मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन 2021 || E-Kalyan Online

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन 2021 || E-Kalyan Online

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

Scholarship: ” Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशी अब दोगुनी कर दी गई हैं |

शैक्षनिक वर्ष 2021-22 में इंटर उत्तीर्ण (12th inter Pass) करने वाली अविवाहित लड़कियों (Unmarried Girls) को अब 10,000/- के बदले 25,000/- रूपये मिलेगी |

जबकि, स्नातक उतीर्ण (Graduation Pass) करने वाली लड़कियों को अब 25,000/- के बदले 50,000/- रूपये की सहायता राशी दी जाएगी |

बिहार सरकार के तरफ से इंटर और स्नातक पास विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर हैं, “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत प्रोत्साहन की राशी देने का बजटीय प्रावधान दिया है इसका लाभ एक अप्रैल 2021 से मिल सकेगा | इस योजना का लाभ आप कैसे ले सकते हैं कैसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करना हैं इसकी सारी प्रक्रिया बताई गई हैं |

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • इंटर का मार्कशीट
  • स्नातक का मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो

महत्वपूर्ण बातें

  • उम्मीदवार को बिहार का स्थाई निवासी होना  अनिवार्य हैं |
  • अगर आपके कॉलेज का नाम सूचि में नही हैं तो आप अपने “University” के Registrar से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते हैं
  • एक विद्यार्थी द्वारा केवल एक ही “Application Form” भरा जायेगा |
  • आवेदन फॉर्म भरते दौरान “Application Form” को “Draft” में भी “Save” किया जा सकता हैं |
  • Application Form के पारूप को प्रिंट किया जा सकता हैं |
  • ‘Application Form’ को अंतिम रूप से “Submit” करने के बाद ‘Application Form’ में कोई संशोधन नही किया जा सकेगा |
  • अंतिम रूप से ‘Submit” आवेदन पर ही विचार किया जायेगा |
  • मुख्यंत्री अभ्युदय योजना ऑनलाइन 
  • बिहार जिला कोर्ट भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 
  • सहकारी बैंक भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको E-kalyan की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें |
  • उसके बाद आपके सामने इ-कल्याण का Home Page खुल कर आजायेगा जैसे की निचे देख सकते हैं |
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
  • “Home Page” पर  “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना- मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2020” के लिए आवेदन करें (Link-1) पे क्लिक करना होगा या
  • फिर “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना- मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2020” के लिए आवेदन करें (Link-2) पे क्लिक करना होगा |
  • इन दोनों लिंकों Link- और Link-2 में से किसी एक Link पर क्लिक करना होगा |
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
  • अब आपको Click Here Apply के ऊपर क्लिक करना होगा |
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
  • इसके बाद आपके सामने “Login” करने के लिए एक पेज खुल कर आजायेगा जहा आपको “Registration No.” , “Total Obtained Marks” तथा “Captcha” दर्ज करना होगा |
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने “Application Form” खुलकर आजायेगी |
  • इस “Application Form” में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी |
  • इसके बाद सभी दस्तावेजो को अत्तैच करना होगा | और “Submit” के बटन पर क्लिक करना होगा |

FAQ About Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

(1.) मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या हैं ?

Ans:- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार सरकार दे द्वारा कन्याओ के लिए चलाई जाने वाली एक योजना हैं जिसके तहत 12वी और स्नातक में उत्तीर्ण कन्याओ को सरकार के तरफ से प्रोत्साहन राशी दी जाती हैं |

Follow Us
Facebook Click Here
Telegram Click Here
Instagram Click Here
Twitter Click Here
Email [email protected]

 

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *