1अक्टूबर से ड्राइविंग करने का नियम बदल रहा हैं || Motor Vehicle Rules

1अक्टूबर (आज) से ड्राइविंग करने का नियम बदल रहा हैं || Motor Vehicle Rules Changing From 1 October

Driving License || Motor Vehicle || Driving Rules || ड्राइविंग करते समय मोबाइल चलना

Motor Vehicle New Rule
Motor Vehicle New Rule

अगर आप भी किसी वाहन के मालिक हैं या ड्राइविंग लाइसेंस धारक हैं तो बदले हुए नियमों के बारे में जरूर जान लीजिये | नए जो नियम हैं ड्राइविंग करते समय आपको काफी सहूलियत देने वाले हैं और साथ ही में कुछ मामलो में आपके साथ सकथि भी की गई हैं | तो क्या हैं पूरी नियम चलिए हम जानते हैं |

तो बात करे पहले बदलाव की तो 1 अक्टूबर से आपको अपने वाहन की डॉक्यूमेंट (दस्तवेजो/कागजातों) को फिजिकल (Physical) रूप में अपने साथ साथ लेकर घूमने की कोई जरुरत नहीं होगी | आपका ड्राइविंग लाइसेंस ,आरसी और साथ ही में Pollution Certificate आपको Physical रूप में दिखाने की जरुरत नहीं होगी | जो भी ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) आपकी जांच करेगा उसके पास पहले से ही सरकार की तरफ से दिया जाने वाला डिवाइस (Device)/पोर्टल होगा जिसमे सभी दस्तावेज मौजूद होंगे | जिसमें आपकी Driving License,RC, Or Pollution Certificate आपके वाहन का वर्तमान में इंस्युरेन्स(Insurance) हैं या नहीं हैं इन सभी का जानकारी पोर्टल पे /डिवाइस में मिल जाएगी | अगर आपके पास Driving License,RC, Or Pollution Certificate की फोटो हैं या फिर Driving License की नंबर Number ही पता हैं तो उससे ही आपकी Verificaton/जाँच  पूरी कर ली जाएगी | इन सभी कार्यो को सुचार रूप से किया जा सके इसके लिए सरकार 1अक्टूबर से कॉमन पोर्टल लेकर आ रही हैं जिसमे सभी राज्य जुड़ सकेंगे | और सभी राज्य Driving License,RC, Pollution Certificate और साथ ही में सभी दस्तवेजो को Access  कर सकेंगे | नए नियम के तहत अगर आप किसी भी तरीके से ट्रैफिक (Traffic) नियम तोड़ते हैं  तो पूरी तरीके से ऑनलाइन Monitoring का System तैयार किया जा रहा हैं जिसमे आपकी दस्तवेजो के साथ साथ में जो भी आपकी ड्राइविंग की History होगी जितनी भी चालान होंगे उसे कोई भी राज्य Access कर सकता हैं | आपका ड्राइविंग लाइसेंस वर्तमान में वैलिड हैं या फिर निरस्त हो गया हैं ये सब कुछ ऑनलाइन ही मिल जायेंगे | 

तो बात कर अगले अपडेट की तो 1 अक्टूबर यानि आज से ड्राइविंग करते समय अपना मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल कर सकते हैं मोबाइल फ़ोन यहाँ पर कॉल पे बात करने के लिए अनुमति नहीं दी गई हैं लेकिन आप मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल Google Map के लिए कर सकते हैं लेकिन इसमें भी आपको ध्यान रखना होगा की ड्राइविंग करते समय ड्राइवर का ध्यान न भटके | 

अगर आप ड्राइविंग करते समय मोबाइल फ़ोन पर बात करते पकड़े जाते हैं तो पहले की तरह ही आपको 5000 रूपये की जुर्माना देना पड़ सकता हैं | 

और बात करे नए अपडेट की तो अब नए वाहन के साथ साथ पुरानी वाहन भी High Security नंबर प्लेट लगवा सकते हैं अगर आपके वाहन पर High Security नंबर प्लेट नहीं रहता हैं तो आपका चालान काटा जा सकता हैं |

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *