यूपी आंगनवाड़ी भर्ती: बिजनौर, कुशी नगर और शामली आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता/ आंगनवाड़ी सहायक भर्ती ऑनलाइन 2021

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 : आप भी सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओ की तलाश करते हैं रहते हैं तो इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी और सरकारी योजना से संबंधित सारी जानकारी दी जाती हैं, हाल ही में Bal Vikas UP की तरफ से नौकरी भर्ती के लिए सुचना जारी कर दी गई हैं, इसकी सारी जानकारी निचे बताई गई हैं |

पोस्ट अपडेट:- 24.05.2021

अधिसूचना: बाल विकास सेवा ईवम पुस्तहार विभाग, सरकार उत्तर प्रदेश सरकार (ICDS UP) ने आंगनवाड़ी कामगारों/मिनी आंगनवाड़ी कामगारों/ आंगनवाड़ी हेल्पर्स शामली/ कुशी नगर और बिजनौर जिले के भर्ती (Bharti) के लिए ऑनलाइन Notification जारी कर दिया हैं. योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. जो उमीदवार यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 में रूचि रखते हैं, वह आवेदन करने से पहले पूरी सुचना पढ़ें|

bal vikas sewa evam pustahar vibhag, govt. of up

Bal Vikas UP Anganwadi Workers/ Anganwadi Helpers Recruitment 2021

WWW.SARKARIFUND.COM

Bijnor, Kushi Nagar & Shamli यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 : आवेदन की सारी जानकरी दी गई हैं: महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतनमान, योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि ऑफिसियल सूचना संबंधित बातें बताई गई हैं |

मत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 27.04.2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 06.06.2021 (For Bijnor, Kushi Nagar & Shamli District)

लिखित परीक्षा, आवेदन शुल्क तथा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इत्यादि के विवरण सहित योग्यताओ, आयु, अनुभव आवेदक की राष्ट्रीयता, वर्गानुसार रिक्तियां, चयन मानदंड संबंधी विवरण एवं अन्य शर्तो हेतु उम्मीदवारों से परामर्श है की वेबसाइट www.balvikasup.gov.in पर जाए जहाँ  पर लिंक उपलब्ध हैं | यहाँ से सभी ऑफिसियल सुचना को पढ़ सकते हैं 

आवेदन शुल्क

  • General/ OBC: Rs.0/-
  • SC/ ST: Rs.0/-
  • Pay Fee Through Debit Card, Credit Card or Net Banking Mode.
>>Join Telegram<<
Download Notification
Total Posts (For All District)
50000+

Age Limit

  • 01.01.2021 तक
  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age: 45 Years
  • (For Age Relaxation See Notification)

शैक्षिनिक योग्यता

Anganwadi Workers/ Mini Anganwadi Workers :- Minimum High School Pass From Recognized Board/ Institute.

Anganwadi Helpers :- Minimum 5th Class Pass From Recognized School.

WWW.SARKARIFUND.COM

✅ आवेदकों को सुझाव दिया जाता हैं की आवेदन प्रपत्र भरने से पूर्व अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें |

✅ आवेदिका द्वारा विभागीय वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नही किए जायेंगे | विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं | आवेदिका को कोई भी प्रविष्ट करने अथवा विकल्पों का चुनाव करने से पूर्व अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए | ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय आवेदिका को सभी आवश्यक विवरण भरना अनिवार्य हैं | अनिवार्य विवरणों (क्षेत्रों) को* (तारांकित) चिन्ह से अंकित किया जाता हैं |

✅ आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्णत: निःशुल्क हैं |

✅ चयन की कार्यवाही जनपद स्तर से सम्पादित की जानी हैं | अतः किसी भी शंका/ समाधान हेतु जिलाधिकारी/ जिलाकार्यक्रम अधिकारी से समाधान करा सकते हैं |

✅ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय सभी प्रविष्ठ्याँ हिंदी में एवं नंबर (अंक) को अंग्रेजी भाषा में भरा जाएगा | प्रविष्ठियां भरने में सुधारक (@, !, #, $, %, ^, &, *, -, <, >, +, <, +,.,) इत्यादि का प्रयोग नही किया जाएगा |

✅ आवेदिका को निर्देशित किया जाता हैं की वे अपने ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित व्यक्तिगत जानकारी, जैसे पंजीकरण संख्या/ जन्मतिथि/ आधार नंबर/ सामान्य आई.डी आदि किसी अन्य व्यक्ति से साझा न करें |

