14 साल के स्टूडेंट्स से 31 साल की टीचर रोज बनाती थी कार में संबंध, पिता नें देखा फिर हुआ बवाल

कहते है की टीचर भगवान का रूप होता है और हर छात्र अपने टीचर को गुरु मानता है और टीचर भी अपने छात्रों को ज्ञान, योग्यता या गुण प्राप्त करने में मदद करते है। ताकि उनके द्वारा पढाये गये छात्र भविष्य में सफल होकर एक अच्छे इंसान बन सके। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक ऐसे नाटक शिक्षिका की। जो आपने ही छात्र से कार में संबंध बनाती थी। तो चलिए जानते है इसके पीछे की स्टोरी के बारे में

31 year old teacher used to make relation in car with students

फ्लोरिडा में 31 साल की नाटक शिक्षिका अपने छात्र के साथ बनाती थी संबंध

शिक्षक का शब्द आदिकाल से चला आ रहा है। एक शिक्षक वो होता है, जों अपने छात्रों को शिक्षा प्रदान करता है। लेकिन फ्लोरिडा में एक नाटक शिक्षिका अपने 14 साल के छात्र से कार में संबंध बनाती थी। फ्लोरिडा संयुक्त राज्य के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में स्थित एक राज्य है। जहाँ एक 31 साल की नाटक शिक्षिका अपने स्कूल के 14 साल के छात्र से काफी समय से कार में संबंध बनाती थी। इस शिक्षिका ने 14 साल के छात्र को अपने जाल में फंसा लिया था और उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। फिलहाल फ्लोरिडा के इस 31 साल के नाटक शिक्षिका पर। नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप के लिए, वहाँ की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पिता ने मोबाइल में देखा अपने 14 साल के बेटे और उसके शिक्षिका के कुछ न्यूड तस्वीरें, फिर हुआ खुलासा

सूत्रों के अनुसार फ्लोरिडा में 31 साल के एक नाटक शिक्षिका पर अपने ही स्कूल के 14 साल के छात्र पर यौन शोषण का आरोप लगा है और यह घटना फ्लोरिडा के “मियामी डेड काउंटी पब्लिक स्कूल” में हुई थी। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे, इस सब का खुलासा 14 साल के छात्र के पिता द्वारा हुई। एक दिन छात्र के पिता ने अपने 14 साल के बेटे का फोन चेक किया। तो फोन में उसकी 31 साल की नाटक शिक्षिका और उसकी कुछ न्यूड तस्वीरें और कुछ अश्लील संदेश फोन पर सेव थे। जों छात्र के पिता ने अचानक से देख ली थी। इन तस्वीरों को देखकर उनके भी होश उड़ गये। पिता ने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद फ्लोरिडा की पुलिस ने 31 साल की नाटक शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया।

टीचर से जब शक्त तरीके से फ्लोरिडा की पुलिस ने पूछताज की तो। इस नाटक शिक्षिका ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया की उसने अपने 14 साल के छात्र को अपने प्यार में फंसाया। फिर छात्र के बास्केटबॉल अभ्यास के बाद उसका स्कूल के बाहर इंतजार करती थी। इसके बाद वह छात्र को कार में ले जाकर, उसके साथ संबंध बनाती थी। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की फ्लोरिडा में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ उनकी मर्ज़ी के बिना। यौन संबंध बनाना गैर-कानूनी है। जिसके लिए वहाँ सख्त सजा का प्रवधान है।

Check Also

Anjali Arora MMS Viral Video

Anjali Arora MMS Viral Video 2022 अंजलि अरोड़ा का विडियो हुआ वायरल, यहाँ से करें डाउनलोड

Anjali Arora MMS Viral Video 2022, Famous Girl Anjali Arora Video Viral 2022, Instagram Star …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *