Breaking News

बिहार में राशन कार्ड कैसे बनवाएं, Ration Card New Update, राशन कार्ड आवेदन

बिहार में राशन कार्ड कैसे बनवाएं, Ration Card New Update, राशन कार्ड आवेदन Bihar Ration Card List 2020 EPDS | बिहार राशन कार्ड नया लिस्ट | Sarkari Fund | EPDS Bihar

वैसे तो राशन कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं बहुत सारी सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए भी आपको अपनी पात्रता राशन कार्ड / Ration Card में दिखानी होती हैं यहाँ तक की Ration Card एक ऐसा कार्ड हैं | जिसकी बदौलत आपकोका खाद्य पदार्थ भी बहुत ही कम कीमत पर मिलती हैं | इसलिए बिहार सरकार के तरफ से राशन कार्ड बनवाने के लिए नई सुचना जारी कर दी गई हैं | आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएँगे की कैसे आप नए राशन कार्ड कैसे बनवाएं आवेदन कर सकते हैं, Bihar Ration Card List कैसे देखे इसकी पूरी प्रक्रिया बताई गई हैं | 

राशन कार्ड कैसे बनवाएं

Ration Card वैसे तो केंद्र सरकार की सेवा हैं लेकिन इसका सचांलन और इसकी देख रेख राज्य सरकार के द्वारा की जाती हैं | यह ही नहीं Ration Card के ऊपर मिलने वाली सेवा भी आपके राज्य के हिसाब से हो सकती हैं और इसके आधिकारिक वेबसाइट ( राशन कार्ड ऑनलाइन ऑफिसियल  वेबसाइट) भी राज्य के हिसाब से अलग-अलग राज्य के लिए अलग-अलग website  होते हैं |

BIHAR RATION CARD / बिहार राशन कार्ड

बिहार में राशन कार्ड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं और अलग अलग श्रेणी के लोगो के लिए अलग अलग राशन कार्ड वितरित किये जाते हैं जो निम्न प्रकार से हैं |

  • APL RATION CARD :- Above Proverty Line यह कार्ड गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले परिवारों को जारी किया जाता हैं APL RATION CARD के कार्ड की रंग केसरिया रंग की होती हैं |
  • BPL RATION CARD :- Below Proverty Line यह गरीबी रेखा से निचे आने वाले परिवारों को जारी किया जाता हैं इस प्रकार के राशन कार्ड या तो गुलाबी या फिर लाल रंग के होते हैं |
  • AAY RATION CARD :- Antyodaya यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो के जारी किया जाता हैं इस प्रकार के राशन कार्ड पीले रंग के पाए जाते हैं |

BIHAR RATION CARD HIGHLIGHTS

योजन का नाम बिहार राशन कार्ड
शुरू किया गया राज्य सरकार के द्वारा
स्टेटस चालू
बिहार राशन कार्ड वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
राशन कार्ड आधार लिंक स्टेटस यहाँ क्लिक करें
पुराना राशन कार्ड नंबर यहाँ क्लिक करें
One Nation One Ration Card New Ration Card Number यहाँ क्लिक करें

Ration card new update:

बिहार सरकार ने राशन किरासन पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया हैं | कोई भी व्यक्ति कभी भी किसी भी समय राशन कार्ड बनवा सकता हैं | साल भर Ration Card बनाया जा रहा हैं | पुरे सिस्टम को ओपन कर दिया गया हैं, खाध सुरक्षा पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को पुरे साल राशन कार्ड बनता रहेगा, पूर्व की बंदिशे हटा दी गई हैं, राशन कार्ड ठीक वैसे बनेगा जैसे Voter Card बनता हैं |

राशन कार्ड कैसे बनवाएं ?

अगर आपको राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके दो तरीके हैं (i) ऑफलाइन ब्लॉक के माध्यम से (ii) ऑनलाइन के माध्यम से

ऑफलाइन राशन कार्ड आवेदन ?

ऑफलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपके पास राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म होना चाहिए फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Jan Vitran Ann के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें | 

राशन कार्ड कैसे बनवाएं

जन वितरण अन्न के होम पेज पर आने के बाद आपको Usefull info का ऑप्शन दिखाई देगा उसके निचे फॉर्म K और फॉर्म KH का लिंक दिखाई देगा उसपे क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर लेनी हैं 

राशन कार्ड आवेदन फॉर्म डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें | 

राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसमे मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें | 

सारी जानकारी दर्ज करने के बाद उस फॉर्म को RTPS काउंटर पर ले जाकर जमा करना होगा | 

ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे राशन कार्ड बनाने के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन नहीं लिया जा रहा हैं लेकिन सरकार के द्वारा यह ऑनलाइन सुविधा बहुत जल्द ही शुरू कर दी जाएगी जैसे ही राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन शुरू होगी हम आपको सरकारी फण्ड वेबसाइट के माध्यम से बता देंगे | 

राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • सभी सदस्यो का आधार कार्ड 
  • परिवार के मुखिया का आधार कार्ड 
  • बैंक खता 
  • फोटो 
  • मोबाइल नंबर 

राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे / How to Check bIHAR Ration Card List [EPDS Bihar]

RATON CARD LIST CHECK

  •  सबसे पहले epds bihar के आधिकारिक वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/ पर जाए |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल कर आएगा जो निचे दिखाया गया हैं |

राशन कार्ड कैसे बनवाएं

  • अब आपको सबसे निचे मौजूद RCMS Report के लिंक पर क्लिक करना होगा | RCMS Report पे सीधे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • अब यहाँ पर या तो All District की डिटेल चेक कर सकते हैं या फिर आपको अपनी डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट कर लेना होगा |
  • डिस्ट्रिक्ट सलेक्ट करते ही आपको Show के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • SHOW पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे RURAL और URBAN दो ऑप्शन दिखाई देंगे |

ग्रामीण राशन कार्ड सूचि देखने के लिए RURAL के लिंक पर क्लिक करें तथा शहरी राशन कार्ड देखने के लिए URBAN के लिंक पर क्लिक करें |

  • आपके सामने ब्लॉक (BLOCK) की सूचि खुल कर आएगी यहाँ आपको अपना ब्लॉक चयन करना होगा |
  • ब्लॉक चयन करने के बाद आपको अपने पंचायत का चयन करना होगा |
  • पंचायत चयन करने के बाद आपको अपने गांव का चयन करना होगा फिर FPS NAME यानि की आपका  जो भी डीलर होगा उसका नाम चयन करना होगा |
  • डीलर का नाम चयन करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड की सूचि खुल कर आजायेगी |
  • राशन कार्ड की सूचि कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी जैसा की निचे दिखाया गया हैं |

राशन कार्ड कैसे बनवाएं

  • इस लिस्ट में राशन कार्ड धारक नाम दिखाई देगा, राशन कार्ड नंबर दिखाई देगा , यहाँ आप जैसे राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे आपके राशन कार्ड खुल कर आजायेगा |

ध्यान दे :- ऐसे ही सरकारी फण्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में जानने के लिए हमे सोशल मीडिया पर जरूर फॉलो करें |

अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो कृपया इसे LIKE और SHARE जरूर करें

Pm Kisan New Update | इन किसानो को पैसा वापस देना होगा | लिस्ट में नाम देखें

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

3 comments

  1. card mein Naam sudhar karvana hai

  2. Village devkhariya post khansi saray tehsil fatehpur barabanki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *