बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021 | BPSC DPRO Online
अगर आप भी सरकारी नौकरी के चाहने वाले हैं और नौकरी की इंतजार में हैं तो बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं | आगे इस पोस्ट में इस भर्ती की सारी प्रक्रिया बताई गई हैं |
पोस्ट नाम :- Bihar BPSC District Public Relation Officer DPRO Online Form 2021
पोस्ट अपडेट :- 16.02.2021
अधिसूचना: बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी, पटना सहायक निदेशक सह जिला लोक संपर्क पदाधिकारी डीपीओ के भर्ती पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित किया गया है | बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती 2021 में रूचि रखता हैं वह इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरी अधिसूचना पढ़े |
चयन हेतु रिक्त पदों की कुल संख्या – 31
👉 रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2021
👉 राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार स्टाफ नर्स वैकेंसी
Bihar Public Service Commission
BPSC District Public Relation Officer DPRO Recruitment 2021
WWW.SARKARIFUND.COM
इस पोस्ट में BPSC DPRO Online भर्ती फॉर्म 2021 ऑनलाइन फॉर्म, सरकारी फण्ड नौकरी में निकली हुई वैकेंसी के बारे में सभी आवश्यक बाते बताई गई हैं : महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि आधिकारिक अधिसूचना के बारे में बताई गई हैं आवेदन करने से पहले आवेदक एक बार इन सभी बातो को ध्यान पूर्वक पढ़ लें |
Indian Air Force Group C Form 2021 आवेदन सरकारी फण्ड ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गई हैं सारी प्रक्रिया निचे बताई गई हैं |
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन शुरू होने की तिथि : 16.02.2021
- आवेदन की अंतिम तिथि : 12.03.2021
- आवेदन शुल्क अंतिम तिथि :
- पूर्ण प्रपत्र अंतिम तिथि
वेतनमान
- Level-9 (Rs.9300 to Rs.34800) Grade Pay 5400/-
आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 750 रुपये
- एससी/एसटी: 200 रुपये
- बिहार अधिवास महिला: 200 रुपये
- डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें ।
राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म – RPSC Online Form
👉 रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2021
👉 राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार स्टाफ नर्स वैकेंसी
आयु सीमा
- 01.08.2017 तक
- न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
- अधिकतम आयु : 40 वर्ष
- आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफकेशन देखें |
दिल्ली, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश ग्रामीण डाक सेवक साइकिल III भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2021
शैक्षणिक योग्यता
Assistant Director Cum District Public Relation Officer:-भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान में पत्रकारिता/जनसंचार में डिग्री ।
- अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक सुचना पढ़े |
आवेदन (Apply)
ऑनलाइन (Online)
पदों की संख्या
- अनारक्षित वर्ग – 10
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – ०3
- अनुसूचित जाती – 06
- अनुसूचित जनजाति – 01
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 07
- पिछड़ा वर्ग – 03
- पिछड़े वर्ग की महिलाए – 01
चयन प्रक्रिया
विज्ञपति पदों के विरुद्ध नियुक्ति हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा | कार्मिक एवं प्रशसनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक -15838, दिनांक – 22.12.1990 एवं पत्रांक – 6706, दिनांक – 01.10.2008 द्वारा निर्धारित सामान्य श्रेणी के लिए चालीस प्रतिशत (40%), पिछड़ा वर्ग के लिए साढ़े छतीस प्रतिशत (36.5%), अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए चौतीस प्रतिशत (34%) तथा अनुसूचित जाती,अनुसूचित जनजाति, महिला एवं विकलांग उम्मीदवारों के लिए बतीस प्रतिशत (32%) अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा |
हरियाणा एस.एस.सी. सी. कांस्टेबल (SSC Constable) भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2021
एस.एस.सी. सी.जी.एल (SSC CGL) नौकरी एग्जाम ऑनलाइन फॉर्म 2021
मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन फॉर्म 2021
इंडियन रेलवे भर्ती 2021
कुछ महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक |
|
डाउनलोड फॉर्म | यहाँ क्लिक करें |
आवेदक लॉगिन | यहाँ क्लिक करें |
डाउनलोड नोटिफिकेशन |
यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
👉 मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन फॉर्म 2021
आईएएस इंटरव्यू प्रश्न उत्तर हिंदी में (IAS Interview Question and Answer in Hindi)
एस.एस.सी. सी.जी.एल (SSC CGL) नौकरी एग्जाम ऑनलाइन फॉर्म 2021
FAQ BPSC DPRO Recruitment
Q.1. What is the Full Form Of DPRO?
Ans:- BPSC Stands Bihar Public Service Commission.
Q.2. What is BPSC Recruitment Last Date For Online Apply?
Ans:- Last Date for Filling of Online Application Form is 12 March 2021.
Q.3. Who Can Apply for BPSC Recruitment?
Ans:- Degree in Journalism / Mass Communication in Any Recognized University / Institute In India.
Q.4. What is BPSC DPRO Application Fee?
Ans:-
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 750 रुपये
- एससी/एसटी: 200 रुपये
- बिहार अधिवास महिला: 200 रुपये
Q.5. What is BPSC Assistant Director Cum District Public Relation Officer Salary?
Ans:-
- Level-9 (Rs.9300 to Rs.34800) Grade Pay 5400/-
एस.एस.सी. सी.जी.एल (SSC CGL) नौकरी एग्जाम ऑनलाइन फॉर्म 2021
मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन फॉर्म 2021
4 comments
Pingback: How to Apply Birth Certificate Online ? | जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं ?
Pingback: Haryana Public Service Commission (HPSC) Civil Services Form 2021
Pingback: पंजाब नेशनल बैंक में चपरासी की भर्ती के लिए यहाँ से करें आवेदन || PNB Job
Pingback: बिहार जिला कोर्ट पारा लीगल वालंटियर भर्ती फॉर्म 2021 || Bihar District Court Job