✅ आवेदिका कृपया ध्यान दें की ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद इसमें किसी भी स्तर के बदलाव की अनुमति नही होगी |

✅ ऑनलाइन आवेदन पत्र हिंदी भाषा में उपलब्ध हैं, जिसे आवेदिका द्वारा अंग्रेजी एवं हिंदी (यूनिकोड) दोनों भाषाओ में भरा जा सकता हैं |

✅ ऑनलाइन आवेदन पत्र चार भागों में भरा जाएगा |

✅ पंजीकरण के भाग-I में उम्मीदवार की व्यक्तिगत विवरण अंकित करेगी | विवरण प्रस्तुत करने पर, आवेदिका से दिए गए विवरण की जाँच करने और आवेदन पत्र में अंकित विवरणों को संसोधन, यदि कोई हो, करने के लिए कहा जाएगा | उसके पश्चात इस स्तर पर एक पंजीकरण संख्या उत्पन्न की जाएगी | आवेदिका को यह सलाह भी दी जाती है की भविष्य के सन्दर्भ के लिए पंजीकरण नंबर को बरकरार रखा जाना चाहिए |

✅ पंजीकरण के भाग-III में, आवेदिका को फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे | स्कैन की गई फोटो JPG, JPEG, PNG पारूप में होनी चाहिए और पहले अपलोड होनी चाहिए | फोटोग्राफ का डिजिटल आकर 20KB से अधिक नही होनी चाहिए | आवेदिका द्वारा अपनी फोटो अपलोड करने के बाद अपने स्कैन किए हुए हस्ताक्षर को JPG, JPEG, PNG पारूप में ही अपलोड करें, जिसका डिजिटल आकार 10KB से अधिक नही होना चाहिए |

✅ पंजीकरण के भाग-IV में, आवेदिका को घोषणा के लिए सहमत होना होगा की आवेदन की अंकित तिथि से पहले भविष्य में आवश्यक सुधार करने के लिए ‘सेव ड्राफ्ट’ का बटन दबा सकता हैं | आवेदिका अपने आवेदन फॉर्म में अंकित प्रविष्टियों को देखने/ परिक्षण करने के हेतु ड्राफ्ट का प्रिंट भी ले सकते हैं | आवेदिका द्वारा ‘फाइनल सबमिट’ बटन दबाने के उपरांत आवेदन फॉर्म में कोई संशोधन नही किया जाएगा |

✅ आवेदिका के आवेदन फॉर्म के सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात, आवेदिका के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक स्वचालित संदेश प्रेषित किया जाएगा |

✅ महत्वपूर्ण सुचना “आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र भर देने मात्र से आवेदिका को पात्रता एवं चयन का अधिकार प्राप्त नही होगा | आवेदिका का अपने अभिलेखों के सत्यापन के उपरांत ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा | सक्षम प्राधिकारी द्वार आवेदिका से उनके मूल अभिलेख सत्यापन हेतु मांगे जाने पर उस नियम समय तक प्रस्तुत करने का दायित्व आवेदिका का होगा |

✅ किसी भी प्रश्न या सहायता के लिए संपर्क करें |

✅ टोलफ्री नंबर:- 1800 180 5500

✅ ई-मेल आईडी. [email protected]

✅ आवेदिका द्वारा उपरोक्त समस्त महत्वपूर्ण अनुदेशों को पढने तथा समझने के उपरांत सहमती की दशा में निचे अंकित बटन को दबाएगी |

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Notification
Click Here
Official Website Click Here
>>TELEGRAM JOIN

आंगनवाड़ी का वेतन क्या हैं ?

उत्तर:- वेतन वृद्धि के बाद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को वेतन के रूप में अब प्रति माह 10,000 रूपये मिलेंगे, एक सहायक कर्मचारी को 5,500 रूपये और आंगनवाड़ी सहायक को 5,000 रूपये प्रति माह मिलेंगे |

इस पोस्ट में यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 से सम्बंधित सभी जानकारियों को बताई गई हैं, अगर तब भी आपका कोई सवाल हैं तो वो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं |

Check Also

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link अक्षरा सिंह का एमएमएस वायरल विडियो डाउनलोड लिंक 2022

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link, Akshara Singh MMS Viral Video, Akshara Singh MMS …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *