बिहार अमिन भर्ती 2020 : 12वी पास | Bihar Amin Vacancy 2020

बिहार अमिन भर्ती 2020 : 12वी पास के लिए सुनहरा मौका | 

BCECEB Amin Recruitment 2020 : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगता  परीक्षा पार्षद (BCECEB) ने अमिन के पदों पर 40 वैकेंसी निकाली है | जिसकी सम्पूर्ण जानकारी योग्यता ,उम्र ,जाती ,परीक्षा शुल्क ,आवेदन कैसे करे एवं अमिन भर्ती की Official नोटिफिकेशन ये सारी प्रक्रिया इस पोस्ट में

Bihar Amin Vacancy
Bihar Amin Vacancy 2020

आवेदन की तिथि एवं नियुक्ति की स्थान :

बिहार अमिन भर्ती में चयनित उम्मीदवार को बिहार सरकार के पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में नियुक्ति मिलेगी | इन भर्ती के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया 30 सितम्बर 2020 को शुरू होगी जिसकी आवेदन की अंतिम तिथी 31 अक्टूबर 2020 तक हैं | एप्लाइड अभ्यार्थीओ द्वारा आवेदन करने व परीक्षा शुल्क भुगतान के लिए चालान डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2020 हैं | एप्लाइड अभ्यार्थीओ द्वारा आवेदन एवं चालान /डेबिट /क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर /2020 रखी गयी हैं | परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में BCECEB के पोर्टल bcecebboard.bihar.gov.in पर की जाएगी |

अमिन भर्ती कि परीक्षा शुल्क :

जनरल/ओबीसी/ईडब्लूएस :- Rs.700 /-

एससी /एस्टी/दिव्यांग :- Rs.350/-

आवेदन के लिए निचे लिंक दी गयी है |

अमिन भर्ती की चयन प्रक्रिया :

आवेदक के आवेदन को उनके 12वी के प्राप्तांक व कार्य अनुभव के आधार पर BCECEB के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा | कुल रिक्तिया के लगभग 10 गुना अभ्यर्थियों को ऑनलाइन कंप्यूटर परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा |

राज्य सरकार के अधीन अनुभव प्राप्त अमीनो को , उनके कार्य के अनुभव के आधार पर अंक दिए जायेंगे अनुभव के लिए अधिकतम अंक 25 होंगे | तथा प्रतिवर्ष के अनुभव के लिए 5 अंक दिए जायेंगे | कार्य अनुभव की गणना कैलेंडर वर्ष के अनुसार की जाएगी | एवं एक कैलेंडर वर्ष में छ: माह से अधिक के अनुभव को एक वर्ष एवं छ: माह से कम अनुभव को शुन्य माना जायेगा | 

बिहार अमिन भर्ती के लिए कुछ मत्वपूर्ण लिंक निचे दी गयी हैं :

Check Also

SSC CPO Vacancy

SSC CPO Vacancy 2022 एसएससी सब इंस्पेक्टर और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स भर्ती Notification जारी

SSC CPO Vacancy 2022: वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरियों के तलाश में हैं उन सभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *