aadhar Card Download New Update 2021
👉Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Online Apply 2022

डेमोग्राफी आधार केंद्र कौन खोल सकता हैं?

  • आवेदक मेट्रिक / इंटर पास होना चाहिए
  • आवेदक के पास CSC सेंटर होना चाहिए
  • आवेदक के पास CSC सेंटर से लिए गए मिनी ब्रांच BC होना चाहिए
  • आधार केंद्र के लिए अच्छी जगह होनी चाहिए
  • कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए
  • आवेदक के पास आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • आवेदक का उम्र 18 वर्ष से उप्पर होना चाहिए |

डेमोग्राफी आधार सेंटर खोलने हेतु उपकरण

  • लैपटॉप/ डेस्कटॉप
  • प्रिंटर
  • स्कैनर
  • वेब कैमरा
  • आधार कार्ड एनरोलमेंट/ करेक्शन मशीन (फिंगरप्रिंट स्कैनर, आइरिस स्कैनर, जीपीएस ट्रैकर, लाइट्स इत्यादि)
  • आवश्यक अनुमति जैसे बैंक/ आधार कार्ड सेंटर में काम करने के लिए

आधार सेंटर खोलने के लिए अवश्यक कागजात

  • मेट्रिक पास/ इंटर पास सर्टिफिकेट
  • NSEIT Certificate (Aadhar Supervisor Certificate Or Operator Certificate)
  • BC Agent Code
  • CSC (Common Service Center)
  • आवेदक का e-aadhar card
  • Character Certificate
  • Bank Pasbook
  • Email ID

आधार सेंटर खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

डेमोग्राफी आधार सेंटर खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले https://eseva.csccloud.in/ucl/ के वेबसाइट पर जाएँ | इस वेबसाइट का Home Page कुछ इस प्रकार का दिखेगा |

Aadhar Card Center

अब आपको यहाँ अपना CSC VLE लॉग इन करना होगा | उसके बाद मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करना हैं | और सबमिट कर देना हैं |

इसके बाद आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियों जी CSC जे District/ State Manager के द्वारा सत्यापित (Verify) किया जाएगा और सही जानकारी पाए जाने के बाद आपको डेमोग्राफी आधार सेंटर चलाने का अनुमति दे दिया जाएगा |

अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न

Q 1. आधार कार्ड किसने शुरू किया?

23 जून को इनफ़ोसिस के सह-संस्थापक नंदन निलेकणी को तत्कालीन सरकार, UPA ने इस परियोजना का नेतृत्वा करने  के लिए नियुक्त किया गया था | उन्हें UIDAI  के अध्यक्ष का नवनिर्मित पद दिया गया था, जो एक कैबिनेट मंत्री के पद के बराबर था | अप्रैल 2010 में लोगो और ब्रांड नाम आधार को Nilekani के द्वारा लॉन्च किया गया था |

Q 2. भारत में आधार कार्ड कब शुरू हुआ था?

इंडिया (भारत) में आधार कार्ड 28 जनवरी 2009 को शुरू हुआ था |

Q 3. भारत में पहला आधार कार्ड किस दिन बनाया गया था?

UIDAI ने 29 सितम्बर, 2010 को पहला आधार कार्ड जारी किया था |

Q 4. भारत में सबसे पहला आधार कार्ड किस व्यक्ति को मिला था?

टेम्भली भारत में महाराष्ट्र राज्य के नंदुरबार जिले में एक गावं हैं, जहाँ आधार योजना 29 सितम्बर 2010 को शुरू किया गया था | रंजना सोनावने पहली बनी, जिन्हें आधार कार्ड नंबर दिया गया |

Q 5. आधार कार्ड क्यों शुरू किया गया था?

आधार परियोजना को एक विशिष्ट पहचान संख्या या दस्तावेज रखने के प्रयास के रूप में शुरू किया गया था जिसमे किसी भारतीय निवासी के सभी विवरण शामिल होंगे

Q 6. आधार कौन जारी करता हैं?

12 Digit का अलग पहचान नंबर, आधार कार्ड Unique Identification Authority of India (भारत सरकार) द्वारा जारी किया जाता हैं |

Q 7. क्या एक ही व्यक्ति का दो आधार कार्ड बन सकता हैं?

नही 

Q 8. क्या आधार कार्ड की नागरिकता हैं?

आधार नागरिकता का दस्तावेज नही हैं, UIDAI – भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण

Q 9. आधार सेंटर कौन-कौन खोल सकता हैं?

वह व्यक्ति जो भारत का मूल निवासी हो, वैसे व्यक्ति जो योग्यता को पूरी करता हैं. वही आधार एनरोलमेंट सेंटर खोल सकता हैं |

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *