सरकारी नौकरी के चाहने वालों के लिए खुसखबरी 2021 में, 50 हजार पदों पर होगी भर्ती
नए साल 2021 में UPSSSC युवाओं के देगी 50 हजार सरकारी नौकरियाँ, जाने यूपी सरकार के किस विभाग में कितनी वैकेंसी।
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए साल 2021 नई उम्मीदें लेकर आयी हैं. उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर हैं की नए साल में लगभग 50 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की तरफ से इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.
संशोधित प्रस्ताव
अलग – अलग मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया हैं की यूपीएसएसएससी (UPSSSC) को 40 हजार के करीब खाली पदों पर भर्तियां करने संबंधी प्रस्ताव भी मिल चुके हैं, वही कुछ विभागों से 10 हजार से अधिक पदों के लिए संशोधित प्रस्ताव मांगे गए हैं |
👉👍 राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार स्टाफ नर्स वैकेंसी
👉👍 प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
चयन प्रक्रिया
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नए साल 2021 में सबसे पहले प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा कराएगा और इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन (Advertisement) जारी कर आवेदन लेगी, प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल 2021 में कराने की तयारी की जा रही हैं जबकि मुख्य परीक्षा (Main Exam) मई तक कराकर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे |
सरकारी नौकरी के चाहने वालों के लिए खुसखबरी 2021 में, 50 हजार पदों पर होगी भर्ती
आवेदन की योजना
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (उपसस्स्क Recruitment 2021) के भर्तियों के लिए आवेदन की घोषणा जल्द ही करेगी, पदों के हिसाब से योग्यता निर्धारित की जाएगी, स्नातक, प्रोफेशनल कोर्सेज और इंटरमीडिएट समेत तकनिकी योग्यता वाले पदों पर ग्रुप वाइज आवेदन मंगाने की योजना बनाई जा रही हैं. इसके लिए आयोग अलग – अलग विभागों से आय भर्ती प्रस्ताव को योग्यता के आधार पर अलग अलग करेगा |
👉👍 राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार स्टाफ नर्स वैकेंसी
👉👍 प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
प्रारूप तैयार करने के लिए बनी टीम
कहा जा रहा हैं की इस प्रक्रिया से परीक्षा कराने और परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों, दोनों के लिए आसानी होगी, परीक्षा का पाठ्यक्रम (Exam Syllabus) ऑनलाइन उपलब्ध कराइ जाएगी। इसे आयोग की ओर से जारी किया जायेगा, पाठ्यक्रम का प्रारूप तैयार करने के लिए तीन सदस्य की टीम बनाई गई हैं |
👉👍 हरियाणा एस.एस.सी. सी. कांस्टेबल (SSC Constable) भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2021
👉👍 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती आवेदन फॉर्म
एग्जाम सिलेबस होगा ऑनलाइन (Online)
अभ्यर्थियों को अधीनस्थ सेवा आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Service Commission) की प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा का पाठ्यक्रम ऑनलाइन उपलब्ध होगा, इसे आयोग की ओर से जारी किया जायेगा पाठ्यक्रम का प्रारूप तैयार करने क के लिए तीन सदस्यों की टीम बनाई गई हैं, जो प्रारूप बनाने के बाद अध्यक्ष को देगी, जिसके बाद इसे ऑनलाइन जारी किया जायेगा, जिससे अभ्यर्थियों को सुवधा मिलेगी।
विभाग के अनुसार पदों का विवरण ( Description of Posts)
विभाग पदों की संख्या
परिवार कल्याण :- 9222
लेखपाल :- 7882
विभिन्न विभागों में लिपिका :- 7000
बाल विकास पूस्टहार :- 3778
ग्राम विकाश :- 1658
लेख परीक्षक :- 1303
बेसिक शिक्षा :- 1055
माध्यमिक शिक्षा :- 500
नगर निकाय :- 383
इसके अलावा आयोग भर्ती परीक्षाओ को फुलप्रूफ बनाने के लिए फरवरी में एक वेबिनार भी आयोजित कराने जा रहा है, इसमें SIT, STF के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा कराने वालो के साथ विशेषज्ञ को आमंत्रित किया जायेगा, इसमें उनके अनुभव और उनके द्वारा दिए गए आदेश सुझाव के आधार पर भर्ती परीक्षा का प्रारूप तय किया जायेगा, जिससे धांधली रुके और तय समय पर भर्तियां हो सके.
आशिक जानकारी आप उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं.
विजिट के लिए यहाँ क्लिक करें
👉👍 हरियाणा एस.एस.सी. सी. कांस्टेबल (SSC Constable) भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2021
👉👍 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती आवेदन फॉर्म
6 comments
Pingback: NAREGA जॉब कार्ड लिस्ट 2020-21|मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करें| जॉब कार्ड
Pingback: PMAY: प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन, 109 लाख आवास की मिली मंजूरी
Pingback: पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021: MP Police Constable Recruitment Online Form
Pingback: पोस्ट ऑफिस भर्ती: India Postal Circle GDS Cycle III Recruitment Online 2021
Pingback: WBHRB Various Post Recruitment Online Form 2021-SARKARI FUND »
Pingback: SSC MTS Recruitment Online Application Form 2021-Sarkari Fund