बिहार राज्य फसल सहायता योजना ऑनलाइन 2021 – Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Online Form 2021

|| बिहार राज्य फसल सहायता योजना ऑनलाइन 2021 | Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Online Form 2021 | Fasal Sahayata Yojana | Bihar Fasal Yojana | Bihar Fasal Sahayta Yojana Apply Online ||

बिहार राज्य फसल सहायता योजना: बिहार सरकार, सहकारिता विभाग द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया हैं | इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानो को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | इस आर्टिकल में बिहार राज्य फसल सहायता योजना से जुडी सभी बातें बताई गई हैं |

प्राकृतिक अपदाओ के कारण किसानो को कई बार फसलों का नुकसान हो जाता हैं | इस वजह से किसानो को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ता हैं | जिससे की वह सही से खेती नही कर पाते | किसानो के समस्यायों को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना का आरंभ किया हैं |

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Highlight

योजना का नाम बिहार राज्य फसल सहायता योजना
योजना का प्रकार राज्य सरकार की योजना
विभाग सहकारिता विभाग
लाभार्थी राज्य के किसान
योजना की स्थिति चालू
उदेश्य फसलों में हुए नुकसान से बचाने के लिए किसान की आत्मनिर्भरता बढ़ाने की लिए राज्य में खेती को बढ़ाबा देने के लिए
सहायता राशी 7500 से 10,000
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

बिहार फसल बीमा योजना

Bihar Fasal Bima Yojana का आरंभ बिहार में खेती करने वाले किसानो की फसल प्राकृतिक अपदाओ जैसे की बढ़, सुखा पड़ना आदि से बचाने के लिए आरंभ की गई | इस योजना के अंतर्गत यदि किसानों की खेती को किसी प्राकृतिक आपदा के कारण कोई नुकसान पहुचता हैं तो उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के अंतर्गत किसानों की फसल की वास्तविक उत्पादन में 20% तक का नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर रू7500 प्रदान किए जायेंगेयदि नुकसान 20% से अधिक होता हैं तो प्रति हेक्टेयर रू10000 प्रदान किए जायेंगे | इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशी सीधे किसानो के खाते में भेजी जाती जाती हैं | इसलिए किसानो को इस योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक खाता होना अनिवार्य हैं और बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य हैं |

[lwptoc backgroundColor=”#afafaf”]

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana विशेषताएं

  • ऑनलाइन निबंधन की सुविधा
  • सभी रैयत और गैर-रैयत किसानो के लिए
  • सभी प्रमुख फासले सम्मिलित
  • निशुल्क निबंधन एवं पंजीकरण प्रक्रिया
  • रू7500 प्रति हेक्टेयर (20% तक क्षति होने पर)
  • रू10000 रू प्रति हेक्टेयर (20% से अधिक क्षति होने पर)

रैयत किसान {खरीफ बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021 के लिए आवश्दयक स्तावेज (पात्रता)}

  • आधार कार्ड (पंजीकरण के लिए)
  • मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण
  • अधतन भू-स्वाभिमान प्रमाण-पत्र अथवा राजस्व रसीद
  • स्व-घोषणा-पत्र- (चयनित फसल एवं बुआई का रकवा का सही और पूर्ण विवरण)
  • आवेदक का फोटो

गैर-रैयत किसान {खरीफ बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021 के लिए आवश्दयक स्तावेज (पात्रता)}

  • आधार कार्ड (पंजीकरण के लिए)
  • मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण
  • स्व-घोषणा-पत्र (वार्ड सदस्य/कृषि सलाहकार द्वारा सत्यापित)
  • बिजली बिल
  • आवेदक का फोटो
  • एक परवर से एक ही आवेदन मान्य हैं

अधिसूचित फासले

  • धान
  • मक्का
  • सोयाबीन

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021 मुख्या तिथि

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 18.05.2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 31.07.2021

Important Links

Apply Online Click Here
Candidates Login Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here

How to Apply For Bihar Fasal Sahayata Yojana 2021 Step By Step

  • सबसे पहले आवेदक को बिहार राज्य फसल सहायता योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहाँ क्लिक करें |
  • अधिकारिक वेबसाइट कुछ इस प्रकार से आपके सामने खुल कर आजायेगी ⬇⬇
  • बिहार राज्य फसल सहायता योजना
  • यहाँ आपको दाहिने साइड में फसल सहायता लिंक दिखाई दे रहा हैं उसपे क्लिक करना होगा | क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल कर आजायेगा जैसा की निचे देख सकते हैं | ⬇⬇
  • बिहार राज्य फसल सहायता योजनाअगर आप बिहार फसल सहायता योजना के लिए पहले भी आवेदन किए हैं तो वह मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल कर आजायेगी.
  • उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करके फॉर्म को सबमिट करना होगा |
  • यदि आप Bihar Fasal Sahayata Yojana के लिए इसके पहले आवेदन नही किए हैं तो सबसे पहले “पासवर्ड पाने के लिए यहाँ क्लिक करें !” के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • यहाँ आपसे किसान निबंधन संख्या मांगी जाएगी वह आपको दर्ज करना होगा | अगर अपने आपभी तक किसना पंजीकरण नही करवाया है तो यहाँ क्लिक करके कर सकते हैं |
  • किसना पंजीकरण संख्या (Farmer Registration Number) दर्ज करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल आयेगा उसमे मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा |
  • उसके बाद दिए मोबाइल पर आपका पासवर्ड भेज दिया जाएगा
  • अब आपको अपना “मोबाइल नंबर” और “पासवर्ड” दर्ज कर लॉग इन करना होगा और सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा p और फोर “सबमिट” करना होगा |

बिहार सहकारिता विभाग नंबर

सहकारिता विभाग का हेल्प लाइन नंबर: (0612)-2200693.,1800-345-6290

Check Also

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link अक्षरा सिंह का एमएमएस वायरल विडियो डाउनलोड लिंक 2022

Akshara Singh MMS Viral Video Download Link, Akshara Singh MMS Viral Video, Akshara Singh MMS …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *