दोस्तों जैसा की आप सब जानते है की आजकल की यंग जनरेशन को टैटू बनवाने का काफी शौक रहता है। लेकिन दुनियाँ में ऐसे लोग भी आपको देखने को मिल जायेगे। जिन्होंने अपने शरीर में ऐसे – ऐसे टैटू बनवाये है। की अगर आप इनके टैटू को देख लोगे तो आपके भी होश उड़ जायेगे। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे कुछ लोगों के बारे में बताएंगे। जिनके शरीर में बने टैटू आपको हैरान कर देंगे। तो चलिए जानते है कौन है वो लोग जिन्होंने अपने चेहरे पर टैटू बनवाए है।
दुनियाँ में ऐसे लोग, जिन्होंने अपने पुरे चेहरे को टैटू से ढक दिया है। जिन्हें देखकर लोग भी रह जाते है हैरान
टैटू बनवाना आजकल एक फैशन सा हो गया है। देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में ज्यादा लोग इसकी तरफ आकर्षित रहते है और अपने शरीर में टैटू बनवाते है। लेकिन दुनियाँ में बहुत से लोग है, जिन्होंने अपने चेहरे में टैटू बनवाये है। इसी लिस्ट में सबसे पहले आते है कनाडा के मॉट्रियल शहर में रहने वाले रिक। जिन्होंने अपने पुरे चेहरे पर टैटू बनवाया है। उनके चेहरे पर बने इस टैटू ने सब को हैरानी में डाल दिया है। लेकिन आज वो एक सफल मॉडल है।
अमेरिका के ह्यूस्टन के रहने वाले क्रिस्टियन सेक्रिस्ट ने अपने बाएं गाल पर एक बच्चे का टैटू बनवाया है। जिससे उनका बाएं गाल में बच्चे का टैटू बना हुआ है। हालांकि यें बच्चा कोई और नहीं बल्कि उन्हीं का है, जिसकी मौत के बाद उन्होंने उसकी याद में अपने बाएं गाल में उसके चेहरे का टैटू बनवाया था
14 साल के स्टूडेंट्स के साथ 31 साल की टीचर कार में बनाती थी सम्बन्ध, पिता देखा फिर हुआ ये
24 साल के कनाडा के रहने वाले विन लॉस एक सफल मॉडल है और उन्हें टैटू बनवाने की धुन इस कदर सवार थी। की उन्होंने अपने पुरे चेहरें में अजीबोगरीब शब्द लिखवा लिए।
56 साल के व्लादिमीर फ्रैंस दुनिया के सबसे फैमस टैटू बनवाने वाले व्यक्ति है। उन्होंने अपने चेहरें पर टैटू बनवाया है, जिससे उन्हें लोगो की आलोचनाओं का सामना करना पड रहा है। लेकिन 56 साल के व्लादिमीर फ्रैंस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
दोस्तों ओकलाहोमा के रहने वाले 36 साल के माइकल कार्टर अक्सर अपने टैटू के कारण काफी बार मुश्किलों में फंस चुके है। क्यूंकि उनके पुरे चेहरे में स्वास्तिक के चिन्ह का टैटू बना हुआ है। जिसके कारण उन्हें कहीं बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
गीनो डार्टनल ने 18 साल की उम्र से अपने चेहरे पर टैटू बनवाना शुरू किया था और आज उनके पुरे चेहरे में टैटू बना हुआ है। वर्तमान समय में गीनो डार्टनल की उम्र 24 साल की हो चुकी है और आज वो एक सफल फोटोग्राफर है।
जेसन बर्नम नाम के इस व्यक्ति के आँखों के अंदर तक टैटू बना हुआ है, जों एक कुख्यात अपराधी है। इस व्यक्ति के आधे चेहरे में टैटू बना हुआ है और इसके ऊपर कार और घरों में चोरी करने का आरोप लगा है।