बिहार प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए निशुल्क प्रशिक्षण आवेदन पत्र 2021

बिहार प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए निशुल्क प्रशिक्षण आवेदन पत्र 2021

बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित् एवं विकास विभाग ने पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओ के लिए यू०पी०एस०सी० (UPSC) /बि०पि०एस०सी० (BPSC), रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking), पुलिस (Police), एस०एस०सी० (SSC) एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन-पत्र का आमंत्रण किया गया हैं |

बिहार प्रतियोगिता परीक्षाओ

योजना के बारे में महत्वपूर्ण बातें

योजना का नाम प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए निः शुल्क प्रशिक्षण
शुरू किया गया बिहार सरकार के द्वारा
राज्य बिहार
वर्ग पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अति पिछड़ा वर्ग (EBC)
योजना की स्थिति चालू
आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फ़रवरी 2021
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

महत्वपूर्ण तिथि:-

  • विज्ञापन की तिथि (Advertisement Date): 10.02.2021
  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date For Receipt of Application Form): 25.02.2021

बिहार प्रतियोगिता परीक्षाओ

छात्र / छात्राओ की पात्रता:-

  • छात्र/ छात्राओ बिहार राज्य के स्थाई निवासी हो |
  • पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य हो |
  • छात्र / छात्रा अथवा उनके अभिभवाक वार्षिक अधतन आय सभी श्रोतो को मिलाकर रु० 100,000/- होनी चाहिए |
  • छात्र / छात्रा की आयु सीमा एवं न्यूनतम सैच्निक योग्यता सम्बंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के अनुरूप होनी चाहिए |

योजना के बारे में:-

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार के दिशा निर्देशन में संचालित पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओ के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निः शुल्क प्रशिक्षण हेतु राज्य में कुल चौतीस (34) प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र क्रमशः 1. पटना, 2. मुजफ्फरपुर, 3. गया, 4. सारण (छपरा), 5. दरभंगा, 6. भागलपुर, 7. भोजपुर (आरा), 8. मधेपुरा, 9. पूर्णिया, 10. सहरसा, 11. मुंगेर, 12. मधुबनी, 13. वैशाली (हाजीपुर), 14. पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी), 15. पश्चिमी चंपारण (बेतिया), 16. रोहतास (सासाराम), 17. कैमूर (भभुआ), 18. बक्सर, 19. किसनगंज, 20. अररिया, 21. लखीसराय, 22. नालंदा (बिहारसरिफ), 23. सीतामढ़ी, 24. सुपौल, 25. सिवान, 26. गोपालगंज, 27. शेखपुर, 28. जमुई, 29. समस्तीपुर, 30. बांका, 31. बेगुसराय, 32. नवादा, 33. खगड़िया, 34. औरंगाबाद में यू०पी०एस०सी० (UPSC) /बि०पि०एस०सी० (BPSC), रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking), पुलिस (Police), एस०एस०सी० (SSC) एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग) हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं |

नियम एवं शर्ते:-

  • प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र पर 60-60 (कुल 120) छात्र / छात्राओ के दो बैच (प्रशिक्षण अवधी 06 माह) संचालित कराय जायेंगे |
  • प्रत्येक केंद्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुल उपलब्ध सीटो में से 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग तथा 60 प्रतिशत अति पिछड़ा वर्ग के छात्र – छात्राओ के लिए अनुमान्य होंगे | अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओ के अनुपलब्धता की स्थिति में पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओ को एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओ की अनुपलब्धता की स्थिति में अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओ का नामांकन किया जायेगा |
  • आवेदकों को सम्बंधित कोर्स में अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए निर्धारित पाठ्यकम के अनुरूप विषय के बहु-विकल्पीय लिखित परीक्षा के उपरांत मेधासुची के आधार पर चयन किया जायेगा |
  • चयनित छात्र-छात्राओ के विभाग एवं प्रशिक्षण केंद्र के निर्धारित नियमो के अनुपालन की स्वीकृति देनी होगी, जिसका पारूप सम्बंधित केद्र द्वारा समय उपलब्ध करा दिया जायेगा | कोर्स का चयन सम्बंधित केंद्र द्वारा किया जायेगा |

आवेदन कैसे करें:-

  • विहित प्रपत्र में पूर्ण आवेदन संबंधित निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र को निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से समर्पित किया जाना हैं | अभ्यार्थी स्वयें भी संबंधित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र कार्यालयों में आवेदन पत्र समर्पित कर सकते हैं |
  • छात्र-छात्राओ का चयन संबंधित विषय के बहु-विकल्पीय लिखित परीक्षा के उपरांत मेधासुचित के आधार पर किया जायेगा |
  • केवल एक ही प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के लिए आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे |
  • आवेदन-पत्र बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित् एवं विकास निगम, पटना में जमा n करें |
  • आवेदन पत्र विहित पारूप तथा दिशा-निर्देश bcebcwelfare.bih.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता हैं |
  • परीक्षा व नामांकन संबंधित विशेष जानकारी नोडल पदाधिकारी, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र दूरभाष संख्या-0612-2226099 से प्राप्त कर सकते हैं |

डाउनलोड आवेदन फॉर्म : यहाँ क्लिक करें |

अधिकारिक अधिसूचना : यहाँ क्लिक करें |

कृषि विभाग भर्ती 2021: RSMSSB Agriculture Supervisor Online Form 2021

भारतीय पशुपालन विभाग भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *