बिहार अमिन भर्ती 2020 : 12वी पास के लिए सुनहरा मौका |
BCECEB Amin Recruitment 2020 : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगता परीक्षा पार्षद (BCECEB) ने अमिन के पदों पर 40 वैकेंसी निकाली है | जिसकी सम्पूर्ण जानकारी योग्यता ,उम्र ,जाती ,परीक्षा शुल्क ,आवेदन कैसे करे एवं अमिन भर्ती की Official नोटिफिकेशन ये सारी प्रक्रिया इस पोस्ट में
आवेदन की तिथि एवं नियुक्ति की स्थान :
बिहार अमिन भर्ती में चयनित उम्मीदवार को बिहार सरकार के पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में नियुक्ति मिलेगी | इन भर्ती के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया 30 सितम्बर 2020 को शुरू होगी जिसकी आवेदन की अंतिम तिथी 31 अक्टूबर 2020 तक हैं | एप्लाइड अभ्यार्थीओ द्वारा आवेदन करने व परीक्षा शुल्क भुगतान के लिए चालान डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2020 हैं | एप्लाइड अभ्यार्थीओ द्वारा आवेदन एवं चालान /डेबिट /क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर /2020 रखी गयी हैं | परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में BCECEB के पोर्टल bcecebboard.bihar.gov.in पर की जाएगी |
अमिन भर्ती कि परीक्षा शुल्क :
जनरल/ओबीसी/ईडब्लूएस :- Rs.700 /-
एससी /एस्टी/दिव्यांग :- Rs.350/-
आवेदन के लिए निचे लिंक दी गयी है |
अमिन भर्ती की चयन प्रक्रिया :
आवेदक के आवेदन को उनके 12वी के प्राप्तांक व कार्य अनुभव के आधार पर BCECEB के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा | कुल रिक्तिया के लगभग 10 गुना अभ्यर्थियों को ऑनलाइन कंप्यूटर परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा |
राज्य सरकार के अधीन अनुभव प्राप्त अमीनो को , उनके कार्य के अनुभव के आधार पर अंक दिए जायेंगे अनुभव के लिए अधिकतम अंक 25 होंगे | तथा प्रतिवर्ष के अनुभव के लिए 5 अंक दिए जायेंगे | कार्य अनुभव की गणना कैलेंडर वर्ष के अनुसार की जाएगी | एवं एक कैलेंडर वर्ष में छ: माह से अधिक के अनुभव को एक वर्ष एवं छ: माह से कम अनुभव को शुन्य माना जायेगा |
बिहार अमिन भर्ती के लिए कुछ मत्वपूर्ण लिंक निचे दी गयी हैं :
- आवेदन करने के लिए यहाँ : क्लिक करें
- नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहाँ : क्लिक करें
- BCECEB के वेबसाइट पे जाने के लये यहाँ : क्लिक करें
One comment
Pingback: सुमन योजना 2021, Suman Scheme, ऑनलाइन आवेदन - सरकारी फण्ड