प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021 रजिस्ट्रेशन, किसानों को मिलेंगे 36 हजार रूपये
किसान देश की रीढ़ हैं | यह ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार किसानों के लिए फण्ड / योजनाए ला रही हैं, मोदी सरकार ने अपने पहले कार्य काल में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी | इस योजना के तहत किसानो को सालाना 6000 रूपये कालाभ मिलता हैं | वही एक और फण्ड / योजना किसानों के लिए लाया गया जिसमे किसानों के बुढ़ापे में नियमित 36000 रूपये सालाना की पेंशन दी जाती हैं | इसके तहत किसानो को 3000 रूपये महीना यानि साल में 36000 रूपये किसानो को आर्थिक लाभ के तौर पर दी जाती हैं | इस फण्ड / योजना के बारे सभी बातें निचे बताई गई हैं |
🟢 प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
[lwptoc borderColor=”#606060″]➡ प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना {Pradhanmantri Kisan Man Dhan Yojana (PMKMY)} की शुरुआत हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई, Pradhanmantri Kisan Man Dhan Yojana का रजिस्ट्रेशन (Registration) सी.एस.सी (CSS) के माध्यम से शुरू कर दी गई हैं | ऐसे में लाभार्थी किसान अपना पंजीकरण अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से करवा सकते हैं |
यह योजना भी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) के समान हैं लेकिन इसमें असंगठित क्षेत्र के कामगारों की जगह ऐसे किसानो को शामिल किया जायेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर से काम भूमि हैं | Pradhanmantri Kisan Man Dhan Yojana (PMKMY) को कार्य में लेन के लिए केंद्र सरकार ने 900 करोड़ रूपये का आवंटित किया हैं |
बिहार मेंकिसी भी गांव का नक्शा घर पर मंगवाए
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
❇❇ pradhanmantri kisan maandhan yojana highlights ❇❇ |
|
योजना /फण्ड का नाम | प्रधानमंत्री मानधन योजना /फण्ड |
शुरू किया | केंद्र सरकार ने |
लाभार्थी | भारत देश का हर एक किसान |
लाभ | प्रति माह 3000 रूपये किसानो को देना |
योजना का प्रकार | पेंशन योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन ऑफलाइन के माध्यम से |
राज्य | भारत के सभी राज्य |
ऑफिसियल वेबसाइट | 👉👍 यहाँ क्लिक करें |
🟢 क्या हैं किसान मानधन योजना /फण्ड ?
➡ 18 से 40 वर्ष की आयु के किसानो के लिए यह एक स्वेस्छिक और योगदान आधारित पेंशन योजना हैं | इस पेंशन स्कीम के तहत पहले चरण में 5 करोड़ किसानो को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर माह 3000 रूपये पेंशन दी जाती हैं | सरकार ने इसका लाभ उन सभी किसानो को देने का प्लान बनाया हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर / 5 एकड़ तक की कृषि योग्य जमींन हैं |
18 वर्ष की आयु में योजना में शामिल होने वाले किसानों को 55 रूपये और 40 वर्ष की उम्र में आने वाले किसान को 200 रूपये की मासिक क़िस्त प्रीमियम के तौर पर देनी होती हैं | उनके योगदान के बराबर ही साकार भी अपनी ओर से योगदान देगी |
मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
IAS Interview Question and Answer in Hindi
प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021
🟢 प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना पात्रता मानदंड
1.) किसान के पास 2 हेक्टेयर 5 एकड़ से अधिक जमींन नहीं होनी चाहिए |
2. किसानो की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के बिच होना चाहिए तभी वह आवेदन कर सकते हैं |
3. योजना के आधार पर रु 55 से रु 200 तक का मासिक योगदान किसानो को करना होता हैं और इतना ही योगदान केंद्र सरकार करेगी | यानि केंद्र सरकार भी किसान के बराबर का योगदान करेगी |
4. पीएम किसान फण्ड का लाभ उठाने वाले किसानों के केवल पीएम किसान फण्ड से मासिक योगदान में कटौती के लिए ही अनुमति देनी होगी उन्हें किसी भी राशि का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं हैं |
5. ऐसे किसान जो पीएम किसान फण्ड के अधीन नहीं हैं उन्हें सी एस सी को नगद में प्रारम्भिक योगदान का भुगतान करना होगा और किसान के बैंक खाते डेबिट के माध्यम से मासिक कटौती के लिए सहमति देनी होगी |
6. जो किसान असम, मेघालय, और जम्मू और कश्मीर से बिलॉन्ग करते हैं वह बिना आधार कार्ड के भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, अन्य राज्य के किसानो को आधार कार्ड देना अनिवार्य हैं |
7. जो किसान आयकर देता हैं वह इस योजना में शामिल नहीं किया जा सकता हैं |
8. सांसद, विधायक, मंत्री को भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |
🟢 PMKMY के लिए आवश्यक पात्रता
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जमींन के दस्तावेज
🟢 LIC की भी हैं अहम भूमिका इस योजना में |
➡ प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना / Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana (PMKMY) के अंतर्गत LIC (Life Insurance Corporation of India) की भी अहम भूमिका हैं क्योंकि Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana (PMKMY) योजना के अंतर्गत फण्ड मैनेजर का काम सरकार ने LIC को ही सौपी हैं यानि सरकार की अनुमति के साथ इस योजना का संचालन LIC के देखरेख में किया जाएगा |
🟢 Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana registration (रजिस्ट्रेशन)
1.) सबसे पहले लाभार्थी को अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा | कॉमन सर्विस सेंटर के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |
2.) कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को कहेंगे की उन्हें प्रधानमंत्री मानधन योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना हैं
3.) कॉमन सर्विस सेंटर संचालक उनसे कुछ दस्तावेज की मांग करेंगे जो ऊपर बताया गया हैं |
4.) CSC संचालक के द्वारा किसान रजिस्ट्रेशन Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana (PMKMY) के अंतर्गत कर दिया जायेगा और किसान को एक रसीद दे दी जयेगी |
5.) रजिस्ट्रेशन के वक़्त सीएसी संचालक के द्वारा आप से पहली क़िस्त की रकम ली जाएगी |
6.) आपसे यह अनुमति ली जाएगी की आप ने बैंक खाता दिया हैं उससे प्रधानमंत्री मानधन योजना के लिए रकम ऑटो डेबिट के माध्यम से काट ली जाए |
faq pm kisan maandhan yojana
Q 1. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या हैं ?
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना किसानों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक पेंशन योजना / फण्ड हैं जिसके तहत किसानों को मासिक रू 3000 और सालाना रू 36000 सरकार के द्वारा आर्थिक पेंशन दी जाती हैं |
Q 2. मानधन योजना के तहत कौन – कौन आवेदन कर सकता हैं ?
Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana (PMKMY) योजना के तहत देश हर एक नागरिक को लाभार्थी माना गया हैं | अगर आप किसान हैं किसानी खेती करते हैं तो आप प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |
Q 3. किसान मानधन योजना के क्या फायदे हैं ?
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा आपकी उम्र 60 वर्ष हो जाने पर आप को प्रति माह रू 3000 का पेंशन आजीवन दिया जाता हैं | साथ ही इस योजना के तहत आपको जितनी मासिक भुगतान करते हैं केंद्र सरकार के द्वारा भी सामान मासिक भुगतान की जाती हैं | यानी आधे लागत पर दोगुना फायदा इस योजना का लाभ हैं |
q 4. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जमींन के दस्तावेज
Q 5. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में पेंशन कब से मिलता हैं ?
पीएम किसान मानधन योजना के तहत पेंशन आपकी उम्र 60 वर्ष के पार हो जाने के बाद से यह आपको आपके बैंक खाते में ऑटो क्रेडिट के माध्यम से मिलती हैं |
मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
IAS Interview Question and Answer in Hindi
मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन फॉर्म 2021
2 comments
Pingback: PMAY: प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन, 109 लाख आवास की मिली मंजूरी
Pingback: सुमन योजना 2021, Suman Scheme, ऑनलाइन आवेदन - सरकारी फण्ड