फ्लिपकार्ट जॉब 2021 : आप भी सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओ की तलाश करते हैं रहते हैं तो इस वेबसाइट पर आपको सरकारी नौकरी और सरकारी योजना से संबंधित सारी जानकारी दी जाती हैं, हाल ही में Flipkart India की तरफ से नौकरी भर्ती के लिए सुचना जारी कर दी गई हैं, इसकी सारी जानकारी निचे बताई गई हैं |
पोस्ट अपडेट:- 13.05.2021
अधिसूचना: फ्लिकार्ट ने विभिन्न पदों इंजिनियर, मैनेजर, डेवलपर, कंसल्तेंट, एनालिस्ट, टीम लीडर, एसोसिएट, एग्जीक्यूटीव असिस्टेंट, लीड एचआर पार्टनर, बिज़नस फिनेंस एनालिस्ट डाटा साइंटिस्ट और भी अन्य पदों के भर्ती (Bharti) के लिए ऑनलाइन Notification जारी कर दिया हैं. योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. जो उमीदवार इंडिया फ्लिपकार्ट जॉब में रूचि रखते हैं, वह आवेदन करने से पहले पूरी सुचना पढ़ें|
India Flipkart
Flipkart Various Posts Recruitment 2021
फ्लिपकार्ट जॉब 2021 : आवेदन की सारी जानकरी दी गई हैं: महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतनमान, योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि ऑफिसियल सूचना संबंधित बातें बताई गई हैं |
मत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 1 मई 2021
- आवेदन की अंतिम तिथि: 31 दिसम्बर 2021
- अवेदंक शुल्क तिथि: 31.12.2021
लिखित परीक्षा, आवेदन शुल्क तथा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इत्यादि के विवरण सहित योग्यताओ, आयु, अनुभव आवेदक की राष्ट्रीयता, वर्गानुसार रिक्तियां, चयन मानदंड संबंधी विवरण एवं अन्य शर्तो हेतु उम्मीदवारों से परामर्श है की वेबसाइट www.flipkartcareers.com पर जाए जहाँ पर लिंक उपलब्ध हैं | यहाँ से सभी ऑफिसियल सुचना को पढ़ सकते हैं
आवेदन शुल्क
- UR/ OBC: Rs.0/-
- SC/ ST/ Women/ PWD: Rs.0/-
- इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नही देना हैं |
>>Join Telegram<< |
Download Notification |
Age Limit
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 45 वर्ष
- (For Age Relaxation Read Official Notification)
शैक्षिनिक योग्यता
▶ शैक्षणिक योग्यता :- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान, यूनिवर्सिटी, बोर्ड से 12वी, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या इसके समानान्तर डिग्री रखने वालें उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं |
Flipkart Salary / Pay Scale
▶ उम्मीदवारों को वेतन प्रतिमाह के हिसाब से 20000 से 58200 रूपये तक हो सकता हैं.
आवेदन कैसे करें?
- ▶ उम्मीदवार को सबसे पहले “flipkartcareers.com” के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें |
- ▶ वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने बहुत सारी “Opportunities” खुल कर आजायेगी आवेदन अपने योग्यता और अनुभव के हिसाब से पसंदीदा भर्ती (Job) के लिए ऑनलाइन आवेदन क्र सकते हैं |
चयन प्रक्रिया
▶ इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा |
इस पोस्ट में फ्लिपकार्ट जॉब 2021 से सम्बंधित सभी जानकारियों को बताई गई हैं, अगर तब भी आपका कोई सवाल हैं तो वो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं |