बिहार कोरोना (Covid-19) वैक्सीन ऑनलाइन पंजीकरण| 2021 Bihar Corona Vaccine

बिहार कोरोना (Covid-19) वैक्सीन ऑनलाइन पंजीकरण| 2021 Bihar Corona Vaccine

बिहार कोरोना

स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार ने बिहार राज्य के सभी नागरिको के लिए सभी सरकारी अस्पतालों एवं चयनित अस्पतालों में कोरोना (Covid-19) वैक्सीन टीकाकरण के लिए 01 मार्च से पंजीकरण शुरू कर दिया गया हैं | राज्य सरकार ने निःशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना हैं यह पंजीकरण cowin पोर्टल या आरोग्य सेतु एप के माध्यम से किया जा सकता हैं |

Corona Vaccine Highlights

अभियान का नाम कोरोना (Covid-19) वैक्सीन टीकाकरण
विभाग का नाम स्वास्थ्य विभाग
राज्य बिहार
पंजीकरण आरंभ होने की तिथि 01 मार्च 2021
वेबसाइट का नाम www.cowin.gov.in
एप का नाम आरोग्य सेतु
हेल्प लाइन नंबर 107

➡ SARKARI FUND

महत्वपूर्ण तिथि

  • पंजीकरण शुरू होने की तिथि : 01.03.2021
  • पंजीकरण की अंतिम तिथि : निर्धारति नही 

टीकाकरण हेतु लाभार्थी की पात्रता :-

  • सभी निजी/ सरकारी स्वास्थ्य कमी एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स |
  • 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति (दिनांक: 01 जनवरी, 2021 को) |
  • 40 से 59 वर्ष के बीच ऐसे महिला / पुरुष जो गंभीर रोगों (कोमोर्बिर्दिटी- सूचि पोर्टल पर उपलब्ध) से ग्रषित हो तथा उनके पास पंजीकृत चिकित्सा के स्तर से निर्गत “कोमोर्बिर्दिटी प्रमाण-पत्र उपलब्ध हो |

उपलब्ध सुविधाएं

  • पूर्व पंजीकरण की सुविधा Portal:- https://www.cowin.gov.in या “आरोग्य सेतु एप” पर उपलब्ध |
  • ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों पर उपलब्ध हैं |
  • चिन्हित कोविद वैक्सीनेशन सेंटर की सूचि पोर्टल एवं आरोग्य सेतु एप” पर उपलब्ध |
  • निबंधन हेतु लाभार्थी के पास आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर (स्वयेम परिवार के किसी सदस्य /अन्य) होना चाहिए |
  • लाभार्थी के लिए अपने निकटतम चिन्हित कोविद वैक्सीनेशन सेंटर के चयन की सुविधा उपलब्ध हैं |
  • साथ -ही उपलब्ध स्लॉट में से अपनी सुविधानुसार टीकाकरण की तिथि का चयन स्वयेम करने की सुविधा उपलब्ध |

कोरोना वैक्सीन पंजीकरण कैसे करें

1.) सबसे पहले पंजीकरण हेतु Portal:- https://www.cowin.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा

बिहार कोरोना

2.) इस वेबसाइट पर पंजीकरण करने हेतु पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करना होगा |

3.) लाभार्थी अपनी सुविधानुसार टीकाकरण केंद्र एवं उपलब्ध स्लॉट तिथि का चयन कर सकते हैं |

Some Important Links

Online Registration: Click Here

Login: Click Here

Download Aarogya Setu App: Click Here

Download Notification: Click Here

Download Hospital Lists: Click Here

Official Website: Click Here

➡ SARKARI FUND

Check Also

RCFL Recruitment 2022

RCFL Recruitment 2022 राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड न्यू भर्ती 2022 आवेदन शुरू

RCFL Recruitment 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी उम्मीदवारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *